Move to Jagran APP

बच्चों को सही तालीम देना जरूरी: मौलाना फजरूर

कमलघाटी के जामिया सलफिया मदरसा में रविवार की देर शाम 31वें सालाना जलसा का आयोजन किया गया। इसमें बड़ी संख्या में मुस्लिम समुदाय के लोग शामिल हुए।

By JagranEdited By: Published: Mon, 16 Mar 2020 06:32 PM (IST)Updated: Mon, 16 Mar 2020 06:32 PM (IST)
बच्चों को सही तालीम देना जरूरी: मौलाना फजरूर
बच्चों को सही तालीम देना जरूरी: मौलाना फजरूर

संवाद सूत्र, हिरणपुर (पाकुड़): कमलघाटी के जामिया सलफिया मदरसा में रविवार की देर शाम 31वें सालाना जलसा का आयोजन किया गया। इसमें बड़ी संख्या में मुस्लिम समुदाय के लोग शामिल हुए। जलसे में तकरीर करते हुए इटावा यूपी के फजरूर रहमान सिराजी ने कहा कि बच्चों को सही शिक्षा व तालीम देना अति आवश्यक है। इसमें माता-पिता की अहम भूमिका रहती है। बच्चों की परवरिश में किसी प्रकार की लापरवाही नहीं बरतनी चाहिए। शिक्षा बिना बच्चों का भविष्य अंधकारमय हो जाएगा।

loksabha election banner

नागपुर, महाराष्ट्र के नजमा कुरैशी ने उपस्थित महिलाओं के बीच तकरीर करते हुए बताया कि हर परिवार में बालक व बालिकाओं में समान रूप से तालीम देनी चाहिए। महिलाएं देश के सभी क्षेत्रों में उच्चतम स्तर पर रहकर अपनी कार्यकुशलता का जौहर दिखा रही हैं। इसलिए महिलाओं को अपने अपने बच्चों की तालीम के प्रति विशेष ध्यान देना आवश्यक है। बच्चों को संस्कार, पढ़ने की ललक व सामाजिक तानाबाना का महत्व समझाना होगा । वहीं दहेज प्रथा को लेकर कहा कि समाज में इस कुरीति के कारण काफी समस्याएं पैदा हो रही है। परिवार बोझ तले बिखर रहा है। इससे छुटकारा पाना होगा।

जलसे को मौलाना ओबेदुल्ला सल्फी, मौलाना इस्माइल मजाहिरी आदि ने भी संबोधित किया। वहीं जलसे के सचिव नाजिर हुसैन द्वारा सालाना आय-व्यय का ब्योरा प्रस्तुत किया गया। मौके पर अजीजुल इस्लाम, समद अली, इसहाक अंसारी, मुसलोद्दीन अंसारी, जावेद आलम, महबूब आलम, जाहिद अंसारी, सगीर अंसारी आदि उपस्थित थे।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.