Move to Jagran APP

नामांकन के तीसरे दिन 70 प्रत्याशियों ने भरा पर्चा

लोहरदगा : नगर परिषद चुनाव वर्ग (ख) के नाम निर्देशन प्रक्रिया के क्रम में बुधवार को अध्यक्ष-उपा

By JagranEdited By: Published: Thu, 22 Mar 2018 03:00 AM (IST)Updated: Thu, 22 Mar 2018 03:00 AM (IST)
नामांकन के तीसरे दिन 70 प्रत्याशियों ने भरा पर्चा
नामांकन के तीसरे दिन 70 प्रत्याशियों ने भरा पर्चा

लोहरदगा : नगर परिषद चुनाव वर्ग (ख) के नाम निर्देशन प्रक्रिया के क्रम में बुधवार को अध्यक्ष-उपाध्यक्ष व वार्ड पार्षद पद के कुल 70 प्रत्याशियों ने नामांकन प्रपत्र दाखिल किया। जबकि उपाध्यक्ष सहित वार्ड के 16 प्रत्याशियों ने नामांकन प्रपत्र खरीदा है। नगर परिषद चुनाव में अध्यक्ष के लिए 4, उपाध्यक्ष के लिए 7 एवं विभिन्न वार्ड क्षेत्र से 59 सहित कुल 70 प्रत्याशियों ने पर्चा दाखिल किया। अध्यक्ष के लिए कांग्रेस की उम्मीदवार अनुपमा भगत ने दो सेट में नामांकन प्रपत्र दाखिल किया। इसके अलावा आजसू की प्रत्याशी सुशीला कुजूर, भाजपा की प्रत्याशी मनोरमा एक्का, निर्दलीय प्रत्याशी ममता एक्का ने नामांकन प्रपत्र दाखिल किया। इसी तरह उपाध्यक्ष पद के लिए भाजपा के प्रत्याशी ओम प्रकाश ¨सह, कांग्रेस प्रत्याशी रउफ अंसारी, झाविमो प्रत्याशी बालमुकुंद लोहरा, निर्दलीय प्रत्याशी राजीव रंजन, किशुन महतो, विमलकांत ¨सह, निखिल कुमार ने नामांकन प्रपत्र भरा है। वार्ड पार्षद पद के लिए वार्ड संख्या एक से मुसर्रत परवीन, गुलनाज परवीन, वाड्र संख्या 2 से मोहम्म्द शाहिद अंसारी, वार्ड संख्या 3 से जरीना खातून, सालेहा परवीन, गुलनाज परवीन, मोमिना खातून, वार्ड संख्या 4 से सुभाष कुमार पटनायक, प्रतीक प्रकाश, मीना देवी, आनंद कुमार, वार्ड संख्या 5 से नुपूर ¨मज, ऊषा देवी, कमला देवी, गीतामनी कुजूर, वार्ड संख्या 7 से प्रमोद कुमार गुप्ता, कमलेश कुमार, वार्ड संख्या 8 से सरिता वर्मा, वार्ड संख्या 9 से अब्दुल वारिस, अनूप कुमार गुप्ता, माशूक कुरैशी, शहनवाज, वार्ड संख्या 10 से कहकशां आफरीन, मकबूल आलम, वार्ड संख्या 11 से मोहम्मद हासिम, मोसर्रत खातून, मुबारक अंसारी, तबरेज खान, वार्ड संख्या 12 से शकील परवीन, वार्ड संख्या 13 से विकास कुमार वर्मा, परवेज आलम, वसीम अहमद, दिनेश कुमार पांडे, वार्ड संख्या 14 से ताहेरा तबस्सुम, गुलनाज परवीन, वार्ड संख्या 15 से रवि नारायण महली, संजय टोप्पो, अनिल उरांव, वार्ड संख्या 16 से प्रीति कुमारी, किरण ¨सह, वार्ड संख्या 17 से शशि वर्मा, सुमित कुमार, वार्ड संख्या 18 से वंदना देवी, धनपति कुमारी, प्रेमलता देवी, पुतुल देवी, वार्ड संख्या 19 से अनीता अग्रवाल, सुनीता देवी, वार्ड संख्या 20 से गीता उरांव, संतोषी देवी, ममता देवी, सीमा उरांव, गीता देवी, वार्ड संख्या 21 से सुरेंद्र भगत, नंदलाल उरांव, वार्ड संख्या 22 से निमन ¨मज, ओमपाल उरांव, वार्ड संख्या 23 से राजू रजक, अशोक रजक ने नामांकन किया है। जबकि बुधवार को उपाध्यक्ष पद के लिए विलियम कुजूर, वार्ड सदस्य पद के लिए वार्ड संख्या 6 से शकुंतला देवी, बबीता लकड़ा, सुनीता कच्छप, संध्या लता खलखो, वार्ड संख्या 7 से गौतम वर्मा, अमीय कुमार गुप्ता, वार्ड संख्या 8 से कंचन कुमारी, वार्ड संख्या 10 से अब्दुल मोमिन, वार्ड संख्या 11 से मुबारक अंसारी, अफसाना खातून, कलीम खान, वार्ड संख्या 19 से रेमया देवी, कंचन अग्रवाल, वार्ड संख्या 21 से रामलाल उरांव, वार्ड संख्या 22 से उपेन केरकेट्टा ने नामांकन प्रपत्र खरीदा है।

loksabha election banner

Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.