हिरणपुर (पाकुड़), संवाद सूत्र: सिमलढाप गांव में गुरुवार की देर रात पानी भरने के विवाद में बरियर मरांडी ने अपनी पत्नी 35 वर्षीय मुनी बास्की की हत्या कर दी। मृतका के भाई कदमपुर निवासी पगान बास्की ने बरियर के विरुद्ध हत्या की प्राथमिकी दर्ज कराई है।
पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपित बरियर को गिरफ्तार कर शुक्रवार को जेल भेज दिया। महिला का पोस्टमार्टम होने के बाद स्वजनों को सौंप दिया गया। मृतका के भाई ने बताया कि बरियर की दूसरी पत्नी है जो धोवाडांगा गांव में रहती है। इसी बात को लेकर बरियर व मुनी के बीच काफी दिनों से विवाद चल रहा था।
भाई पहुंचा तो जमीन पर पड़ी मिली बहन की लाश
घटना के दिन भी पानी भरने को लेकर दोनों के बीच विवाद हुआ था। गुस्से में आकर बरियर ने अपनी पत्नी को जोर से धक्का मार दिया। इससे मुनी बास्की पक्के फर्श पर जा गिरी, जिससे उसके सिर में गंभीर चोट आने के कारण घटना स्थल पर ही मुनी की मौत हो गई। मृतका के भाई पगान ने बताया कि उसे गुरुवार की देर रात घटना की जानकारी मिली। बहन के घर पहुंचने पर देखा कि वह जमीन पर मृत पड़ी हुई थी। आसपास के लोगों से पता चला कि दोनों के बीच पानी लाने को लेकर विवाद हुआ था।
थाना प्रभारी अमर कुमार मिंज ने बताया कि पुलिस को सूचना मिलते ही घटना स्थल पर पहुंच शव को कब्जे में ले लिया। आरोपित बरियर को भी गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है। थाना प्रभारी ने बताया कि मामूली बात को लेकर दोनों के बीच विवाद हुआ था। पुलिस मामले की जांच में जुटी है। शव को स्वजनों को सौंप दिया गया है।
यह भी पढ़ें - झरिया में फिर गूंजी गोली की आवाज, 60 साल की महिला घायल, क्या कोयले व राजनीति के काले खेल से जुड़ा है मामला?