Move to Jagran APP

जनवरी से 24 घंटे रहेगी रांची में बिजली

अनगड़ा में आयोजित विकास मेले में सीएम रघुवर दास ने की घोषणा

By JagranEdited By: Published: Wed, 07 Nov 2018 07:15 AM (IST)Updated: Wed, 07 Nov 2018 07:15 AM (IST)
जनवरी से 24 घंटे रहेगी रांची में बिजली
जनवरी से 24 घंटे रहेगी रांची में बिजली

संवाद सूत्र, अनगड़ा (रांची) : मुख्यमंत्री रघुवर दास ने कहा कि जनवरी 2019 तक राची में चौबीसों घटे जीरो कट बिजली सप्लाई शुरू कर दी जाएगी। वहीं, रांची के ग्रामीण इलाकों में अगस्त 2019 तक जीरो कट बिजली सप्लाई शुरू हो सकेगी। युद्धस्तर पर बिजली विभाग इस काम में लगा है। सरकार के दृढ़ संकल्प व बिजली विभाग के अधिकारियों, कर्मचारियों सहित अन्य लोगों के भरपूर प्रयास से आज राची जिले को पूर्ण विद्युतीकृत जिला घोषित किया जा रहा है। साथ ही राची को सोलर सिटी के रूप में विकसित किया जाएगा। सोलर पावर प्लाट लगाने वालों को सरकार अनुदान देगी और सरप्लस बिजली खरीदेगी। इससे ऊर्जा के क्षेत्र में राज्य स्वावलंबी बनेगा और किसानों की आय बढ़ेगी। मुख्यमंत्री मंगलवार को अनगड़ा प्रखंड मैदान में आयोजित विकास मेला में बतौर अतिथि बोल रहे थे। आयोजन ऊर्जा विभाग व राची जिला प्रशासन की ओर से किया गया।

loksabha election banner

कार्यक्रम के विशिष्ठ अतिथि सासद रामटहल चौधरी, राज्यसभा सासद महेश पोद्दार, खिजरी विधायक रामकुमार पाहन, काके विधायक जीतूचरण राम, सिल्ली विधायक सीमा महतो, माडर विधायक गंगोत्री कुजूर, जिला परिषद अध्यक्ष सुकरा सिंह मुंडा, जिला बीससूत्री उपाध्यक्ष जैलेंद्र कुमार, डिप्टी मेयर संजीव विजयवर्गीय थे।

मुख्यमंत्री ने कहा कि दीपावली के मौके पर राची जिला को शतप्रतिशत रोशन किया जा रहा हैं। पिछले 67 सालों में कुल छह लाख परिवारों में मात्र चार लाख परिवारों तक ही बिजली कनेक्शन पहुंचा था। जबकि, मात्र साढ़े तीन साल के कार्यकाल में दो लाख घरों में बिजली कनेक्शन पहुुंचाया गया। बिजली बोर्ड को 67 सालों में लूट का अड्डा बना दिया गया था। उसे दुरुस्त किया गया। बेहतर टीम वर्क ने विषम परिस्थितियों में भी सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन दिया। बिजली के बिना विकास की कल्पना करनी बेमानी है। ग्रिड का निर्माण, जर्जर तारों को बदलने की प्रक्रिया शहरों में अंडरग्राउंड केबलिंग की जा रही है। उन्होंने जनता से अधिक से अधिक मात्रा में एलईडी बल्ब का उपयोग करने की अपील की।

उन्होंने कहा कि पूरे राज्य में 1.32 करोड़ एलईडी बल्ब का उपयोग घरों में किया जा रहा है। इससे लाभुकों को 684 करोड़ का बिजली बिल में बचत व 17 लाख मेगावाट बिजली की बचत हुई है। मुख्यमंत्री ने कहा कि कि उपभोक्ता सोलर पावर प्लाट अपने घरों के छतों में या बंजर भूमि में लगा सकते हैं। सरकार पचास फीसद अनुदान देगी। सरकार सोलर फार्मिग को बढ़ावा दे रही है। महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने के लिए एक रुपये में रजिस्ट्री की जा रही है। इस योजना के लागू होने के बाद से 1.10 लाख बहनें विभिन्न संपत्ति को अपने नाम करा चुकी हैं। धन्यवाद उपायुक्त राची रे महिमापत राय ने किया।

मौके पर भाजपा के जिलाध्यक्ष रणधीर चौधरी, अनिल टाइगर, सुरेंद्र महतो, भाजपा मंडल अध्यक्ष रामनाथ महतो, उमेश बड़ाईक, रामसाय मुंडा, राजू प्रमाणिक, सिकंदर अंसारी, बंदीराम महतो, घनेनाथ महतो, विक्रांत तिवारी, सत्यम कुशवाहा, पारसनाथ भोगता, सुनील महतो, पवन कुमार महतो सहित अनेक विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.