Move to Jagran APP

प्रखंडों में बिजली संकट गहराया, ग्रामीण परेशान

रामजी पासवान पलामू में बिजली की हालत ग्रामीण क्षेत्रों में काफी दयनीय है। हरिहरगंज में 4 से 5 घंटे ही बिजली रहती है ।इससे व्यवसाय कार्य बाधित हो रहा है ।इसके अलावा धान का पटवन भी नहीं हो पा रहा है । खेती का कार्य में बिजली के अभाव में प्रभावित हो रहा है।

By JagranEdited By: Published: Mon, 14 Oct 2019 06:04 PM (IST)Updated: Mon, 14 Oct 2019 06:04 PM (IST)
प्रखंडों में बिजली संकट गहराया, ग्रामीण परेशान
प्रखंडों में बिजली संकट गहराया, ग्रामीण परेशान

संवाद सूत्र, मेदिनीनगर : पलामू के ग्रामीण क्षेत्रों में व्याप्त बिजली संकट ग्रामीणों के लिए परेशानी का सबब बन गया है। ग्रामीण क्षेत्र में मात्र 6 से 8 घंटे बिजली मिल रही है। इस कारण लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है । सबसे ज्यादा मार कृषि व्यवस्था पर पड़ रही है। पर्याप्त बारिश नहीं होने से पलामू में सुखाड़ की स्थिति है। बिजली नहीं रहने से किसान पटवन भी नहीं कर पा रहे हैं। इन सबके बीच बिजली विभाग निर्बाध विद्युत आपूर्ति होने की दवा कर रहा है। इधर शहरी क्षेत्र में भी निर्बाध विद्युत नहीं मिल रही है ।जिला के पांकी, लेस्लीगंज, पड़वा, विश्रामपुर, छतरपुर पाटन, पांडू, हुसैनाबाद, हैदरनगर, हरिहरगंज, पिपरा, मोहम्मदगंज, चैनपुर समेत कई प्रखंडों में काफी कम बिजली मिल रही है । पांकी प्रखंड क्षेत्र में बिजली की स्थिति बहुत खराब है। खासकर सगालीम क्षेत्र के दर्जनों गांव में बिजली नहीं के बराबर है। 24 घंटे में मुश्किल से 3 से 4 घंटे ही इन क्षेत्रों में बिजली आपूर्ति हो रही हैं। कभी कभी चार - पांच दिन तक बिजली नदारद रहती हैं। बिजली के पोल तार जर्जर होने के कारण आए दिन बिजली की समस्या बनी रहती हैं। विश्रामपुर प्रखंड क्षेत्र में विद्युत समस्या सदैव बनी रहती हैं। बी मोड विद्युत सब स्टेशन से भंडार ग्रिड के साथ सौतेला व्यवहार किया जाता रहा है। यहां महज 4 से 5 घंटे विद्युत आपूर्ति हो रही है। पूछे जाने पर रिहंद से पावर नहीं मिलने की बात कहकर अधिकारी अपना पीछा छुड़ा लेते हैं। पांडू प्रखंड में लगातार विद्युत आपूर्ति सेवा बाधित है। इस कारण किसान व विधुत उपभोक्ताओं को काफी परेशानी झेलनी पड़ रही है। मालूम हो कि क्षेत्र में नियमित विद्युत सेवा बहाल करने को लेकर कुटमु में विद्युत सब स्टेशन बनाया गया है। इसमे तीन फीडर बनाकर ,मुख्यालय पांडू फीडर,तिसीबार फीडर,व लेदुका फीडर से आपूर्ति सेवा प्रारंभ किया गया। बावजूद क्षेत्र के लोगो को कभी भी नियमित बिजली आपूर्ति नही हो रही है। इसे लेकर क्षेत्र के किसान एवं विद्युत उपभोक्ताओं में आक्रोश है। उपभोक्ताओं का कहना है कि नियमित विद्युत आपूर्ति से किसानों द्वारा धान की रोपाई कार्य समय पर कर लिया जाता। इधर कम वर्षा होने व अनियमित विद्युत आपूर्ति से धान की रोपाई भी ठीक से नहीं हो पाई। क्षेत्र के लोगो ने विभागीय पदाधिकारी से नियमित विद्युत आपूर्ति सेवा बहाल करने की मांग की है। पड़वा प्रखंड क्षेत्र में दो जगह से विद्युत आपूर्ति की जाती है। मेदिनीनगर शहर के राजहरा फिडर से व दूसरा नावाबाजार स्थित पथहरिया फिडर से 11 हजार के भी तार की स्थिति बहुत जर्जर है। हल्की बारिश आंधी आने के बाद बिजली फाल्ट हो जाता है। छतरपुर प्रखंड में भी बिजली की स्थिति काफी दयनीय है। यहां भी ग्रामीण क्षेत्रों में 2 से 4 घंटे ही बिजली मिल रही है। इधर हरिहरगंज व पीपरा प्रखंड क्षेत्र के लोग लचर विद्युत आपूर्ति को झेल रहे हैं । यहां मात्र एक-दो घंटे ही बिजली मिलती है। इसमें भी लो वोल्टेज से लोग परेशान हैं । शहर सहित ग्रामीण क्षेत्र में कई जगहों पर विद्युत तार व पोल जर्जर में हैं। बारिश होने से बिजली फाल्ट होते ही 24 घंटे से भी अधिक ब्लैक आउट की स्थिति बन जाती है। बॉक्स क्या कहते हैं अधिकारी

loksabha election banner

पांकी, पाटन आदि क्षेत्रों में फीडर लंबा होने के कारण फॉल्ट मारने पर रात को मरम्मत काम नहीं हो पाता है । जल्द ही विभाग फीडर को छोटा करने और मेंटेनेंस कार्य में तेजी लाने का प्रयास करेगा। बिजली में धीरे-धीरे सुधार होगा।

मनमोहन कुमार, अधीक्षण अभियंता, बिजली विभाग, पलामू

---------------------

बाक्स: क्या कहते हैं जनप्रतिनिधि फोटो 14 डालपी 18, कैप्शन : रामजी पासवान

पलामू में बिजली की हालत ग्रामीण क्षेत्रों में काफी दयनीय है। हरिहरगंज में 4 से 5 घंटे ही बिजली रहती है ।इससे व्यवसाय कार्य बाधित हो रहा है ।इसके अलावा धान का पटवन भी नहीं हो पा रहा है । खेती का कार्य में बिजली के अभाव में प्रभावित हो रहा है। रामजी पासवान, पंसस, अररूआ, हरिहरगंज,पलामू।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.