Move to Jagran APP

झारखंड की 653 किमी सड़कों को एनएच का दर्जा, केंद्र सरकार ने दी सौगात

झारखंड को केंद्र की सौगात के रूप में 652 किमी एनएच को मंजूरी मिली है। राज्य की कई प्रमुख सड़कें दुरुस्त होने के साथ-साथ अब चौड़ी भी होंगी।

By Alok ShahiEdited By: Published: Wed, 28 Nov 2018 06:02 PM (IST)Updated: Wed, 28 Nov 2018 06:02 PM (IST)
झारखंड की 653 किमी सड़कों को एनएच का दर्जा, केंद्र सरकार ने दी सौगात
झारखंड की 653 किमी सड़कों को एनएच का दर्जा, केंद्र सरकार ने दी सौगात

रांची, राज्य ब्यूरो। केंद्र सरकार ने झारखंड में 652.9 किमी लंबी सड़कों को राष्ट्रीय उच्चपथ का दर्जा दे दिया है जिससे ये सड़कें दुरुस्त और चौड़ी तो होंगी ही, इनकी देखरेख की जिम्मेदारी से भी राज्य मुक्त होगा। झारखंड को प्राप्त इस सौगात के लिए मुख्यमंत्री रघुवर दास ने केंद्र सरकार को बधाई दी है। राज्य सरकार लंबे समय से इन सड़कों को एनएच का दर्जा दिलाने के लिए प्रयासरत थी।

loksabha election banner

मंगलवार को झारखंड को एक बार फिर केंद्र की सौगात मिली है और यहां की 652.9 किमी सड़कों को एनएच का दर्जा मिला है। ये सड़कें पड़ोसी राज्यों के साथ-साथ राज्य के विभिन्न हिस्सों को जोड़ती हैं। पश्चिम बंगाल और छत्तीसगढ़ को जोडऩेवाली ये सड़कें अब दुरुस्त होंगी, इनकी चौड़ाई भी बढ़ेगी और इन सड़कों की रखरखाव का जिम्मा केंद्र का होगा। एनएचएआइ इन सड़कों की देखरेख करता है।

ये सड़कें हो गईं एनएच : हाट गम्हरिया-जगन्नाथपुर-बराईबुरू-सैडल-मनोहरपुर-आनंदपुर-बानो-कोलेबिरा रोड : 184 किमी (320जी) । गोड्डा-सुंदरपहाड़ी-लिट्टिपाड़ा-पाकुड़ रोड : 87 किमी (333ए)। लोहरदगा-भंडरा-बेरो-कर्रा-खूंटी-तमाड़ : 130 किमी (143 एजी)। चक्रधरपुर, सोनुआ, गोइतकेरा, मनोहरपुर, जरायकेला से राउरकेला बाइपास : 138 किमी (320डी)। पुरुलिया, चंदनक्यारी, झरिया, धनबाद : 53.9 (218)। जशपुर (छत्तीसगढ़), गोविंदपुर, डुमरी (महुआडांड़ के निकट) : 60 (143बी)।

पीएम मोदी और गडकरी को बधाई : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी की मदद से झारखंड को यह उपहार मिला है। दोनों को झारखंड की ओर से बधाई। -रघुवर दास, मुख्यमंत्री।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.