पलामू, संवाद सूत्र: पांकी के चौरहा गांव में रविवार को क्रिकेट खेल रहे बच्चों को एक अनियंत्रित जायलों ने रौंद डाला। इस हादसे में एक 12 वर्षीय बच्चे अबरार की मौके पर ही मौत हो गई जबकि आधा दर्जन बच्चे घायल हो गए। हादसे के बाद अबरार को नजदीकी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया, जहां चिकित्सक ने अबरार को मृत घोषित कर दिया। 

डॉक्टरों द्वारा बच्चे को मृत घोषित करने के बाद ग्रामीण बच्चे को लेकर घर चले गये। ग्रामीणों द्वारा इस मामले को आपस में ही निपटाने के लिए पंचायत बुलाई। हालांकि बाद में पुलिस को मामले की जानकारी मिली तो बच्चे के शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया।

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार पांकी प्रखंड के चौरहा गांव के मैदान में बच्चे क्रिकेट खेल रहे थे। गांव का ही अफजल अंसारी खेल के मैदान में ही जायलो कार लेकर चलाना सीख रहा था। इसी बीच कार अनियंत्रित हो गई और क्रिकेट खेल रहे बच्चे चपेट में आ गए। इस घटना में अबरार की मौत हो गई और आधा दर्जन बच्चे जख्मी हो गए। स्थानीय अस्पताल में बच्चों का इलाज किया गया। प्राथमिक इलाज के बाद बच्चों को अस्पताल से छुट्टी मिल गई।

जायलो कार नेसार मियां की बताई जा रही है। स्थानीय लोगों के अनुसार कार की बुकिंग छेका समारोह में जाने के लिए की गई थी। गांव में कार खड़ी थी। इसी बीच अबरार कार लेकर चलाने लगा। क्रिकेट खेल रहे बच्चों ने मना किया कि वह मैदान में नहीं चलाए लेकिन वह नहीं माना और हादसा हो गया।

हादसे के बाद ग्रामीणों ने आपस में पंचायती कर मामले को रफादफा करने की कोशिश की। ग्रामीण शव को अस्पताल से ले जाकर अंतिम संस्कार की तैयारी में जुटे थे। पुलिस को जब मामले की सूचना मिली तो पुलिस ने शव कब्जे में ले लिया। पांकी थाना प्रभारी रंजीत प्रसाद यादव ने बताया कि कार से कुचलकर बच्चे की मौत हुई है। सूचना मिलने पर पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मामले की जांच की जा रही है।

Edited By: Mohit Tripathi