Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    भाई की गुमशुदगी को ले दिया आवेदन

    By JagranEdited By:
    Updated: Tue, 04 Feb 2020 09:29 PM (IST)

    संवाद सूत्र कुजू/नयामोड़ क्षेत्र के टूटी झरना मनमोहन नगर निवासी धर्मेंद्र कुमार ने भाई की गुमशुदगी को लेकर मंगलवार को कुजू ओपी में आवेदन दिया है। कहा है कि उनका भाई संजीव कुमार (40) गत 3 फरवरी की दोपहर से गायब है। वह एसबीआई मरार शाखा से रकम निकासी की बात कह कर बगल के दुकानदार को दुकान की चाबी देकर निकला था। संजीव अपने साथ लैपटॉप मोबाईल संख्या 7644

    भाई की गुमशुदगी को ले दिया आवेदन

    संवाद सूत्र, कुजू/नयामोड़ : क्षेत्र के टूटी झरना मनमोहन नगर निवासी धर्मेंद्र कुमार ने भाई की गुमशुदगी को लेकर मंगलवार को कुजू ओपी में आवेदन दिया है। कहा है कि उनका भाई संजीव कुमार (40) गत 3 फरवरी की दोपहर से गायब है। वह एसबीआई मरार शाखा से रकम निकासी की बात कह कर बगल के दुकानदार को दुकान की चाबी देकर निकला था। संजीव अपने साथ लैपटॉप, मोबाईल संख्या 7644860029 व चार्जर लेकर गया है। देर रात तक घर न लौटने पर संजीव से मोबाईल पर संपर्क साधने का प्रयास किया गया। लेकिन मोबाईल स्वीच ऑफ मिला।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें
    comedy show banner