Move to Jagran APP

मिशन इंद्रधनुष के अंतिम चरण का शुभारंभ आज

पाकुड़ : सिविल सर्जन डॉ एनके मेहरा रविवार को पुराना सदर अस्पताल परिसर में आयोजित प्रेस व

By JagranEdited By: Published: Mon, 08 Jan 2018 03:00 AM (IST)Updated: Mon, 08 Jan 2018 03:00 AM (IST)
मिशन इंद्रधनुष के अंतिम चरण का शुभारंभ आज
मिशन इंद्रधनुष के अंतिम चरण का शुभारंभ आज

पाकुड़ : सिविल सर्जन डॉ एनके मेहरा रविवार को पुराना सदर अस्पताल परिसर में आयोजित प्रेस वार्ता में कहा कि जिले में गत अक्टूबर माह से चल रहे सघन इंद्रधनुष मिशन के अंतिम चरण का कार्यक्रम 8 जनवरी से शुरू होगा और 23 जनवरी तक चलेगा। इस कार्यक्रम का उद्घाटन पाकुड़िया प्रखंड स्थित धोवाडंगाल गांव में पूर्वाह्न 11 बजे जिला परिषद अध्यक्ष बाबूधन मुर्मू, उपाध्यक्ष मुकेश शुक्ला और उपायुक्त दिलीप कुमार झा संयुक्त रूप से करेंगे। इस मौके पर जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी डॉ थॉमस मुर्मू, डॉ. समरुल हक, डब्ल्यूएचओ के एसएमओ डॉ. अनिल डुंगडुंग व अन्य उपस्थित थे। डॉ. मेहरा ने बताया कि 7 दिवसीय इस कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए सभी प्रकार की तैयारियां कर ली गई हैं। इसके लिए जिले में कुल 904 बूथ बनाए गए हैं। सभी बूथ के पोषक क्षेत्र के शून्य से दो वर्ष आयु के कुल 4581 बच्चों को चिह्नित कर लिया गया है जिनका टीकाकरण किया जाना है। इसके अलावा 1425 लाभुक गर्भवती महिलाओं की भी पहचान कर ली गई है। उन्होंने बताया कि जिले के अमड़ापाड़ा प्रखंड में 73, हिरणपुर में 93, लिट्टीपाड़ा में 115, महेशपुर में 240, पाकुड़ में 267 और पाकुड़िया में 116 बूथ/केंद्र बनाए गए हैं। सिविल सर्जन ने बताया कि पूर्व के तीसरे चरण में 18958 बच्चों का टीकाकरण एवं 4233 गर्भवती महिलाओं को दवा वगैरह देकर लाभान्वित किया जा चुका है। डब्ल्यूएचओ के एसएमओ ने बताया कि अभी तक शून्य से 9 माह के 4961 बच्चों को पूर्ण प्रतिरक्षण तथा 2745 बच्चों को सम्पूर्ण प्रतिरक्षण किया गया है।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.