Move to Jagran APP

जय श्रीराम की जयकारे से गूंजा हुसैनाबाद शहर

हुसैनाबाद हुसैनाबाद में श्री महावीर मंडल रामनवमी समिति के तत्वाधान में रविवार को चैत शुक्ल पक्ष दशमी तिथि को रामनवमी का भव्य जुलूस निकाला गया।

By JagranEdited By: Published: Sun, 14 Apr 2019 06:33 PM (IST)Updated: Mon, 15 Apr 2019 06:40 AM (IST)
जय श्रीराम की जयकारे से गूंजा हुसैनाबाद शहर
जय श्रीराम की जयकारे से गूंजा हुसैनाबाद शहर

हुसैनाबाद : हुसैनाबाद में श्री महावीर मंडल रामनवमी समिति के तत्वाधान में रविवार को चैत शुक्ल पक्ष दशमी तिथि को रामनवमी का भव्य जुलूस निकाला गया। जुलूस में हुसैनाबाद प्रखंड के 22 पंचायत के महाविर मंडल के अखाड़ा शामिल हुआ। जुलुस में महावीरी झंडा व पारंपरिक हथियारों के साथ काफी संख्या में राम भक्त जय श्रीराम के जयकारे के साथ शामिल हुए। इस दौरान जय श्रीराम व जय बजरंगी जय हनुमान के जयघोष से वातावरण भक्तिमय हो गया। जुलूस में विभिन्न प्रकार की झंाकियां लोगों के आकर्षण का केंद्र बनी रहीं। जुलूस में हनुमान सीता राम के अलावा रावण द्वारा सीता हरन व जटायु को घायल कर पापी रावण का झांकी आकर्षक का केंद्र रहा। जिसे महावीर मंडल के सदस्यों ने सम्मानित किया। जुलूस में ढोल ताशा के कलाकारों ने अपनी धुन पर भक्ति बयार बहा कर माहौल में समां बंाध दिया। जुलूस की शुरुआत जपला महावीरजी भवन से शुरू की गयी, व गांधी चौक के समीप अखाडे़ के झंडे का मिलन हुआ। इसे लेकर युवाओं व बच्चो में विशेष उत्साह देखा गया। देर शाम तक जुलूस में शामिल राम भक्तों ने विभिन्न क्षेत्रों का भ्रमण किया। इस दौरान पारंपरिक हथियारों से जुलूस में शामिल कई लोगों ने करतब दिखाये। जुलूस व करतब को देखने के लिये जगह जगह महिला पुरूष की भारी भीड़ जमी रही। जुलूस में कचरा, कमगारपुर, दरूआ, बसारी, मेंहदीनगर, देवरी, उपरी हनुमानबिगहा, जपला चौबे, शिवपुरी कॉलोनी, स्टेशन रोड़, महाविरजी भवन, कुर्मीटोला, भठी रोड़ सहित कई अखाडे़ शामिल थे। जुलुस में जिप सदस्य विनोद कुमार सिंह, पूर्व नगर अध्यक्ष रामेश्वर राम, आरएसएस के जिला सह संचालक दिनेश कश्यप, लोकनाथ केशरी, के अलावा उदय सोनी, पवन लाल अग्रवाल, चंदन सिंह, राणा रंजीत, व्यवसाई संघ के पूर्व अध्यक्ष विजय गुप्ता, देवकुमार बौस, टिकु लाल, मनोज केषरी, बिटू कष्यप, अषोक पाल, दिनेष कुमार सहित काफी संख्या में लोगों ने जुलुस में भाग लिया। उधर दंगवार में भी दो राज्यों झारखंड व बिहार के अखाडों का मिलन हुआ। इस अवसर पर रामनवमी पुजा समिती दंगवार के तत्वधान में भव्य जुलुस महावीरी झंडे, जय श्रीराम जय हनुमान के नारे व गाजे बाजे के साथ निकाला गया। जुलुस में जिला परिषद सदस्य विनोद कुमार सिंह, एसडीपीओ विजय कुमार, हुसैनाबाद पूर्व नगर पंचायत अध्यक्ष रामेश्वर राम, आरएसएस के जिला संघचालक दिनेश प्रसाद कश्यप, बजरंग दल लोकनाथ केशरी शामिल हुए। जिसे रामनवमी पूजा समिती दंगवार नें पगडी पोशी कर सम्मानित किया। मौके पर रामभक्तों को सम्मानित करते हुए जिप सदस्य विनोद कुमार सिंह ने समिति को जुलुस निकालने पर धन्यवाद देते हुए कहा कि राम नाम के गुंज से वातावरण शुद्व होता है और साकारात्मक उर्जा का संचार होता है। वहीं पूर्व नपं अध्यक्ष रामेश्वर राम नें भगवान राम के आर्दशों का अनुपालन कर जीवन को सार्थक बनाने की बात कही। मौके पर मुखिया निलम देवी, पंसस संतोष राम व कमलेश साव, लाल बहादूर सिंह, नरेंद्र कुमार ठाकुर, विवेक कुमार गुप्ता, अरविद गुप्ता, नरेंद्र ठाकुर, प्रिस सिंह, सुधिर ठाकुर, विक्की सिंह, राहुल कुमार, दीपक गुप्ता, पिटु गुप्ता, अजित कुमार सहित सैकड़ों राम भक्त मौजुद थे। - श्री राम भक्त अखाड़ा समिति ने 400 लोगों को केषरिया गमछा भेंट देकर किया सम्मानितहुसैनाबाद मुख्य बाजार स्थित श्री राम अखाड़ा समिति के कार्यकर्ताओं द्वारा 400 लोगों को केषरीया गमछा देकर सम्मानित किया। इस मौके पर अतिथि के रुप में हुसैनाबाद जिला पार्षद सदस्य विनोद कुमार सिंह, अनुमंडल पुलिय पदाधिकारी विजय कुमार, भाजपा नेता रामप्रवेश सिंह, संतोष सिंह, अमरेंद्र अग्रवाल, पूर्व नपं अध्यक्ष रामेष्वर राम, पवन लाल अग्रवाल, श्रवण लाल अग्रवाल, प्रकाश लाल अग्रवाल, अखिलेश मेहता, एसआइ उपेंद्र पासवान सहित 400 लोगों को सम्मानित किया गया। कार्यक्रम का संचालन डॉ0 आलोक रंजन ने की। इस मौके पर समाजसेवी सह युवा नेता अजय सोनी सहित काफी संख्या में लोग षामिल थे। - रामनवमी जुलूस के दौरान दसमी तिथी को भी ड्रोन कैमरा से प्रषासनिक अधिकरियों ने चप्पे चप्पे की निगरानी रखी। इस मौके पर हुसैनाबाद के अनुमंडल पदाधिकारी कुंदन कुमार, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी विजय कुमार के साथ हुसैनाबाद थाना प्रभारी रास बिहारी लाल, पुलिस निरीक्षक राजदेव प्रसाद, महिला थाना प्रभारी गणेश केवट, हैदरनगर थाना प्रभारी सुरेंद्र प्रसाद सहित काफी संख्या में पुलिस बल चप्पे चप्पे ड्रोन कैमरा से निगरानी रखी। साथ ही पुलिस जवान द्वारा षहर के हर गली मोहल्लों में फलैग मार्च करते देखे गये।

loksabha election banner

Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.