दो मासूम भाइयों को ले डूबा भूतहा डोभा, नहाते वक्‍त हुए हादसे का शिकार, गांव में हर किसी की आंखें नम

आठ और दस साल के श्रीनाथ और श्रीकांत भूतहा डोभा में नहाने के लिए गए थे कि तभी डूबने से दोनों की मौत हो गई। हंसते-मुस्‍कुराते बच्‍चों के इस तरह चले जाने से पूरे गांव में मातम का माहौल है। हर किसी की आंखें नम हैं।