Move to Jagran APP

29 हजार मजदूरों को मिलेगा योजना का लाभ

जागरण संवाददाता पाकुड़ श्रम नियोजन एवं प्रशिक्षण विभाग की ओर से झारखंड भवन एवं अन्य सन्नि

By JagranEdited By: Published: Mon, 22 Jun 2020 11:40 PM (IST)Updated: Mon, 22 Jun 2020 11:40 PM (IST)
29 हजार मजदूरों को मिलेगा योजना का लाभ
29 हजार मजदूरों को मिलेगा योजना का लाभ

जागरण संवाददाता, पाकुड़ : श्रम, नियोजन एवं प्रशिक्षण विभाग की ओर से झारखंड भवन एवं अन्य सन्निर्माण कर्मकार कल्याण बोर्ड के तहत वीर कुंवर सिंह नगर भवन में पैंट-शर्ट व साड़ी योजना की शुरहआत हुई। ग्रामीण विकास मंत्री सह पाकुड़ विधायक आलमगीर आलम, उपायुक्त कुलदीप चौधरी, डीडीसी रामनिवास यादव, कांग्रेस जिलाध्यक्ष उदय लखवानी व झामुमो जिलाध्यक्ष श्याम यादव ने दीप प्रज्जवलित कर योजना का शुभारंभ किया। संचालन शिक्षक ललित कुमार ने किया। श्रमाधीक्षक रंजीत कुमार ने योजना के बारे में विस्तारपूर्वक जानकारी दी गई।

loksabha election banner

योजना के पहले दिन 50 लाभुकों को पैंट-शर्ट व साड़ी दिया गया। जिले के करीब 29017 निबंधित मजदूरों को इस योजना का लाभ मिलेगा। मंत्री आलमगीर आलम ने कहा कि कोरोना काल में सरकार ने बेरोजगार हो चुके मजदूरों को पैंट-शर्ट व साड़ी देने की योजना बनाई है। सभी निबंधित मजदूरों को पैंट-शर्ट व साड़ी दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि सरकार रोडमैप तैयार कर रही है कि झारखंड राज्य के मजदूरों को अपने राज्य में ही रोजगार मिल सके। उपायुक्त कुलदीप चौधरी ने कहा कि कोरोना काल में जिले के लगभग सभी मजदूर वापस लौट गए हैं। कुछ मजदूर जो बाहर फंसे हैं उसे लाने का सिलसिला जारी है। चिकित्सीय जांच पर फोकस करते हुए बाहर से आने वाले तमाम मजदूरों का स्वास्थ्य जांच कराकर उसे होम क्वारंटाइन में रहने की सलाह दी गई। रेड जोन से आने वाले मजदूरों को सरकारी क्वारंटाइन सेंटर में रखा गया। डीसी ने कहा कि श्रम विभाग से सर्वे कराया गया। सर्वे में पाया कि अधिकतर मजदूरों में हूनर है। विभाग ने उसका खाका तैयार किया है। दूसरे राज्यों से वापस लौटने वाले मजदूरों को लोकल में रोजगार मुहैया कराने के लिए योजनाओं की शुरूआत कर दी गई है। नीलांबर-पीतांबर जल समृद्धि योजना, बिरसा हरित क्रांति ग्रामीण योजना व शहीद पोटो हो खेल विकास योजना से मजदूरों को रोजगार मिल रहा है। डीसी ने कहा कि ग्रामीण विकास मंत्री के निर्देशानुसार आगे कार्य किया जाएगा। इस मौके पर जिला परिषद उपाध्यक्ष मुकेश कुमार शुक्ला, अफजल हुसैन, नलिन मिश्रा, कृष्णा यादव, गुलाम अहमद, मो. शमीम, अली अकबर, शाहीद इकबाल, असद, मंसारुल हक, संतु चौधरी सहित अन्य उपस्थित थे। ------------------------------- किस प्रखंड में कितना मजदूरों को मिलेगा लाभ प्रखंड पैंट-शर्ट साड़ी

पाकुड़ 8665 5906

महेशपुर 1511 4006

अमड़ापाड़ा 444 2475

पाकुड़िया 867 1801

हिरणपुर 972 870

लिट्टीपाड़ा 710 790


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.