Move to Jagran APP

मैट्रिक की परीक्षा में छात्रों पर भारी पड़ी छात्राएं

दिलीप कुमार सिंह रामगढ़ झारखंड अधिविद्य परिषद रांची ने जैसे ही गुरुवार को परिणाम जार

By JagranEdited By: Published: Thu, 29 Jul 2021 08:49 PM (IST)Updated: Thu, 29 Jul 2021 08:49 PM (IST)
मैट्रिक की परीक्षा में छात्रों पर भारी पड़ी छात्राएं
मैट्रिक की परीक्षा में छात्रों पर भारी पड़ी छात्राएं

दिलीप कुमार सिंह, रामगढ़ : झारखंड अधिविद्य परिषद रांची ने जैसे ही गुरुवार को परिणाम जारी किया। जिले की आबोहवा ही बदल गई। क्योंकि लगातार इस वर्ष भी लाड़लों पर लाडलियां भारी पड़ गई। मैट्रिक की परीक्षा में कुल छात्र-छात्राएं 14338 शामिल हुए थे। इसमें छात्रों की संख्या 6750 व छात्राओं की संख्या 7588 रहा है। सभी ने शत-प्रतिशत अंक के साथ परीक्षा पास की है। इसमें सबसे खास बात यह रही की प्रथम स्थान पाने वालों का रिकॉर्ड आंकड़ा रहा है। प्रथम स्थान 8440 छात्र-छात्राओं ने प्राप्त किया है, जो अपने आप में रिकॉर्ड है। वहीं द्वितीय स्थान 4715 एवं तृतीय स्थान 409 विद्यार्थियों ने प्राप्त किया है। उत्तीर्ण होने वाले छात्रों की संख्या 13604 रहा है। जबकि फेल करने वालों की संख्या ना के बराबर यानी की 667 रहा है। कुल प्रतिशत शतप्रतिशत यानी की 94.88 प्रतिशत रहा है। जबकि फेल होने वालों का प्रतिशत 4.65 प्रतिशत रहा है। यह एक इतिहास ही रहा है। इस परिणाम के साथ एक बात और जिले के लिए बेहतर रहा कि पिछले वर्ष 2020 में राज्य में जिले का स्थान 20वें पायदान पर रहा था। जबकि इस वर्ष 2021 में 18 पायदान पर रहते हुए दो पायदान की छलांग लगाई है। परीक्षा का परिणाम जारी होते ही जहां शिक्षकों का उत्साह देखते बन रहा था वहीं विद्यार्थियों में गजब की खुशी देखी गई।

loksabha election banner

--------

बिना शिक्षक के जिले का परिणाम शत-प्रतिशत

इस बार का परिणाम चौकाने वाला इसलिए रहा कि बिना शिक्षक के ही जिले के बच्चों का परिणाम शतप्रतिशत रहा है। कोरोना महामारी को लेकर पिछले दो वर्ष से स्कूल करीब-करीब बंद रहा है। ऑनलाइन से लेकर हर तरह के हथकंडे अपनाए जाते रहे है। शिक्षकों के रहते हुए वर्ष 2020 में जिले में मैट्रिक परीक्षा का प्रतिशत 67.79 रहा था। जबकि इस वर्ष 2021 में 94.88 प्रतिशत रहा है। यह सवाल सभी के मन में उठ रही है। चाहे हालात कुछ भी रहा हो। बिना पढ़े या मूल्यांकन के आधार पर ही सही पर परिणाम तो सभी को गदगद कर दिया है।

--------

टॉप टेन विद्यार्थियों की सूची

स्कूल विद्यार्थी अंक

1. एसएस बालिका उच्च विद्यालय रामगढ़- गुड़िया कुमारी - 476

- केबी हाई स्कूल लारी- कुमारी भानू प्रिया - 476

-केबी हाई स्कूल लारी - सुदेश महतो - 476

2. पवन क्रूस हाई स्कूल भुरकुंडा - तहसीम परवीन - 475

3. केबी हाई स्कूल लारी - रितेश कुमार- 474

-कर्मा हाई स्कूल लारी - डॉली कुमारी - 474

4. केबी हाई स्कूल लारी - महिला कुमारी- 469

-करमा हाई स्कूल कर्मा- ललीता कुमारी - 469

5. केबी हाई स्कूल लारी- होलिका कुमारी- 468

-हाई स्कूल चुंबा- सागर कुमारी- 468

6. हाई स्कूल चुंबा- श्रीकांत गुप्ता- 467

7. केबी हाई स्कूल लारी- हेमा कुमारी- 466

-डिवाइन ओंकार हाई स्कूल रामगढ़- दिव्या कुमारी- 466

-ग‌र्ल्स हाई स्कूल सुकरीढ़ा लारी - अमीषा कुमारी- 466-

-सरस्वती विद्या मंदिर स्कूल पतरातू- चमन कादरी - 466

8. केवी हाई स्कूल लारी रामगढ़ - उदय कुमार- 465

-केवी हाई स्कूल लारी- चांदनी कुमारी सोनी- 465

-केवी हाई स्कूल लारी- सौरभ कुमार- 465

-करमा हाई स्कूल कर्मा- दुर्गा भवानी कुमारी- 465

-अप ग्रेड हाई स्कूल मूरपा गोला - नूर फातमा - 465

-राधा गोविद हाई स्कूल ललकी घाटी रामगढ़- हरीओम कुमार- 465

9. जनता हाई स्कूल होन्हे - हरीश कुमार- 464

-अपग्रेड हाई स्कूल मूरपा गोला - खुशीलाल रविदास- 464

10. केवी हाई स्कूल लारी- नेहा कुमारी- 463

-पवन क्रूस स्कूल भुरकुंडा - श्रेया महिला होरो- 463


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.