संवाद सूत्र, बरवाडीह : बरवाडीह के बीआरसी केंद्र में शनिवार को हुई गुरुगोष्ठी में बीईईओ बलाई लाल पात्र ने मध्याह्न भोजन बंद होने पर शिक्षकों को मुआवजा भुगतान की चेतावनी दी है। बीईईओ ने शिक्षकों को किसी भी हाल में मध्याह्न भोजन नही बंद करने की बात कही है। कहा है कि विभागीय स्तर पर मध्याह्न भोजन मद की राशि आवंटित करने का प्रयास किया जा रहा है। छात्रों को मुआवजा देने के सवाल पर कई शिक्षकों ने नाराजगी जताई और कहा कि मध्याह्न भोजन मद में राज्य की ओर से राशि आवंटित नही की जा रही है। ऐसे में लाखों रुपये उनका फंस गया है। अप्रैल 2019 के पहले के बाकी राशि देने से इनकार किया जा रहा है। शिक्षकों ने बीईईओ से मांग की कि शीघ्र मध्याह्न भोजन की राशि मुहैया कराई जाए। पैसे जब सरकार देगी तो एमडीएम हरगिज नही बंद होगा। गोष्ठी में शिक्षकों ने एमडीएम संचालित होने आदि की रिपोर्ट जमा की।
Posted By: Jagran
अब खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस, डाउनलोड करें जागरण एप