Move to Jagran APP

पीएम आवास योजना में पाकुड़ फीसड्डी, लक्ष्य पूरा करने का निर्देश

पाकुड़: जिले में प्रधानमंत्री आवास योजना की स्थिति काफी खराब है। हर गरीब को छत देने के सं

By JagranEdited By: Published: Mon, 29 Oct 2018 05:53 PM (IST)Updated: Mon, 29 Oct 2018 05:53 PM (IST)
पीएम आवास योजना में पाकुड़ फीसड्डी, लक्ष्य पूरा करने का निर्देश
पीएम आवास योजना में पाकुड़ फीसड्डी, लक्ष्य पूरा करने का निर्देश

पाकुड़: जिले में प्रधानमंत्री आवास योजना की स्थिति काफी खराब है। हर गरीब को छत देने के संकल्प के साथ सरकार ने इस योजना की शुरूआत की है। परंतु जिले में यह योजना काफी धीमी गति से चल रही है। जिस कारण लोगों को आवास का सपना पूरा होने में विलंब हो हा है। जिले में प्रधान मंत्री आवास योजना की सबसे बुरी स्थिति वर्ष 2017-18 की योजना है। प्रधानमंत्री आवास का लक्ष्य हासिल करने के लिए जिला प्रशासन को दिसंबर 2018 तक 23 हजार 47 आवास का निर्माण पूर्ण करना होगा।

loksabha election banner

जिले में चालू वित्तीय वर्ष 2018-19 में कुल 4,720 लाभुकों के आवास की स्वीकृति दी गई, जिसमें अब तक महज 136 आवास निर्माण कार्य को पूरा किया गया है। वहीं वर्ष 2016-17 में प्रधान मंत्री आवास योजना के तहत कुल 11,563 लाभुकों को स्वीकृति दी गई थी। इसमें महज 7,080 ही आवास को पूर्ण किया गया। जबकि वर्ष 2017- 2018 में कुल 16,273 लाभुकों को स्वीकृति दी गई थी। इसमें कुल 2593 आवास निर्माण कार्य को पूरा किया गया है। कुल 13,680 आवासों का निर्माण कार्य अधुरा पड़ा हुआ है। विभाग के आकड़ों के अनुसार उपरोक्त योजना की स्थित वर्ष 2017-18 में सबसे खराब है। विभाग की ओर से उपरोक्त योजना के लक्ष्य को 31 दिसंबर तक पूरा करना है। आकड़ों के अनुसार विभाग को दो महीने में कुल 23,047 आवास निर्माण कार्य को पूर्ण करना है।

आवास निर्माण कार्य में बालू बना बाधक

-------------------------------------

मानसून अवधि के दौरान नदियों से बालू उठाव पर रोक के कारण प्रधानमंत्री आवास योजना का काम काफी प्रभावित हुआ है। इस दौरान बालू को लेकर प्रधानमंत्री आवास के लाभुकों को काफी परेशानी उठानी पड़ी। परंतु वर्तमान समय में बालू उठाव पर रोक हट गई है। विभाग की ओर से अगर अब भी आवास निर्माण कार्य में तेजी नहीं लाया गया तो जिले में सरकार की महत्वाकांक्षी योजना का लक्ष्य तय समय पर पूरा करना संभव नहीं होगा।

कोट

--------------

प्रधानमंत्री आवास योजना लक्ष्य को पूरा करने के लिए सभी प्रखंडों के बीडीओ निर्माण कार्यो में तेजी लाने का निर्देश दिया गया है। विभाग की ओर से जल्द ही उपरोक्त योजना के लक्ष्य को पूरा कर लिया जाएगा।

रामनिवास यादव,

उप विकास आयुक्त, पाकुड़

..............................

वित्तीय वर्ष 2016-17

------------------------------

प्रखंड लक्ष्य कार्य पूर्ण

अमड़ापाड़ा 689 0196

हिरणपुर 1824 1129

लिट्टीपाड़ 1247 0639

महेशपुर 4423 2801

पाकुड़ 2020 1325

पाकुड़िया 1660 0990

........................

वित्तीय वर्ष 2017-18

प्रखंड लक्ष्य कार्य पूर्ण

अमड़ापाड़ा 3005 186

हिरणपुर 0898 140

लिट्टीपाड़ 2357 100

महेशपुर 4947 1444

पाकुड़ 3290 0631

पाकुड़िया 1776 92

...........................

वित्तीय वर्ष 2018-19

प्रखंड लक्ष्य कार्य पूर्ण

अमड़ापाड़ा 456 06

हिरणपुर 372 00

लिट्टीपाड़ 1294 02

महेशपुर 1675 126

पाकुड़ 369 00

पाकुड़िया 554 02


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.