Move to Jagran APP

सभी बच्चों को 15 तक पोशाक देना सुनिश्चित करें : उपायुक्त

जागरण संवाददाता लोहरदगा समाहरणालय स्थित सभाकक्ष में सोमवार को शिक्षा विकास को लेकर समीक्षा बैठक की।

By JagranEdited By: Published: Mon, 26 Jul 2021 09:06 PM (IST)Updated: Mon, 26 Jul 2021 09:06 PM (IST)
सभी बच्चों को 15 तक पोशाक देना सुनिश्चित करें : उपायुक्त
सभी बच्चों को 15 तक पोशाक देना सुनिश्चित करें : उपायुक्त

जागरण संवाददाता, लोहरदगा : समाहरणालय स्थित सभाकक्ष में सोमवार को शिक्षा विकास को लेकर उपायुक्त दिलीप कुमार टोप्पो की अध्यक्षता में शिक्षा विभाग की समीक्षा बैठक हुई। जिसमें वित्तीय वर्ष 2020-21 में होने वाले पोशाक वितरण, पाठ्य पुस्तक वितरण, डिजी साथ पोर्टल में इंट्री, अग्रिम का समायोजन, आवासीय विद्यालयों में नामांकन समेत अन्य एजेंडों की बिदुवार समीक्षा की गई। बैठक में उपायुक्त ने जेएसएलपीएस के जिला कार्यक्रम प्रबंधक को 15 अगस्त तक सभी बच्चों को पोशाक देना सुनिश्चित करने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि सभी छूटे हुए प्रखंड भंडरा, किस्को, लोहरदगा व कुडू के बच्चों के लिए स्कूली पोशाक तैयार कर वितरण करें। बैठक में उपायुक्त ने डीएसई को छूटे हुए 1713 बच्चों के बीच पाठ्य पुस्तक का वितरण सुनिश्चित कराने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि शत-प्रतिशत पाठ्य पुस्तक का वितरण नहीं होता है तो संबंधित शिक्षकों के ऊपर कार्रवाई करें। सभी प्रखंडों को डिजी साथ एप में, जहां इंटरनेट की कनेक्टिविटी है, वहां ऑनलाइन कक्षाएं संचालित कराने का निर्देश सभी प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारियों को दिया गया। साथ ही जिन 27 विद्यालयों ने एप के माध्यम से रिपोर्टिंग नहीं की है वैसे विद्यालय के प्रधानाध्यापकों का वेतन बंद करने की चेतावनी दी गई। बैठक में साइकिल योजना के लिए सभी योग्य बच्चियों को (कक्षा 8) साइकिल के लिए दी जाने वाली राशि उनके बैंक खाते में भेजने का निर्देश दिया। साथ ही बचे हुए बच्चियों का बैंक खाता अद्यतन करने की बात कही गई। कैरो और कुडू प्रखंड के प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारियों को इसी माह बैंक खाता अपडेट कर लक्ष्य हासिल करने का निर्देश उपायुक्त ने दिया। बैठक एसडीएमआईएस 2020-21 इंट्री, स्कूल से बाहर प्रबंधन पोर्टल, फिट इंडिया पोर्टल में इंट्री का कार्य शत-प्रतिशत पूरा करने का निर्देश दिया। बैठक में जिला शिक्षा अधीक्षक अखिलेश चौधरी, सभी प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी, सभी कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालयों की वार्डन व अन्य उपस्थित थे। सीएम स्कॉलरशिप 2021-22

loksabha election banner

समीक्षा में पाया गया कि सीएम स्कॉलरशिप 2021-22 में कक्षा 9वीं-12वीं के लिए कुल 888 बच्चों को देने का लक्ष्य है। इसमें मात्र 416 बच्चे ही आच्छादित हो सके हैं। अन्य बचे हुए 472 बच्चों को भी इससे आच्छादित किये जाने का निर्देश उपायुक्त ने संबंधित को दिया। नामांकन के लिए अभ्यर्थियों की सूची बनाएं

बैठक में समर्थ आवासीय विद्यालय में नामांकन के लिए प्राप्त आवेदन पत्रों की छटनी कर सुयोग्य व जरूरतमंद बच्चों की सूची तैयार करने का निर्देश उपायुक्त ने दिया। इसमें उग्रवाद से पीड़ित अनाथ एवं पलायन करने वाले परिवार के बच्चे और मानव तस्करी से प्रभावित बच्चों के साथ ईंट-भट्ठा में काम करने वाले मजदूरों के बच्चे और होटलों में काम करने वाले बच्चे आदिम जनजाति परिवार के बच्चों का नाम प्राथमिकता सूची में रखने का निर्देश दिया गया। सभी प्रखंडों को इसके लिए सूची पूर्ण करने का निर्देश उपायुक्त ने दिया। इसी प्रकार सभी कस्तूरबा आवासीय विद्यालयों में भी नामांकन के लिए प्रक्रिया पूरा करने का निर्देश दिया गया।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.