Move to Jagran APP

सौहार्द के साथ मुहर्रम मनाने का निर्णय

मेदिनीनगर : मुहर्रम को लेकर तैयारियां जोरों पर है। मुहर्रम के ताजिया व आखाड़ा जुलूस को सुचारु रुप से संचालित करने के लिए मंगलवार को स्थानीय जेलहाता स्थित नश-ए-मन हाउस में मुहर्रम इंतजामिया कमेटी की बैठक हुई। इसकी अध्यक्षता मुहर्रम इंतजामिया कमेटी के जनरल खलीफा जीशान खान व मुख्य सरपरस्त राशिद अहमद सिद्दीकी ने संयुक्त रूप से की। बैठक में मुहर्रम को शांतिपूर्ण व सौहार्द के साथ मनाने का निर्णय लिया गया। इसके बाद मुहर्रम इंतजामिया कमेटी का विस्तार किया गया। इसमें जनरल खलीफा जीशान खान व मुख्य सरपरस्त राशिद अहमद सिद्दीकी ने कमेटी की घोषणा की। इसमें इसराइल आजाद व मुस्तफा राईन को नायाब खलीफा बनाया गया। इमामुद्दीन खान को महासचिव मनोनीत किया गया।

By JagranEdited By: Published: Wed, 12 Sep 2018 05:27 PM (IST)Updated: Wed, 12 Sep 2018 05:27 PM (IST)
सौहार्द के साथ मुहर्रम मनाने का निर्णय
सौहार्द के साथ मुहर्रम मनाने का निर्णय

इंतेजामिया कमेटी के जनरल व मुख्य सरपरस्त ने कमेटी की घोषणा की, इसराइल आजाद बनाए गए नायाब खलीफा

loksabha election banner

संवाद सूत्र, मेदिनीनगर : मुहर्रम को लेकर तैयारियां जोरों पर है। मुहर्रम के ताजिया व आखाड़ा जुलूस को सुचारु रुप से संचालित करने के लिए स्थानीय जेलहाता स्थित नश-ए-मन हाउस में मुहर्रम इंतजामिया कमेटी की बैठक हुई। इसकी अध्यक्षता मुहर्रम इंतजामिया कमेटी के जनरल खलीफा जीशान खान व मुख्य सरपरस्त राशिद अहमद सिद्दीकी ने संयुक्त रूप से की। बैठक में मुहर्रम को शांतिपूर्ण व सौहार्द के साथ मनाने का निर्णय लिया गया। इसके बाद मुहर्रम इंतेजामिया कमेटी के जनरल खलीफा जीशान खान व मुख्य सरपरस्त राशिद अहमद सिद्दीकी ने कमेटी की घोषणा की। इसमें इसराइल आजाद व मुस्तफा राईन को नायाब खलीफा बनाया गया। इमामुद्दीन खान को महासचिव मनोनीत किया गया। जेया अनवर खान, साबिर अली, परवेज सिद्दीकी वसीम खान, परवेज आलम व बिलाल खान को सचिव बनाया गया। नईयर आलम व मुख्तार हुसैन उर्फ मक्कू को खजांची बनाया गया है। अनवर अंसारी, आदिल गनी व आसिफ इराकी उर्फ ¨पटू को प्रवक्ता मनोनीत किया गया। गुलाम गौस रब्बानी व शाहनवाज खान उर्फ अंटू को मीडिया प्रभारी बनाया गया। सोशल मीडिया प्रभारी का जिम्मा हिकमतयार अली व नदीम खान को सौंपा गया है। पलामू के सदर हाजी शमीम अहमद उर्फ ललन, अख्तर जमां खान, नेयाज अहमद, असगर हुसैन, अब्दुल समद खान लाडले, हाजी मुश्ताक, हाजी अशफाक अहमद, हाजी शमीम अहमद, मुमताज खान, हाजी अबरार खान, निहाल खान, एहतेशाम अंसारी, नन्हे खान, क्यूम हुसैन, अनीस राईन,मोबीन अख्तर, मोहम्मद कलाम,नसीम खान, तौहीद रब्बानी, नजीर शाह, मोबीन खान, कमाल खान,मो जावेद, राशिद सिद्दीकी, अयूब अंसारी व रुस्तम कबाड़िया को सरपरस्त के रूप में कमेटी में शामिल किया गया है। शाहिद खान, आजाद खान, अहमद खान, अमजद खान, अनवर आलम, गुल खान, अफजाल अंसारी, मुन्ना राईन, डबल्यू खान, परवेज आलम , अन्नू खान, जावेद मुराद ,सन्नू सिद्दिकी व महमूद आलम को मॉनिट¨रग कमेटी का सदस्य बनाया गया है। इसरार राईन, अकबर अंसारी, शादाब शाह, जिलानी खान,आलम सौदागर,मुस्तफा अंसारी,अरशद अहमद,साजिद अहमद खान, गुड्डन कुरैशी, मोहम्मद मुश्ताक, सैयद बाबी,शमीम सम्मू, हैदर शाह, लड्डू अंसारी, गुड्डू खान, महबूब आलम,परवेज आलम ,¨रकू टेंट, मुर्तुजा आमिर, परवेज खान, महताब आलम , साबिर राईन, शमशाद राईन, नसीम राईन, लाल राईन व नक्कू राईन को खलीफा बनाया गया । सहीम खलीफा, छोटे खान, दरगाही खान, शकील खान, बबलू राईन, जरार राईन, बशीर भाई, मो नईम, इरशाद अंसारी, अरमान खान, जफर राईन, अन्नू हमारी, मुन्ना राईन, मो. छोटे, ¨रकू, बबल खान, सोनू खान, बंटी राईन, मोहम्मद छोटू, इमाम राईन, अफरोज आलम, मो राजन, मो दानिश, फैसल खान, मो साबिर अली, फैसल इकबाल व मुस्तफा अंसारी को गोल इंचार्ज बनाया गया। मेडिकल की जिम्मेवारी मुनीफ कुरैशी व नेयाज अहमद को सौंपी गई है। ऑफिस इंचार्ज शमसुद्दीन खलीफा को बनाया गया।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.