Move to Jagran APP

सरहुल पर मिलती है सभ्यता व संस्कृति की झलक

गांधी मैदान में हुआ मिलन समारोह जमकर थिरके प्रकृति उपासक चार पंचायत के दर्जनों गांव के

By JagranEdited By: Published: Wed, 10 Apr 2019 08:57 PM (IST)Updated: Wed, 10 Apr 2019 08:57 PM (IST)
सरहुल पर मिलती है सभ्यता व संस्कृति की झलक
सरहुल पर मिलती है सभ्यता व संस्कृति की झलक

भुरकुंडा : उरीमारी जरजरा चौक जुबला सरना स्थल पर बुधवार को सरहुल का पर्व धूमधाम से मनाया गया। पाहन द्वारा पूरे विधि-विधान से पूजा-अर्चना की गई। इसके बाद जुबला सरना स्थल पर उरीमारी, गरसुल्ला, पोटंगा व आंगो पंचायत के दर्जनों गांव के जुलूस सरना स्थल पहुंचा। यहां से गाजे-बाजे के साथ भव्य शोभा यात्रा निकाली गई। सरहुल पूजा समिति उरीमारी के तत्वावधान में आयोजित इस मिलन समारोह में प्रकृति उपासकों की अपार भीड़ उमड़ी। जुलूस में मांदर की थाप पर युवक व युवतियां जमकर थिरक रहे थे। विभिन्न क्षेत्रों का भ्रमण करते हुए जुलूस उरीमारी गांधी मैदान पहुंचा। यहां सभी जुलूसों का मिलान हुआ। समारोह के मुख्य अतिथि बरका-सयाल जीएम अजय सिंह ने पर्व की बधाई देते हुए कहा कि जल, जंगल, जमीन की रक्षा व अमन-चैन का माहौल कायम रखना हमसबों का कर्तव्य है। उन्होंने कहा कि सरना पूजा हमारी संस्कृति से जुड़ी हुई है। श्री सिंह ने कहा कि सरहुल प्रकृति उपासना का पर्व है। समारोह को उरीमारी पीओ बीबी मिश्रा, बिरसा पीओ डीके रामा, बड़कागांव प्रखंड प्रमुख राजमुनी देवी, झामुमो के केंद्रीय सचिव संजीव बेदिया, आदिवासी छात्र संघ के प्रखंड अध्यक्ष दसई मांझी, सरहुल समिति के संरक्षक गहन टुडू, उरीमारी मुखिया कमला देवी, पंसस कानू मांझी आदि ने भी संबोधित किया। इस मौके पर झूमर प्रतियोगिता का भी आयोजन हुआ। इसके प्रतिभागियों को मुख्य अतिथि जीएम अजय सिंह द्वारा पुरस्कृत किया गया।

loksabha election banner

---

चार पंचायत के दर्जनों गांव के लोग हुए शामिल

समारोह में उरीमारी, पोटंगा, गरसुल्ला व आंगो पंचायत के दर्जनों गांवों का जुलूस शामिल हुआ। इसमें पसरिया, जरजरा, असवा, तिलैया, भुरकुंडवा, बरटोला, जुबला, उरीमारी, हेसाबेड़ा, छापर, चेकपोस्ट कॉलोनी, आंगो, उरेज, बिहड़, बगरैया, अम्बाटोला, चारी टोंगरी, बरतुआ, सहबी, शीखरबेड़ा, धनसलैया, तेतरिया आदि क्षेत्रों के लोग शामिल हुए।

--

सफल बनाने में इनका रहा योगदान

मिलन समारोह को सफल बनाने में संरक्षक गहन टुडू, कौलेश्वर गंझू, बहादुर मांझी, अध्यक्ष दसई मांझी, महासचिव कार्तिक उरांव, कोषाध्यक्ष परमेश्वर सोरेन, तालो हांसदा, दीपक करमाली, जितेंद्र बेदिया, जयनारायण बेदिया, विनोद सोरेन, हेमलाल बेसरा, सोलेन हांसदा, पूरन टुडू, सुखदेव किस्कू, सत्यनारायण बेदिया, कर्मवीर सिंह, मुक्कदर सोरेन, रैना टुडू, सुरेश मुर्मू, तुलसी उरांव, राजू बेसरा, मनोज सिंह, सोनाराम हेम्ब्रम, कार्तिक मांझी, दिनेश करमाली, गणेश गंझू, महावीर साव, जितेन्द्र बेदिया, कृष्णा सोरेन, संजय टुडू, शनिचर मांझी, गोविन्द मांझी, मोहन सोरेन, संजय करमाली, सुषमा देवी, सीतामुनी देवी, रेश्मी हांसदा, सोनमती टुडू, अनिता देवी, सुनिता देवी, अनिमा किस्कू, सीताराम किस्कू आदि शामिल थे।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.