Move to Jagran APP

Latehar News: पुलिस मुठभेड़ में ऐसे मारे गए तीन नक्सली, कई घायल नक्सली जान बचाकर भागे

Jharkhand News झारखंड के लातेहार में पुलिस और जेजेएमपी उग्रवादियों के बीच सोमवार को मुठभेड़ में तीन उग्रवादी मौके पर ही ढेर हो गए। वहीं कई नक्सली जान बचाकर जंगल में भाग गए। इनके मारे जाने से इलाके में खुशी का माहौल है। पुलिस भी उत्साहित है।

By Jagran NewsEdited By: M EkhlaquePublished: Mon, 21 Nov 2022 08:22 PM (IST)Updated: Mon, 21 Nov 2022 08:23 PM (IST)
Latehar News: पुलिस मुठभेड़ में ऐसे मारे गए तीन नक्सली, कई घायल नक्सली जान बचाकर भागे
Latehar News: लातेहार में पुलिस मुठभेड़ के दौरान मारे गए नक्सली का शव।

लातेहार, जागरण संवाददाता। Police Encounter in Latehar Jharkhand उग्रवादी संगठन झारखंड जनमुक्ति परिषद (जेजेएमपी) के तीन उग्रवादियों को पुलिस ने मुठभेड़ में ढेर कर दिया है। उग्रवादियों के विरूद्ध मिली बड़ी सफलता से पुलिस महकमे में हर्ष है। ग्रामीण इलाकों में भी उग्रवादी भय का माहौल दूर हुआ है। जानकारी के अनुसार लातेहार सदर थाना क्षेत्र की बेंदी पंचायत अंतर्गत सुखलकट्ठा जंगल में सोमवार को किसी अपराधिक वारदात को अंजाम देने के लिए जेजेएमपी उग्रवादियों के जमा होने की एसपी अंजनी अंजन को गुप्त सूचना मिली।

loksabha election banner

एक घंटे तक दोनों तरफ से होती रही फायरिंग

इसके बाद एसडीपीओ संतोष कुमार मिश्र, सर्किल इंस्पेक्टर बबलू कुमार व पुअनी धर्मेंद्र महतो के नेतृत्व में पुलिस टीम एहतियात बरतते हुए जंगल की तरफ गई। तभी पुलिस टीम को देखते ही उग्रवादियों ने गोलीबारी शुरू कर दी। पुलिस टीम ने भी मोर्चा संभाल कर जवाबी कार्रवाई में गोलीबारी शुरू की। रूक-रूक कर एक घंटे से अधिक समय तक चली गोलीबारी में तीन उग्रवादी ढेर हो गए। कुछ उग्रवादियों के घायल होने का भी अनुमान है, जिन्हें साथ लेकर उग्रवादी जंगलों का लाभ उठाकर भाग गए।

डीआईजी-एसपी ने पहुंच कर जवानों का बढ़ाया हौसाला

समचार लिखे जाने तक इलाके में पुलिस टीम का सर्च अभियान जारी रही। वहीं मामले की जानकारी मिलते ही पलामू प्रक्षेत्र के डीआईजी राजकुमार लकड़ा व लातेहार एसपी अंजनी अंजन मौके पर पहुंचे और पुलिस टीम का उत्सावर्द्धन किया। साथ ही ग्रामीणों से बिना डर और संकोच के सूचनाएं देने की अपील करते हुए कहा कि ग्रामीणों की ओर से मिली सूचनाओं को गुप्त रखते हुए त्वरित कार्रवाई की जाएगी।

सर्च अभियान में शवों के साथ हथियार व गोलियां बरामद

पुलिस ने सर्च अभियान के दौरान घटनास्थल से तीनों उग्रवादी का शव, हथियार समेत भारी मात्रा में गोली बरामद की है। जिसमें दो इंसास राइफल और एक एसएलआर हथियार है। लातेहार पुलिस अधीक्षक अंजनी अंजन ने घटना की पुष्टी करते हुए कहा कि मुठभेड़ में तीन उग्रवादी मारे गए हैं। मुठभेड़ में तीन उग्रवादियों के ढेर होने के बाद उग्रवादी जंगलों का फायदा उठाते हुए भाग गए हैं। पुलिस की ओर से जंगल में सर्च अभियान अभी जारी है।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.