संवाद सूत्र, महेशपुर (पाकुड़): झारखंड के पाकुड़ जिले में रद्दीपुर ओपी पुलिस ने बीते सोमवार देर शाम सुंदरपहाड़ी गांव की स्थित सियाराम धर्म कांटा के पास छापेमारी कर अवैध विस्फोटक (डेटोनेटर) के साथ पश्चिम बंगाल के एक व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार आरोपित पश्चिम बंगाल के मुरारोई थाना क्षेत्र के नोयानी गांगड्डा गांव निवासी रेजाउल करीम उर्फ किरण शेख है। पकड़े गए युवक को मंगलवार सुबह स्वास्थ्य परीक्षण कराकर पाकुड़ जेल भेज दिया गया।
पुलिस को देख भागने लगा बदमाश
विस्फोटक जब्त मामले को लेकर एएसआइ सह वादी अरुण ठाकुर ने आरोपित के खिलाफ मामला दर्ज किया है। एएसआइ ने आवेदन में उल्लेख किया है कि संध्या गश्ती के दौरान उन्हें गुप्त सूचना मिली कि सुंदरपहाड़ी सियाराम धर्म कांटा के पास एक बाइक में विस्फोटक लदा हुआ है। सूचना के सत्यापन को लेकर वह पुलिसबल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे तो देखा कि एक व्यक्ति लाल रंग की ग्लैमर बाइक संख्या डब्ल्यूबी54जे-5742 के पास खड़ा है और बाइक के पीछे प्लास्टिक का बोरा बंधा हुआ है। पुलिस को देखते ही वह भागने लगा।
1900 पीस डेटोनेटर जब्त
पुलिसबल के जवानों के द्वारा आरोपी को खदेड़ कर पकड़ लिया गया, जिसके बाद पूछताछ के दौरान उसने अपना नाम नोयानी गांगड्डा गांव निवासी रेजाउल करीम उर्फ किरण शेख बताया। बाइक में बंधे बोरे की तलाशी लेने पर देखा कि अंदर 1900 पीस अवैध विस्फोटक (डेटोनेटर) रखे हुए हैं। घटना की सूचना बरिय अधिकारी को देने के बाद उसे गिरफ्तार कर ओपी लाया गया।
इस संबंध में ओपी प्रभारी सतेंद्र यादव ने बताया कि अवैध विस्फोटक जब्त मामले में पुलिस ने एक व्यक्ति को 1900 पीस डेटोनेटर के साथ पकड़ा है। उन्होंने बताया कि जब्त डेटोनेटर व बाइक को रद्दीपुर ओपी परिसर में रखा गया है। गिरफ्तार आरोपित को स्वास्थ्य परीक्षण कराकर पाकुड़ जेल भेज दिया गया।