Move to Jagran APP

हैदरनगर में एकादशी को निकला रामनवमी का जुलूस

हुसैनाबाद हैदरनगर में श्री महावीर मंडल रामनवमी समिति के तत्वाधान में सोमवार को चैत शुक्ल पक्ष एकादषी को रामनवमी का जुलूस निकाला गया। जुलूस में समिति के सदस्यों के अलावा टोला टोला के रामनवमी अखाड़ा के सदस्यों ने महावीरी झंडा व पारंपरिक हथियारों के साथ शिरकत किया।

By JagranEdited By: Published: Mon, 15 Apr 2019 06:00 PM (IST)Updated: Tue, 16 Apr 2019 06:28 AM (IST)
हैदरनगर में एकादशी को निकला रामनवमी का जुलूस
हैदरनगर में एकादशी को निकला रामनवमी का जुलूस

हैदरनगर : हैदरनगर में श्री महावीर मंडल रामनवमी समिति के तत्वाधान में सोमवार को चैत शुक्ल पक्ष एकादषी को रामनवमी का जुलूस निकाला गया। जुलूस में समिति के सदस्यों के अलावा टोला टोला के रामनवमी अखाड़ा के सदस्यों ने महावीरी झंडा व  पारंपरिक हथियारों के साथ शिरकत किया। इस दौरान जय श्री राम व जय बजरंगी के जयघोष से वातावरण गुंजायमान रहा। जुलूस में विभिन्न प्रकार की झंाकियां लोगों के आकर्षण का केंद्र बने रहें। जिसमें नन्हीं युवतियों ने दहेज प्रथा, स्वच्छ भारत मिषन, राम दरबार पर झांकी पेष कर चर्चा बना दी। जपला से आये ढोल ताशा के कलाकारों ने समां बंाधे रखा। जुलूस की शुरूआत श्री राम जानकी मंदिर से हुई। इसे लेकर युवाओं व बच्चो में विशेष उत्साह देखा गया। देर शाम तक जुलूस में शामिल राम भक्तों ने विभिन्न क्षेत्रों का भ्रमण किया। इस दौरान पारंपरिक हथियारों से जुलूस में शामिल कई लोगों ने करतब दिखाये। जुलूस व करतब को देखने के लिये जगह जगह नर नारियों की भारी भीड़ जमी रही। जुलूस में बगीचा टोला, शिवालय, गंजपर, कोइरियाडीह, करीमनडीह, भाई बिगहा व दबगर टोला के अखाड़ों के राम भक्तों ने काफी संख्या में भाग लिया। जुलूस के दौरान मुख्य अतिथि के रुप में हुसैनाबाद मध्य के जिप सदस्य विनोद कुमार सिंह, नगर अध्यक्ष रामेष्वर राम, विनोद पांडेय, नरेंद्र तिवारी, नगेंद्र उपाध्याय, आनंदी पासवान, पूर्व प्रखंड प्रमुख सहित महावीर मंडल के सदस्य जुलूस का भ्रमण करते देखे गये। जुलूस के दौरान गुड़ चना व षीतल जल का वितरण संवाद सूत्र, हुसैनाबाद : हैदरनगर चौक बजार में एकादषी को रामनवमी जुलूस के दौरान षहर के व्यवसायी सुनील लाल अग्रवाल ने अपने स्व0 पिता गोपाल लाल अग्रवाल की याद में हर वर्श की भांति इस वर्श भी गुड़ चना व सरबत पानी का व्यवस्था कर लोगों को पिलाकर रामभक्तों से आषीर्वाद लिया। इस मौके पर उनके सहयोग में सुरेंद्र मेहता, डॉ0 अमिनुलहक अंसारी, रहीम खां उर्फ छेदी, दाउद उर्फ लड्न का योगदान सराहनिय रहा। वहीं हैदरनगर बाजार क्षेत्र के कई स्थानों पर भी व्यवसायी युवकों ने सरबत पानी का व्यवस्था कर रामभक्तों को पिलाया। इस मौके पर व्यवसायी सुनील लाल अग्रवाल ने कहा कि रामनवमी का त्योहार आपसी भाईचारगी का संदेष देता है। इस जुलूस में सभी की सहभागीता होती है। उन्होंने कहा कि हैदरनगर बाजार क्षेत्र सहित ग्रामीण क्षेत्रों का भी सहयोग रहता है। इधर बाजार क्षेत्र के कई स्थानों पर षरबत पानी की व्यवस्था की गई। जिसमें रोनियार संघ, जायसवाल संघ, अग्रवाल संघ द्वार रामभक्तों को षरबत पानी पिलाया।

loksabha election banner

Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.