Move to Jagran APP

मेगा ब्लॉक से कई ट्रेन रद, कई के रूट बदले

पाकुड़ पाकुड़ - गुमानी तथा पाकुड़-मुरारोई स्टेशन के बीच पुल व पटरी मरम्मत को लेकर

By JagranEdited By: Published: Mon, 10 Jun 2019 09:05 AM (IST)Updated: Tue, 11 Jun 2019 06:37 AM (IST)
मेगा ब्लॉक से कई ट्रेन रद, कई के रूट बदले
मेगा ब्लॉक से कई ट्रेन रद, कई के रूट बदले

पाकुड़: पाकुड़ - गुमानी तथा पाकुड़-मुरारोई स्टेशन के बीच पुल व पटरी मरम्मत को लेकर रविवार को रेलवे ने मेगा ब्लॉक लिया। इस कारण डेढ़ दर्जन से अधिक ट्रेनें रद्द रही। जबकि कई पैसेंजर व एक्सप्रेस ट्रेन को रुट बदल कर नलहट्टी व आजिमगंज होकर चलाया गया। एक्सप्रेस एवं पैसेंजर ट्रेनें रद होने से यात्रियों को काफी मुसीबतों का सामना करना पड़ रहा है। खासकर सुदूरवर्ती ग्रामीण क्षेत्र के लोगों को अधिक कठनाईयों का सामना करना पड़ रहा है। इसके अलावा दानापुर स्टेशन एवं आसपास के स्टेशनों पर एनआइ वर्क व रेल पटरी मरम्मत के लिए सियालदह-वाराणसी एवं सियालदह-आनंद बिहार दिल्ली एक्सप्रेस 07 से 21 जून तक रद्द कर दिया गया है। रेल यात्रियों कहना है कि रेल प्रशासन यात्रियों के बैगर सुविधाओं का आकलन किए मनमाना तरीके से ट्रेनों का परिचालन रद्द कर दिया जाता है। यात्रियों के सुविधाओं का कोई ध्यान नहीं रखा जाता है। इससे रेल प्रशासन के विरुद्ध लोगों में आक्रोश पनप रहा है। वहीं व‌र्द्धमान - तीनपहाड़ पैसेंजर को चतरा स्टेशन से घुमा दिया जाता है। इससे डेली पैसेंजर के लोगों को काफी परेशानी हो रही है।

loksabha election banner

----------

यह गड़िया रही कैंसिल

- 12363 हल्दीबाड़ी एक्सप्रेस अप

- 12364 हल्दीबाड़ी एक्सप्रेस डाउन

- 13173 अप कंचनजंघा एक्सप्रेस - 21 जून तक

- 13175 अप कंचनजंघा एक्सप्रेस - 19 जून तक

- 13417 मालदा-दीघा एक्सप्रेस 20 जून तक

- 13133 अप सियालदह-वाराणसी एक्सप्रेस 07 से 18 जून तक

- 13134 डाउन वाराणसी - सियालदह एक्सप्रेस 10 से 21 जून तक

- 13119 अप सियालदह-आनंद बिहार दिल्ली एक्सप्रेस- 6 से 16 जून तक

- 13120 डाउन सियालदह-वाराणसी एक्सप्रेस 08 से 18 जून तक

- 13011 अप इंटरसिटी एक्सप्रेस 1

- 13012 डाउन इंटरसिटी एक्सप्रेस

- 53137 रामपुरहाट- बडहरवा पैसेंजर

- 53138 बडहरवा- रामपुरहाट पैसेंजर

- 53417 मालदा -व‌र्द्धमान पैसेंजर

- 53418 व‌र्द्धमान - मालदा पैसेंर्ज

- 53063 व‌र्द्धमान-तिनपहाड़ पैसेंजर

- 53064 तिनपहाड़- व‌र्द्धमान पैसेंजर

- 53073 साहिबगंज- व‌र्द्धमान पैसेंजर

- 53074 व‌र्द्धमान - साहिबगंज पैसेंजर

---

इस गाड़ियों का बदला रूट

- 22512 कामाख्या- कर्मभूमि एक्सप्रेस

- 13174 अगरतल्ला- सियालदह एक्सप्रेस

- 15629 चेन्नई- गोवाहाटी एक्सप्रेस

- 53042 जयनगर- हावड़ा पैसेंजर


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.