Move to Jagran APP

आइसीएसइ बोर्ड में पाकुड़ टॉपर बने सक्षम

पाकुड़ काउंसिल फॉर द इंडियन स्कूल सर्टिफिकेट एग्जामिनेश (आइसीएसइ) ने दसवीं का परीक्षा

By JagranEdited By: Published: Fri, 10 Jul 2020 07:05 PM (IST)Updated: Sat, 11 Jul 2020 06:14 AM (IST)
आइसीएसइ बोर्ड में पाकुड़ टॉपर बने सक्षम
आइसीएसइ बोर्ड में पाकुड़ टॉपर बने सक्षम

पाकुड़ : काउंसिल फॉर द इंडियन स्कूल सर्टिफिकेट एग्जामिनेश (आइसीएसइ) ने दसवीं का परीक्षाफल शुक्रवार को जारी कर दिया है। इसमें में स्थानीय संत जोसेफ स्कूल प्यादापुर के कुल 65 परीक्षार्थियों ने भाग लिया था। सभी परीक्षार्थी सफल हुए। संत जोसेफ स्कूल में 90 प्रतिशत से ऊपर चार छात्र-छात्राओं ने सफलता हासिल किया। सक्षम कुमार ओझा ने 92.8 प्रतिशत अंक लाकर जिला टॉपर बना।

loksabha election banner

नाम प्राप्तांक प्रतिशत स्कूल

सक्षम कुमार ओझा -- 903--- 90.3 -संत जोसेफ स्कूल

ऋषव कुमार सिंह - 901 90.1 - संत जोसेफ स्कूल

सौम्या सरकार -- 889 88.9 - संत जोसेफ स्कूल

शिल्पी कुमारी -- 865 86.5 -संत जोसेफ स्कूल

नंदनी प्रिया 850 85 संत जोसेफ स्कूल

सांतनु विश्वास - 846 84.6 - संत जोसेफ स्कूल

अस्तित्व आशीष -- 833 83.3 संत जोसेफ स्कूल

कार्तिक मित्रा - -815 81. 5 संत जोसेफ स्कूल

आकांक्षा सुमन - 795 79. 5 -संत जोसेफ स्कूल

वशिष्ठ कुमार -- 793 79.3 संत जोसेफ स्कूल

मो. मिन्हाजुद्दीन -- 762 76.2 संत जोसेफ स्कूल


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.