न्यायालय की शरण में जाएंगे ट्रक मालिक
जागरण संवाददाता, लोहरदगा : झारखंड ट्रक ऑनर्स एसोसिएशन ने सरकार द्वारा 15 साल पुराने वाहनों के फिटनेस में 15 हजार रुपये के अतिरिक्त वृद्धि पर रोक लगाने को लेकर झारखंड हाई कोर्ट के अधिवक्ता से मुलाकात कर विधि परामर्श लिया है।झारखंड ट्रक ऑनर्स एसोसिएशन लोहरदगा, गुमला, लातेहार के एक शिष्टमंडल ने झारखंड हाई कोर्ट के अधिवक्ता राजेश कुमार से 15 वर्ष पुराने ट्रकों के फिटनेस में सरकार द्वारा 15 हजार रुपये अतिरिक्त वृद्धि कर दिए जाने के संबंध में मुलाकात कर अतिरिक्त वृद्धि को वापस लेने के संबंध में परामर्श लिया। इस संबंध में कहा गया कि सरकार से भेंट कर पत्र के माध्यम से एकाएक अतिरिक्त वृद्धि को वापस एवं रोक लगाने का गुहार किया जाए। अगर सरकार की ओर से सकारात्मक पहल नहीं होती है तो इसकी आगे की प्रक्रिया न्यायालय के माध्यम से किया जा सकता है। ट्रक ऑनर्स एसोसिएशन के लोगों ने यहां की स्थिति से अवगत कराया कि यहां के लोग किसी तरह बॉक्साइट का परिवहन करा कर अपना परिवार का भरण-पोषण कर रहे हैं। मौके पर कार्यकारी अध्यक्ष दीपक सर्राफ, उपाध्यक्ष परमानंद कुमार, पवन सर्राफ, सचिव मोहम्मद कैश, कोषाध्यक्ष नीरज कुमार साहू, अवधेश मित्तल, अतुल्य कुमार आदि मौजूद थे।
a