संवाद सूत्र, गिद्दी : मार्क्सवादी समन्वय समिति डाड़ी प्रखंड ने सोमवार को कोदवे रोयांग में सोधन महतो व धनेश्वर भुइयां का 28वां शहादत दिवस मनाया। शहादत दिवस की शुरुआत डाड़ी मासस के हजारीबाग जिला सचिव देवचंद महतो ने झंडोत्तोलन कर किया। इस दौरान शहीद सोधन व धनेश्वर के चित्र पर इनकी विधवा क्रमश: मनी देवी व बंधनी देवी ने माल्यार्पण किया। इसके बाद शहीदों को उपस्थित गणमान्य लोगों ने बारी-बारी से पूष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी। शहादत दिवस पर आयोजित सभा को संबोधित करते हुए मासस के हजारीबाग जिला सचिव देवचंद महतो ने कहा कि सोधन व धनेश्वर 21 अक्टूबर 1990 को आडवाणी को काला झंडा दिखाने जाने के क्रम में शहीद हो गए थे। भाजपा पुन: नरेंद्र मोदी के माध्यम से सांप्रदायिकता को बढ़ावा देने के लिए लगातार प्रयास रही है। सांप्रदायिकता किसी के हित में नहीं है। इस कारण सांप्रदायिक ताकतों को आगे बढ़ने से रोकना ही उन्हें सच्ची श्रद्धांजलि होगी। सभा को कैलाश महतो( रबोध) लोदो मुंडा, राजेंद्र गोप, सुंदरलाल बेदिया, शहीद अंसारी ने भी संबोधित किया। इसके पूर्व एक मीनट का मौन रखकर शहीदों को श्रद्धांजलि दी गई। मौके पर अमृत राणा, हरि प्रसाद, राजकुमार लाल, मेहीलाल महतो, बहादूर बेदिया, रामनाथ महतो, कैलाश महतो, जगदीश महतो, सोहन महतो, रामनाथ महतो, इस्लाम अंसारी, मोगल राम, कैलु महतो, फºूद्दीन अंसारी, रामकिशुन मांझी, तुलसीदास मांझी, सुरेंद्र घटवार, महेश बेदिया, दिनेश मांझी, चरका भुइयां, मैनेजर महतो, नंदकिशोर सिंह, फुलचंद महतो समेत दर्जनों ग्रामीण उपस्थित थे।
Posted By: Jagran
अब खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस, डाउनलोड करें जागरण एप