बस चालक ने स्कूल जा रही शिक्षिका की मांग में भर दिया सिंदूर
बस चालक ने स्कूल जा रही शिक्षिका की मांग में सिंदूर भर दिया। बाद में पंचायत ने दोनों की शादी करा दी।
गिद्दी (रामगढ़), जेएनएऩ। झारखंड के रामगढ़ में बस चालक ने स्कूल जा रही शिक्षिका की मांग में सिंदूर भर दिया तो पंचायत ने उसकी शादी करा दी।
जानकारी के मुताबिक, आराकाटा व झरपो नारायणपुर थाना टाटीझरिया निवासी सह बड़का चुंबा रामनगर के एक विद्यालय के स्कूल बस चालक रामकुमार कुशवाहा का बड़का चुंबा बरवाटोला निवासी सोनी उर्फ बबीता कुमारी से सोमवार की देर रात टूटीझरना मंदिर में विवाह करा दिया गया।
इसका गवाह दोनों के परिजन व बड़का चुंबा के पंचायत प्रतिनिधि बने। बताते हैं कि स्कूल बस चालक रामकुमार कुशवाहा ने बगल विद्यालय की महिला शिक्षिका को स्कूल जाने के समय रास्ते में मांग में सिंदूर डाल दिया। चालक के शादी-शुदा होने के कारण ग्रामीण व दोनों के परिजनों के बीच घंटों पंचायत हुई।
अंत में चालक द्वारा सार्वजनिक तौर पर लड़की के मांग में सिंदूर डाल देने पर दोनों का विवाह कराने का फैसला लिया गया। इसके बाद दोनों के परिजन व कुछ पंचायत प्रतिनिधि टूटीझरना मंदिर में हिंदू रीति-रिवाज से दोनों का विवाह करा दिया।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।