Move to Jagran APP

वोट के प्रति कॉलोनी के वोटर रहे उदासीन

आजसू पार्टी के रामगढ़ जिला प्रवक्ता हरेश राय ने बडकागांव विधानसभा क्षेत्र के सभी मतदाताओं को चुनाव में समर्थन देने के लिए आभार व्यक्त किया है और कहा कि बड़कागांव विधानसभा के जनता ने हमारी पार्टी के प्रत्याशी रोनलाल चौधरी के पक्ष में कार्यकर्ताओं ने दिन रात कर जनता को आजसू पार्टी के पक्ष में जागरूक किया। इसके कारण ही मतदाताओं का अपार समर्थन आजसू पार्टी को मिला है।

By JagranEdited By: Published: Sat, 14 Dec 2019 05:40 PM (IST)Updated: Sat, 14 Dec 2019 05:40 PM (IST)
वोट के प्रति कॉलोनी के वोटर रहे उदासीन
वोट के प्रति कॉलोनी के वोटर रहे उदासीन

संवाद सूत्र, गिद्दी (रामगढ़) : विधान सभा चुनाव में सरकार ने वोट प्रतिशत बढ़ाने के लिए लगातार मतदाता जागरूकता को ले अभियान चलाया। लेकिन इसका असर डाड़ी प्रखंड के कोयलांचल के कॉलोनी क्षेत्रों में नहीं दिखा। जबकि ग्रामीण क्षेत्रों में वोट प्रतिशत अच्छे रहे हैं। प्रखंड से हुए विधानसभा 2019 के मतदान में मिली आंकड़ा यह बताता है कि कॉलोनी के मतदाता अपने वोट के प्रति काफी उदासीन रहे। कॉलोनी के बूथ 103 में सबसे कम 36.72 तथा ग्रामीण क्षेत्र के बूथ 62 में सबसे अधिक 86.86 प्रतिशत रहा है। प्रखंड में 62 बूथ हैं जिनमें कुल मतदाता 54 हजार 700 है। 62 बूथों पर पड़े मतदान का आंकड़ा इस प्रकार है। बूथ संख्या 59 में कुल मतदाता 1072 हैं जबकि 793 मत पड़े हैं। इसी तरह 60 में 1038 तथा पड़े 812, 61 में 515 तथा पड़े 525, 62 में 804 तथा पड़े 674, 63 में 1174 तथा पड़े 878, 64 में 747 तथा पड़े 577, 65 में 744 तथा पड़े 558, 66 में 899 तथा पड़े 587, 67 में 609 तथा पड़े 420, 68 में 546 तथा पड़े 368, 69 में 634 तथा पड़े 458, 70 में 643 तथा पड़े 434, 71 में 811 तथा पड़े 566, 72 में 647 तथा पड़े 463, 73 में 711 तथा पड़े 549, 74 में 738 तथा पड़े 561, 75 में 584 तथा पड़े 435, 76 में 896 तथा पड़े 667, 77 में 759 तथा पड़े 556, 78 में 1123 तथा पड़े 788, 79 में 1005 तथा पड़े 786, 80 में 977 तथा पड़े 716, 81 में 776 तथा पड़े 614, 82 में 961 तथा पड़े 754, 83 में 650 तथा पड़े 345, 84 में 773 तथा पड़े 530, 85 में 722 तथा पड़े 439, 86 में 1133 तथा पड़े 830, 87 में 1139 तथा पड़े 749, 88 में 850 तथा पड़े 447, 89 में 961 तथा पड़े 697, 90 में 991 तथा पड़े 668, 91 में 1147 तथा पड़े 732, 92 में 1196 तथा पड़े 749, 93 में 970 तथा पड़े 737, 94 में 839 तथा पड़े 486, 95 में 1068 तथा पड़े 470, 96 में 1137 तथा पड़े 479, 97 में 972 तथा पड़े 435, 98 में 1009 तथा पड़े 478, 99 में 1045 तथा पड़े 471, 100 में 717 तथा पड़े 308, 101 में 824 तथा पड़े 361, 102 में 641 तथा पड़े 345, 103 में 994 तथा पड़े 365, 104 में 1078 तथा पड़े 557, 105 में 1059 तथा पड़े 485, 106 में 1183 तथा पड़े 781, 107 में 887 तथा पड़े 400, 108 में 746 तथा पड़े 348, 109 में 765 तथा पड़े 351, 110 में 943 तथा पड़े 682, 111 में 640 तथा पड़े 436, 112 में 1186 तथा पड़े 888, 113 में 979 में 428 पड़े, 114 में 607 में 280 पड़े, 115 में 906 में 685 पड़े, 116 में 517 में 382 पड़े, 117 में 1185 में 870 पड़े, 118 में 1012 में 749 पड़े, 119 में 501 में 363 पड़े, 120 में 1015 में 778 पड़े है।

loksabha election banner

Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.