Move to Jagran APP

जान है तो जहान है..जान बचाना हो तो हेलमेट पहनकर चलाएं बाइक

फोटो फाइल संख्या 14 पीकेआर 30 में गणेश पांडेय, पाकुड़ : वाहन चलाते समय हेलमेट व सीट बे

By JagranEdited By: Published: Wed, 14 Nov 2018 06:45 PM (IST)Updated: Wed, 14 Nov 2018 06:45 PM (IST)
जान है तो जहान है..जान बचाना हो तो हेलमेट पहनकर चलाएं बाइक
जान है तो जहान है..जान बचाना हो तो हेलमेट पहनकर चलाएं बाइक

फोटो फाइल संख्या 14 पीकेआर 30 में

prime article banner

गणेश पांडेय, पाकुड़ : वाहन चलाते समय हेलमेट व सीट बेल्ट आपके जीवन के लिए बेहद ही जरुरी है। इसके प्रति लापरवाह बनना खतरनाक हो सकता है। थोड़ी सी लापरवाही से आपकी जान पर बन आ सकती है। हेलमेट पहनकर वाहन चलाना बोझिल नहीं समझना चाहिए। लेकिन अधिकतर देखा जाता है कि बाइक चालक हेलमेट नहीं पहनते हैं। चार पहिया चालक व आगे बैठने वाले लोग सीट बेल्ट नहीं लगाते हैं। ऐसा करने वालों के खिलाफ जुर्माना का प्रावधान है। शहर में यातायात व्यवस्था चरमरा गई है। पुलिस प्रशासन लोगों को हेलमेट पहनने के प्रति कई बार जागरुक भी कर चुके हैं। वर्तमान पुलिस अधीक्षक शैलेंद्र प्रसाद वर्णवाल ने शहर में हेलमेट पहनने के प्रति प्रभावी ढंग से जागरुकता अभियान चलाया था। एसपी ने स्वयं हेलमेट पहनकर शहर में बाइक चलाई थी। लेकिन इस समय फिर जागरुकता अभियान शिथिल पड़ गया है। अधिकतर लोग हेलमेट पहनकर बाइक नहीं चला रहे हैं। पुलिस द्वारा वाहन जांच अभियान चलाते समय चालक जुर्माना से बचने के लिए हेलमेट पहन लेते हैं। चार पहिया वाहन चालक की बात करें तो शहर में चालक सीट बेल्ट का जरा सा भी उपयोग नहीं करते हैं। यातायात पुलिस व परिवहन विभाग ऐसे चालकों पर कार्रवाई नहीं करते हैं।

---------------- बच्चों को कार के आगे सीट में नहीं बैठाएं चिकित्सकों के अनुसार बच्चों को कार के फ्रंट सीट में बैठाना काफी घातक हो सकता है। फ्रंट सीट पर बैठने वाले लोग सीट बेल्ट लगाते हैं, ताकि उनका बैलेंस ठीक रहे। लेकिन बच्चे सीट बेल्ट नहीं लगा सकते हैं। ऐसे में कार चलाते समय बच्चों को माथे में चोट लगने का खतरा बना रहता है। चिकित्सक डॉ. एसके झा के अनुसार बच्चे नटखट होते हैं। उन्हें फ्रंट सीट पर बैठाने से वह गियर, ब्रेक आदि पर हाथ लगा सकते हैं। ऐसे में कार असंतुलित हो सकता है। बाइक में चलते समय बच्चों को हेलमेट पहनाना भी जरुरी होता है।

------------------ पीछे बैठने वाले को भी हेलमेट जरुरी

सर्वे के अनुसार सड़क दुर्घटना में सबसे अधिक मौतें हेलमेट नहीं पहनने के कारण होती हैं। बाइक चलाने व पीछे बैठने वालों के लिए हेलमेट जरुरी है। लेकिन अधिकतर यह देखा जा रहा है कि पीछे बैठने वाले लोग हेलमेट पहनते ही नहीं है। दुर्घटना के बाद सबसे अधिक चोट हेलमेट नहीं पहनने वालों को ही लगती है, जिससे उनकी मौत भी हो जाती है।

-------------------

आइएसआइ मार्का का ही हेलमेट पहने विभागीय सूत्रों के मुताबिक आइएसआइ मार्का का हेलमेट काफी मजबूत होता है। दुर्घटना के दौरान आइएसआइ मार्का का हेलमेट काफी सुरक्षा देता है। बाजारों में बिना आइएसआइ मार्का का भी हेलमेट कम कीमत पर बिक रहे हैं। कम कीमत के कारण चालक बिना मार्का का ही हेलमेट लेना अधिक पसंद करते हैं। बिना आइएसआइ मार्का का हेलमेट की कीमत 500 से 700 रुपए है, जबकि आइएसआइ मार्का का हेलमेट 2000 या इससे अधिक रुपये में मिलती है। आइएसआइ मार्का का हेलमेट पहनने से घबराहट नहीं होती है। बाहरी आवाज भी कान में प्रवेश नहीं करता है। ऐसे में चालक शांत मूड में बाइक चलाते हैं, जिससे दुर्घटना की आशंका कम होती है।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.