Move to Jagran APP

रामगढ़ में बाइक सवार अपराधियों ने हथियार दिखा व्यवसायी से की लूटपाट Ramgarh News

अपराधी व्यवसायी के गले से सोने का चेन दो अंगूठी मोबाइल तथा नकद लूटकर आराम से चलते बने। इस मामले में पुलिस छानबीन कर रही है।

By Alok ShahiEdited By: Published: Mon, 06 Jan 2020 11:30 AM (IST)Updated: Mon, 06 Jan 2020 11:30 AM (IST)
रामगढ़ में बाइक सवार अपराधियों ने हथियार दिखा व्यवसायी से की लूटपाट Ramgarh News
रामगढ़ में बाइक सवार अपराधियों ने हथियार दिखा व्यवसायी से की लूटपाट Ramgarh News

रामगढ़, जासं। रामगढ़ में अपराध का ग्राफ अचानक बढ़ गया है। तीन दिन पहले शहर के होमियापैथ चिकित्सक डॉ. रणधीर कुमार के आवास पर भीषण डकैती कांड को अंजाम देने के बाद रविवार की रात को अपराधियों ने शहर के व्यवसायी सह पतंजलि योग समिति के जिला संयोजक ओम प्रकाश मोदी को अपना शिकार बनाया। सुभाष चौक पर बस से उतरकर पत्नी के साथ यहां से महज पांच सौ गज दूर अवस्थित अपने आवास जा रहे व्यवसायी मोदी को बाइक सवार दो अपराधियों ने रिवाल्वर दिखाकर लूटपाट की। 

prime article banner

अपराधियाें ने व्यवसायी के गले से सोने का चेन, दो अंगूठी, मोबाइल तथा नकद करीब 19 हजार रुपये लूटकर आराम से चलते बने। व्यवसायी ओमप्रकाश मोदी ने बताया कि पंतजलि योग समिति के सदस्यों के साथ वे लोग बस से पारसनाथ के दर्शन के लिए गए थे। सुभाष चौक के पास रविवार की रात करीब 11 बजे बस से वे लोग उतरे। उनलोगों के साथ दो अन्य महिलाएं भी यहां पर उतरी। दोनों महिलाओं के परिवार के लोग उनलोगों को बाइक से अपने घर ले गए। यहां से उनका आवास महज कुछ ही दूरी पर रहने के कारण पैदल ही जाने लगे।

इसी बीच मेन रोड स्थित उनके घर के समीप व किला मंदिर के ठीक पास बाइक सवार दो युवक आकर रूके और कहा कि हमलोग रामगढ़ थाना से हैं। मोबाइल दीजिए बात करना है। इतना कहते हुए एक युवक ने उनसे मोबाइल झपट लिया। जबकि दूसरे ने उनके सिर पर रिवाल्वर सटा दिया। इसके बाद उनसे नकद, गले से सोने का चेन व दो अंगूठी लूटकर भाग गया। इसकी सूचना उन्होंने तुरंत ही घर पहुंचकर पुलिस को दी। रामगढ़ पुलिस मौके पर ही वहां पहुंचकर जानकारी लेने के बाद छापेमारी शुरू किया। इस संबंध में भुक्तभोगी व्यवसायी सोमवार को रामगढ़ थाने पहुंचकर लिखित शिकायत दर्ज कराई।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.