Move to Jagran APP

बिहार-झारखंड में दुशासन की सरकार : जय प्रकाश

राजद के पलामू संसदीय क्षेत्र के बूथस्तरीय कार्यकर्ता सम्मेलन में बोले सांसद जयप्रकाश नारायण यादव।

By Edited By: Published: Thu, 04 Oct 2018 11:20 PM (IST)Updated: Fri, 05 Oct 2018 08:14 AM (IST)
बिहार-झारखंड में दुशासन की सरकार : जय प्रकाश
बिहार-झारखंड में दुशासन की सरकार : जय प्रकाश

मेदिनीनगर, जेएनएन। बिहार व झारखंड में सुशासन की नहीं दुशासन की सरकार है। बिहार में तो कुआं से पीने के पानी की जगह एके 47 जैसे घातक हथियार निकल रहे हैं। उक्त बातें झारखंड राजद के प्रदेश प्रभारी सह बिहार बांका के सांसद जयप्रकाश नारायण यादव ने कहीं। वे गुरुवार को स्थानीय चंद्रा रेसिडेंसी होटल प्रांगण में आयोजित राजद के पलामू संसदीय क्षेत्र के बूथस्तरीय कार्यकर्ता सम्मेलन को बतौर मुख्य अतिथि बाले रहे थे।

loksabha election banner

यादव ने कहा कि भाजपा की केंद्र व राज्य सरकार जनता को ठग रही है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अच्छे दिन का नारा देकर जनता को मूर्ख बनाया है। 10 लाख का शूट पहनने वाले अडानी-अंबानी की खातिरदारी में लगे हैं। जनता भावी चुनाव में इस सरकार को सबक सिखाएगी। कहा कि भाजपा व आरएसएस देश में नफरत फैला रहे हैं। राजद सुप्रीमो ने गरीबों के अधिकार की लड़ाई लड़ी तो उन्हें सामंती ताकतों ने जेल में डाल दिया। कहा कि राजद एक गुलदस्ता के समान है। इसमें हर धर्म-जाति के फूल खिलते हैं।

राजद के प्रदेश अध्यक्ष अन्नपूर्णा देवी ने कहा कि लालू यादव के विचारधारा को लेकर जनजन तक जाना है। राजद के सारे कार्यकर्ता परिवार के सदस्य के समान हैं। कार्यकर्ताओं में गिला-शिकवा हो तो इसे दूर किया जाएगा। समाज व देश विरोधी दलों को राजद करारा जवाब देगी। कहा कि झारखंड की रघुवर सरकार अहंकारी व हर मोर्चा पर विफल है। गरीबों की जमीन लूटकर भूमि बैंक बनाकर बड़े उद्योगपतियों को सौंपने की तैयारी हो रही है। राजद सड़क से लेकर सदन तक विरोध करेगा। कहा कि राजद का मजबूत किला है।

मिशन 2019 के तहत इसे हासिल करना है। कहा कि पलामू व चतरा लोकसभा सीट पर राजद की जीत सुनिश्चित होगी। सम्मेलन की अध्यक्षता व संचालन पलामू जिला राजद अध्यक्षत शंकर यादव ने किया। सम्मेलन राजद के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष गिरिनाथ ¨सह ने कहा कि राज्य की भाजपा सरकार जनविरोधी है। पूर्व सांसद घूरन राम ने कहा कि सूबे के जल-जंगल व जमीन को कार्पोरेट घराने के हवाले किया जा रहा है। राजद इसे सहन नहीं करेगा। पूर्व सांसद मनोज कुमार भूईयां ने कहा कि राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव यदि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से समझौता कर लेते तो जेल में नहीं रहते। सम्मेलन में हुसैनाबाद के पूर्व विधायक संजय ¨सह यादव ने कहा कि राजद हर वर्ग की पार्टी है। हक की लड़ाई लड़ती है। कहा कि सरकार की लूट व ठगी के खिलाफ जनता भाजपा को करारा जवाब देगी। रामचंद्र ¨सह चेरो ने कि राजद हमेशा गरीबों की आवाज बुलंद करती है। प्रदेश महासचिव ज्ञानचंद पांडेय ने कि जरूरत है सरकार की विफलता से जनता को रूबरू कराने की। मौके पर अब्दुल खालिक,एसएम शाहनवाज,कलामउद्दीन खां,प्रमोद यादव,मुक्तेश्वर पांडेय,धनंजय कुमार पासवान, जेयाउद्दीन अंसारी समेत दर्जनों नेता व कार्यकर्ताअें ने संगठन को मजबूत बनाने पर बल दिया।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.