Move to Jagran APP

शहीदों व स्वतंत्रता सेनानियों से हमारे देश की पहचान : समीर उरांव

संवाद सूत्र भंडरा (लोहरदगा) शहीदों और स्वतंत्रता सेनानियों से हमारे देश की पहचान है। ह

By JagranEdited By: Published: Sun, 17 Jan 2021 09:13 PM (IST)Updated: Sun, 17 Jan 2021 09:13 PM (IST)
शहीदों व स्वतंत्रता सेनानियों से हमारे देश की पहचान : समीर उरांव
शहीदों व स्वतंत्रता सेनानियों से हमारे देश की पहचान : समीर उरांव

संवाद सूत्र, भंडरा (लोहरदगा) : शहीदों और स्वतंत्रता सेनानियों से हमारे देश की पहचान है। हमें उनके सपनों को पूरा करने के लिए संकल्प लेने की जरूरत है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश के सभी क्रांतिकारी वीर शहीद के पैतृक गांव को आदर्श ग्राम घोषित करते हुए गांव के विकास के लिए संकल्पित हैं। उन्होंने कहा कि भंडरा प्रखंड के भौंरों में जो भी समस्याएं हैं उन सभी समस्याओं को लोहरदगा के सांसद सुदर्शन भगत के साथ मिलकर पूरा किया जाएगा। विकास योजनाओं में सहभागिता बेहद जरूरी है। हमारे जीवन की खुशहाली में पांडेय गणपत राय सहित देश के क्रांतिकारियों का बहुत बड़ा योगदान है। हम सभी को मिलकर उनके सपनों को पूरा करना है। उक्त बातें रविवार को लोहरदगा जिले के भंडरा प्रखंड के भौंरों गांव में आयोजित शहीद पांडेय गणपत राय की 212वीं जयंती के मौके पर बतौर मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे राज्य सभा सदस्य समीर उरांव ने कही। मौके पर विशिष्ट अतिथि आईटीडीए निदेशक संजय कुमार ने कहा कि 1857 के क्रांतिकारी शहीद पांडेय गणपत राय के पैतृक गांव भौरों को आदर्श ग्राम घोषित किया जा चुका है। गांव के विकास के लिए जिला प्रशासन पूरी तरह से संकल्पित है। गांव में जो भी समस्याएं है उसे दूर करने के लिए प्रशासन योजनाबद्ध तरीके से कार्य कर रही है। हम सभी लोगों को शहीद पांडेय गणपत राय के बताए गए मार्ग पर चलकर गांव के विकास में सहभागी बनने की जरूरत है। इससे पहले मुख्य अतिथि राज्य सभा सदस्य समीर उरांव, शहीद पांडेय गणपत राय स्मारक समिति की अध्यक्ष डॉक्टर वंदना राय, विशिष्ट अतिथि आईटीडीए निदेशक संजय कुमार, एसडीओ अरविद कुमार लाल, विशुनपुर के पूर्व विधायक रमेश उरांव व शहीद के परिजनों द्वारा शहीद पांडेय गणपत राय की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हें याद करते हुए श्रद्धासुमन अर्पित किया गया। जयंती समारोह के मौके पर आयोजित कार्यक्रम का संचालन राष्ट्रपति पुरस्कार से सम्मानित शिक्षक गणेश लाल ने किया। डाक्टर वंदना राय ने कहा

loksabha election banner

: शहीद पांडेय गणपत राय की 212 वीं जयंती पर पैतृक गांव भौंरों में रविवार को आयोजित जयंती समारोह में पहुंची शहीद की परपोती डाक्टर वंदना राय ने कहा कि शहीद पांडेय गणपत राय के कुर्बानी को लोग याद करते है, परंतु आजतक उन्हें सच्ची श्रद्धांजलि नहीं मिल सकी है। इसके लिए उन्होंने जिला प्रशासन से मांग पत्र सौंपा है। जिसमें लोहरदगा जिले में शहीद पांडेय गणपत राय के नाम से लोहरदगा के मुख्य चौक-चौराहा में प्रतिमा लगाते हुए चौक का नाम शहीद पांडेय गणपत राय के नाम से करने तथा पांडेय गणपत राय के नाम से भंडरा, बेदाल, मसमानो, भैया गांव में जमीन है। जो अब तक विवादित है, जिसका शीघ्र निदान कराने के साथ-साथ भौंरों में किसानों की समस्याओं के निराकरण की मांग की गई है। परिसंपत्तियों का हुआ वितरण

: शहीद पांडेय गणपत राय की 212वीं जयंती के अवसर पर शहीद स्थल पर परिसंपत्तियों का वितरण किया गया। जिला प्रशासन द्वारा पांच बच्चियों को मुख्यमंत्री सुकन्या योजना के तहत पांच-पांच हजार का चेक, दो लोगों को मुख्यमंत्री कन्यादान योजना, तीन लोगों को दिव्यांग सहायता किट, पांच लोगों को प्रधानमंत्री आवास योजना स्वीकृति पत्र, पांच लोगों को प्रधानमंत्री आवास पूर्णता प्रमाण पत्र, दस लोगों को सामाजिक सुरक्षा के तहत पेंशन की स्वीकृति, 22 लोगों को किसान क्रेडिट कार्ड के तहत ऋण तथा जेएसएलपीएस के माध्यम से 25 महिला समूहों के बीच एक-एक लाख रुपए की सहायता राशि का वितरण किया गया। जयंती समारोह में इनकी रही मौजूदगी

: भंडरा प्रखंड के भौंरों गांव में आयोजित शहीद पांडेय गणपत राय की जयंती समारोह के मौके पर मुख्य अतिथि के रूप में राज्य सभा सांसद समीर उरांव, विशिष्ट अतिथि आईटीडीए डायरेक्टर संजय कुमार, एसडीओ अरविद कुमार, भूमि सुधार सह अपर समाहर्ता मनीषा तिर्की, प्रवीण प्रभाकर, पूर्व विधायक रमेश उरांव, सिविल सर्जन डा. विजय कुमार, दुखहरण साहू, राजेश लाल, संजय कुमार सिन्हा उर्फ छोटू, संध्या राय, सव्या राय, ओम प्रकाश सिंह, डा. अजय शाहदेव, ब्रज बिहारी प्रसाद, उमेश कांस्यकार, संजय खत्री, गणेश लाल, राकेश कुमार सिन्हा, किशोरी मोहन शर्मा, संजय कुमारस सिंह, मुजिबुल रहमा, उर्फ बबलू सहित काफी संख्या में ग्रामीण मौजूद थे।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.