Move to Jagran APP

झारखंड पुलिस को हरा सीआइएसएफ ने खिताब पर जमाया कब्जा

प्रथम अचल तिर्की व सन्नी सिंह मेमोरियल वालीबॉल प्रतियोगिता मंगलवार को संपन्न हो गई। प्रतियोगिता में कई टीमों ने अपने बेहतरीन प्रदर्शन से लोगों का दिल जीत लिया। जागरण संवाददाता, रांची : प्रथम अचल ि

By JagranEdited By: Published: Wed, 26 Sep 2018 07:42 AM (IST)Updated: Wed, 26 Sep 2018 07:42 AM (IST)
झारखंड पुलिस को हरा सीआइएसएफ ने खिताब पर जमाया कब्जा
झारखंड पुलिस को हरा सीआइएसएफ ने खिताब पर जमाया कब्जा

प्रथम अचल तिर्की व सन्नी सिंह मेमोरियल वालीबॉल प्रतियोगिता संपन्न

loksabha election banner

जागरण संवाददाता, रांची : प्रथम अचल तिर्की एवं सन्नी सिंह मेमोरियल वालीबॉल प्रतियोगिता का खिताब सीआइएसएफ ने जीत लिया। मंगलवार को रांची विवि वालीबॉल कोचिंग सेंटर में खेले गए फाइनल मच में सीआइएसएफ ने झारखंड पुलिस को 25-23, 25-23, 25-22 अंकों से पराजित किया। विजेता टीम के कलई रसल, सुनील कुमार, शिवा, ताहिर व संदीप गाड़ी ने शानदार खेल का प्रदर्शन किया। झारखंड पुलिस की ओर से मंटुन साह, दिनेश सिंह एवं छोटेलाल यादव ने बेहतर खेल दिखाया। मुख्य अतिथि पूर्व केंद्रीय मंत्री सुबोधकात सहाय, पूर्व खेलमंत्री बंधु तिर्की, समादेष्टा झासपु-10 की संध्या रानी मेहता, खेल निदेशक अनिल कुमार सिंह, रांची विवि के डीएसडब्ल्यू डा. पीके वर्मा , जेओए के उपाध्यक्ष अनिल जयसवाल व डा.केके वर्मा ने खिलाड़ियों का उत्साह बढ़ाया। डा. अखौरी शंकर ने हाजी राशिद खान की स्मृति में डा.पीके वर्मा द्वारा प्रदत्त सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी का पुरस्कार झारखंड पुलिस के मंटुन साह को दिया। उपविजेता टीम को केके वर्मा, उपाध्यक्ष, झारखंड वालीबॉल संघ ने प्रदान किया। विजेता टीम को शेखर बोसए कोषाध्यक्ष, भारतीय वालीबॉल महासंघ के द्वारा व्यक्तिगत पुरस्कार प्रदान किया गया। सुबोधकांत सहाय व बंधु तिर्की ने विजेता व उपविजेता टीम को पुरस्कृत किया। मैचों का संचालन संजय कुमार , संजय ठाकुर, सुनील राय, अजय किसपोट्टा, राहुल मुंडा, सुनील सिंह ने किया।

------------

राची विवि अंतर कॉलेज फुटबॉल 27 से

जागरण संवाददाता, रांची : रांची विवि अंतर कॉलेज फुटबॉल टूर्नामेंट का आयोजन बलदेव साहु कॉलेज लोहरदगा में 27 से 30 सितंबर तक किया जाएगा। पहले दिन संत ज़ेवियर कॉलेज रांची का सामना राम लखन सिंह यादव कॉलेज रांची के बीच खेला जाएगा। दूसरा मैच योगदा सत्संग कॉलेज रांची और केओ कॉलेज गुमला , तीसरा मैच गोस्सनर कॉलेज और पीएइ कॉलेज चैनपुर, चौथा मैच सिल्ली कॉलेज सिल्ली व सिमडेगा कॉलेज के बीच खेला जाएगा।

------------

झारखंड अंडर 23 कुश्ती टीम रवाना

जागरण संवाददाता, रांची : आगामी 27 से 30 सितंबर चितौड़गढ़ (राजस्थान) में आयोजित अंडर-23 राष्ट्रीय फ्रीस्टाइल व ग्रीको रोमन बालक एवं बालिका फ्री स्टाइल कुश्ती प्रतियोगिता के लिए झारखंड की 31 सदस्यीय कुश्ती टीम मंगलवार को रवाना हुई। टीम इस प्रकार है. ग्रीको रोमान (पुरुष) सुजीत कुमार, दिलीप साहू, मृत्युंजय नाथ चौधरी, निलेश कुमार साहू, दुर्गेश यादव, मोनू जागला, विष्णु कुमार, दीपक, साहिल दत्ता, फ्री स्टाइल पुरूष- अखिलेश कुमार, कुमार गौरव, चंदन कुमार, नवीन, अंकुर राठी, चिंटू कुमार, प्रशात यादव, नीरज, अनिरुद्ध, फ्री स्टाइल महिला-मधु तिर्की, राखी तिर्की, यशमीना खातून, सरिता उरांव, नेहा तिर्की।

----------

झारखंड आत्या-पात्या टीम रवाना

जागरण संवाददाता, रांची : झारखंड राज्य आत्या पात्या बालक-बालिका टीम 31 वीं जूनियर राष्ट्रीय आत्या पात्या प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए मंगलवार को शिमला के लिए रवाना हुई। यह राष्ट्रीय प्रतियोगिता पालमपुर, कागड़ा में 27 से 30 सितंबर होगी । टीम-(बालक)- आकाश कुमार (कप्तान), शुभम कुमार, सुमित चौधरी, विकास कुमार, सुखेश सिंह, निखिल कुमार, अनमोल गुप्ता, रोहित नायक, नितेश कुमार, मनोज कुमार, आशीष यादव, अनमोल चौधरी । सुरक्षित-. अभिजीत चौधरी, अनुज कुमार । प्रशिक्षक- रिया सिंह, प्रबंधक-अनुज कुमार।

बालिका टीम-दिव्या कुमारी (कप्तान), अनुशिखा कुमारी (उपकप्तान), प्रीति कुमारी, नीता कुमारी, ृखुशबू कुमारी, लक्ष्मी कुमारी, बबीता कुमारी, पायल कुमारी, शोभा कुमारी, नेहा कुमारी, अनीता कुमारी, अमृता कुमारी । सुरक्षित . महिमा कुमारी, रिया कुमारी, प्रशिक्षक -पिंकी कुमारी, प्रबंधक- अंकित कुमार, रेफरी- नवीन कुमार ए सूरज कुमार।

----------

वाइएफसी बड़ाम जीता

जागरण संवाददाता, रांची :स्वर्गीय नूर मोहम्मद और वीर मदरा ओहदार मेमोरियल पाच दिवसीय ईनामी फुटबॉल टूर्नामेंट के उद्घाटन मुकाबले में वाइएफसी बड़ाम ने चांद क्लब फुटकलटोली को 1-0 से पराजित किया। हाजी चौक सिमलिया ग्राउंड में खेले गए बेहद रोमाचक मुकाबले में विजेता टीम के सुरेश ने 42वें मिनट में गोल दागा। इससे पहले टूर्नामेंट का उद्घाटन समाजसेवी लाल धर्मनाथ शाहदेव, झामुमो के जिला उपाध्यक्ष कमरुल हक, लाल रमेशनाथ शाहदेव, मुखिया मुकेश भगत, वसीम मंसूरी ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर किया।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.