अरगड्डा : रामगढ़ थाना क्षेत्र के सीसीएल सिरका सीएचपी चेकपोस्ट को रात मंगलवार रात 10-12 की संख्या में अज्ञात कुछ लोगों द्वारा घेराबंदी की गई। कोई अपराधिक घटना को अंजाम देने की आशंका को लेकर वहां तैनात एक सुरक्षा कर्मी दहशत में आ गया। सूचना के बाद सीसीएल सिरका सुरक्षा गश्ती दल और अरगड्डा एरिया सुरक्षा पेट्रोलिग पार्टी मौके पर पहुंचा और जांच पड़ताल की। इस संबंध में सीसीएल सीएचपी चेकपोस्ट पर तैनात सुरक्षा गार्ड भोला महतो ने बुधवार को बताया कि मंगलवार की रात 10-12 की संख्या में कुछ लोग मफलर से मुंह ढक कर चेकपोस्ट की घेराबंदी कर लिया और मुझे देखकर कहने लगे यह वह नहीं है। इसकी सूचना उसने मौके पर ही अपने साथियों को दी। वहीं सुरक्षा के लिहाज से सीसीएल सुरक्षा विभाग ने भुक्तभोगी सीसीएल प्रहरी भोला महतो की ड्यूटी बदल दिया है। इस संबंध में सीसीएल सिरका सुरक्षा विभाग के इंचार्ज पूरन मुंडा ने बताया कि इस घटना की सूचना लिखित रूप में प्राप्त नहीं हुई है। साथ ही इसकी सूचना रामगढ़ पुलिस को भी नहीं दी गई है। इधर इस घटना के बाद से सुरक्षाकर्मियों में भय का वातावरण व्याप्त है।
Posted By: Jagran
अब खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस, डाउनलोड करें जागरण एप