Move to Jagran APP

अगले बरस फिर आना मां, आशीष से भरती जाना भक्तों की झोलियां

गाजे-बाजे के साथ निकाली गई मां की प्रतिमाओं की भव्य शोभायात्रा

By JagranEdited By: Published: Sun, 21 Oct 2018 01:31 AM (IST)Updated: Sun, 21 Oct 2018 01:31 AM (IST)
अगले बरस फिर आना मां, आशीष से भरती जाना भक्तों की झोलियां
अगले बरस फिर आना मां, आशीष से भरती जाना भक्तों की झोलियां

जागरण संवाददाता, रांची : दस दिनों के उत्सव दशहरा का शनिवार को गाजो-बाजे के साथ देवी प्रतिमाओं के विसर्जन के साथ संपन्न हो गया। इस मौके पर सजल नयनों से भक्तों ने मां को विदाई दी। विसर्जन से पूर्व प्रतिमाओं के साथ भव्य शोभायात्रा भी निकाली गई। इसमें नाचते-गाते-झूमते श्रद्धालुओं ने अलग ही समां बांधा। इस दौरान पूरे रास्ते माता के जयकारे भी लगते रहे। वहीं भक्ति गीतों और भजनों का भी दौर चलता रहा। बंगाली रीति-रिवाज से पूजा करने वाले क्लबों और समितियों ने एक दिन पहले ही दशमी (शुक्रवार) को पारंपरिक रीति-रिवाज के साथ मां की प्रतिमाओं का निर्धारित स्थलों पर विसर्जन किया।

loksabha election banner

रांची जिला दुर्गा पूजा समिति व रांची महानगर दुर्गा पूजा समिति से जुड़े पंडालों ने शनिवार को मां को विदा किया। चार बजे से हर पंडाल से विसर्जन शोभायात्रा निकल पड़ी और नाचते-गाते विभिन्न मार्गो से होते हुए बड़ा तालाब, चडरी तालाब एवं अन्य तालाबों में मां को विसर्जित किया। बड़ा तालाब में प्रशासन भी मौजूद था और गोताखोर भी तैनात थे। बकरी बाजार, राजस्थान मित्र मंडल, कला संगम, त्रिकोण हवण कुंड, कल्पना लोक, सत्य अमर लोक, प्रगति प्रतीक क्लब, जय प्रकाश क्लब, ¨हदपीढ़ी दुर्गा पूजा समिति, हरमू पंच मंदिर, गीतांजलि क्लब, शक्ति श्रोत संघ, महाशक्ति दुर्गा पूजा समिति बुटी मोड़, हिनू युनाईटेड क्लब, शिवसेना क्लब, बिहारी मंडल, सेटेलाइट कॉलोनी, उपकार क्लब, केतारी बगान, हाईटेंशन, नटराज युवक संघ लोवाडीह, रांची रेलवे स्टेशन चुटिया, आदर्श दुर्गा पूजा लटमा हिल, सार्वजनिक दुर्गा पूजा सेक्टर-3, श्री श्री सार्वजनिक दुर्गा पूजा आदि पंडालों का विसर्जन कर दिया गया। रांची जिला दुर्गा पूजा समिति के संयोजक मुनचुन राय व ललित ओझा ने बताया कि अमृतसर की घटना को लेकर समिति ने शांतिपूर्वक प्रतिमाओं का विसर्जन किया। ---------

निकली सामूहिक विसर्जन शोभायात्रा रांची महानगर समिति की ऐतिहासिक विसर्जन शोभायात्रा भी संपन्न हो गया। राची महानगर श्री दुर्गा समिति द्वारा सामूहिक विसर्जन शोभायात्रा के मुख्य संयोजक डॉ. अजीत सहाय, संयोजक तिलकराज आजमानी, अध्यक्ष रामधन वर्मन, कार्यकारी अध्यक्ष प्रदीप राय बाबू, वरीय उपाध्यक्ष राजन वर्मा, राजकिशोर, ओम सिंह, मंत्री रविंद्र वर्मा, उपाध्यक्ष भास्कर वर्मा, कोषाध्यक्ष संजय सिन्हा गोपू के नेतृत्व में शनिवार को तीन बजे मा दुर्गा के मूर्ति का विसर्जन शोभायात्रा बिहार क्लब कचहरी रोड से आरंभ होकर पांच बजे विसर्जित हुई। इसमें बिहार क्लब के अध्यक्ष डॉ. अजीत सहाय एवं संरक्षक डॉ. जयप्रकाश गुप्ता के नेतृत्व में कचहरी रोड से शुरू होकर संग्राम क्लब के रंजन सिंह एवं राजेश कुमार लाल, ातू रोड में पिस्का मोड़, टकी रोड, पंडरा रोड की ओर से आने वाले सभी मूर्तियों को साथ लेकर महावीर चौक यूथ क्लब से ज्योति सिन्हा, ज्योति संगम, गाड़ी खाना से शक्ति स्त्रोत संघ, कामाख्या सिंह के नेतृत्व में सभी मूर्तियों को लेकर अलबर्ट एक्का चौक पर बरियातू रोड से आने वाले मूर्ति एवं हजारीबाग रोड से आने वाली मूर्तियों का मिलन हुआ। विसर्जन शोभायात्रा मेन रोड की ओर चंद्रशेखर आजाद क्लब को साथ लेकर काली मंदिर चर्च रोड पूजा समिति के साथ आगे बढ़ते हुए वूल हाउस, अंजुमन प्लाजा चौक से वापस मुड़कर डेलीमार्केट होते हुए कोतवाली थाना के आगे से मुड़कर बड़ा तालाब एवं चडरी तालाब तथा अन्य तालाबों में विसर्जन किया गया। महानगर समिति धुर्वा क्षेत्र के कार्यकारी अध्यक्ष वेद प्रकाश सिंह के नेतृत्व में धुर्वा औद्योगिक क्षेत्र एवं हटिया औद्योगिक क्षेत्र के सभी पूजा पंडालों का सामूहिक विसर्जन धुर्वा डैम सहित अन्य तालाबों में किया गया। महानगर समिति ने राज्यपाल, मुख्यमंत्री रघुवर दास, मुख्य सचिव, पुलिस महानिदेशक, गृह सचिव, जिला प्रशासन, पुलिस प्रशासन एवं सभी थाना प्रभारी राची नगर निगम,यातायात पुलिस, विद्युत बोर्ड, पीएचईडी एवं जिला खनन विभाग के प्रति आभार व्यक्त किया। विसर्जन के दिन पुष्पवर्षा करवाने के लिए भी आभार जताया।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.