Move to Jagran APP

आलमगीर के पास 2.80 लाख नकद

पाकुड़ पाकुड़ विधानसभा के महागठबंधन प्रत्याशी आलमगीर आलम करोड़ों रुपये की संपत्ति के

By JagranEdited By: Published: Tue, 03 Dec 2019 08:43 AM (IST)Updated: Tue, 03 Dec 2019 08:43 AM (IST)
आलमगीर के पास  2.80 लाख नकद
आलमगीर के पास 2.80 लाख नकद

पाकुड़: पाकुड़ विधानसभा के महागठबंधन प्रत्याशी आलमगीर आलम करोड़ों रुपये की संपत्ति के मालिक हैं। नामांकन के दौरान दिए शपथपत्र के अनुसार आलमगीर के पास नगद 2,80,000 रुपये है। जबकि उनकी पत्नी निशात आलम के पास 26,500 रुपये नगद है। आलमगीर के विभिन्न बैंक खातों में लाखों रूपया जमा है। उनके नाम पर एसबीआई डोरंडा में 16,40,492 रूपया, एचडीएफसी रांची में 13,40,590 रूपया, इलाहबाद बैंक में 2990 रुपये, एसबीआइ रामनगर में 2,61,873 रुपये, केनरा बैंक पाकुड़ में 10,03,560 रुपये जमा है। उनकी पत्नी के नाम पर एचडीएफसी बैंक में 1,70,700 रुपये, इलाहबाद बैंक में 1,88,144 रुपये, एसबीआइ(एफडी) में 13,74,276 रुपये जमा है। एलआइसी में 2,14,055 जमा है। आलमगीर आलम के पास दो वाहन है। इसमें एक वाहन कीमत 18,26,000 रुपया व दूसरे वाहन की कीमत 8,40,000 रुपया है। उनकी पत्नी के पास एक वाहन है। जिसकी कीमत 10,00000 रुपया है। आलमगीर को वेतन, कृषि, पेट्रोल पंप व किराया आय का स्रोत है। भागलपुर विश्वविद्यालय अंतर्गत साहिबगंज जिला से बीएससी पास किया है।

loksabha election banner

स्टीफन मरांडी के पास है 30 ग्राम सोना

पाकुड़: महेशपुर विधानसभा के झामुमो प्रत्याशी प्रो. स्टीफन मरांडी के पास नगद 1,70,562 रुपये है। उनकी पत्नी के पास 55000 रुपये है। स्टीफन पास 30 ग्राम सोना है, जिसकी कीमत 90,000 है। उनकी पत्नी के पास 120 ग्राम सोना है। जिसकी कीमत 3,60,000 रुपया है। दुमका जिले के गोपीकांदर प्रखंड के बड़ापाथर में 3.22 एकड़ कृषि भूमि है। जिसकी कीमत 20,00000 रुपये है। उनकी पत्नी के पास पाकुड़िया में 2.10 एकड़ जमीन है। जिसकी कीमत 31,40,000 रुपये है। स्टीफन ने भारतीय स्टेट बैंक पार्लियामेंट नई दिल्ली से 25,93,530 गृह ऋण है। उनकी पत्नी के नाम पर बैंक ऑफ इंडिया बहू बाजार रांची में 10,67,459 रुपये का गृह ऋण है। उनके आय का स्रोत वेतन है। उसकी पत्नी रांची विश्वविद्यालय में सहायक प्राध्यापक हैं। प्रो. स्टीफन भागलपुर विश्वविद्यालय से एमए पास हैं।

------

बीई है भाजपा के मिस्त्री सोरेन

संवाद सहयोगी, पाकुड़: महेशपुर विधानसभा के भाजपा प्रत्याशी मिस्त्री सोरेन पास कुल 45,000 रुपया नगद है। उनकी पत्नी मोनिका टुडू के पास 20,000 रूपया नगद है। मिस्त्री के पास दो वाहन है। टाटा सफारी की कीमत 14,98,000 है व स्कॉपियो की कीमत 13,65,000 रुपये है। 13 एकड़ कृषि भूमि है। उनका आवासीय भवन पाकुड़िया के लकड़ापहाड़ी में है। यह जमीन 15000 वर्ग फुट में है। जिसकी कीमत 25 लाख रुपये है। मिस्त्री ने संत जोसफ उच्च विद्यालय गुहियाजोड़ी से मैट्रिक पास किया है। मंगलौर विवि कर्नाटक से बेचलर ऑफ इंजीनियरिग की पढ़ाई की है। उसकी आय पेंशन व कृषि से है।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.