Move to Jagran APP

भूख से मौत पर जागी झारखंड सरकार, कब्र से बुजुर्ग का शव निकालकर कराएगी जांच

झारखंड के लातेहार में 65 वर्षीय रामचरण मुंडा की भूख से मौत पर मंत्री सरयू राय ने कहा कि यह दुर्भाग्यपूर्ण है। भूख से मौत के विपक्षी पार्टियों के आरोप को वह झूठलाना नहीं चाहते।

By Alok ShahiEdited By: Published: Sun, 09 Jun 2019 06:12 AM (IST)Updated: Sun, 09 Jun 2019 03:59 PM (IST)
भूख से मौत पर जागी झारखंड सरकार, कब्र से बुजुर्ग का शव निकालकर कराएगी जांच
भूख से मौत पर जागी झारखंड सरकार, कब्र से बुजुर्ग का शव निकालकर कराएगी जांच

लातेहार, जासं। जिले के महुआडांड़ प्रखंड अंतर्गत दुरूप पंचायत के लुरगुमी कला में बुधवार की रात रामचरण मुंडा (65) की भूख से मौत होने की सनसनीखेज खबर मीडिया में आने के बाद सरकार रेस हो गई है। शनिवार को खाद्य आपूर्ति मंत्री सरयू राय लातेहार पहुंचे। उन्होंने कहा कि जांच की प्रारंभिक रिपोर्ट से वह सहमत नहीं हैं। सरकार के प्रोटोकॉल के हिसाब से पुन: जांच कराई जाएगी। कब्र से रामचरण का शव निकाल पहले उसका पोस्टमार्टम कराया जाएगा। इधर भूख से मौत के मामले में राजनीति भी शुरू हो गई है। विपक्षी दल सरकार को घेरने में जुटे हैं। नेता प्रतिपक्ष हेमंत सोरेन ने इस मामले में लीपापोती के आरोप लगाए हैं। उन्‍होंने ट्विटर पर इस बारे में कड़े संदेश लिखे।

loksabha election banner

  • खाद्य आपूर्ति मंत्री सरयू राय ने कहा, भूख से मौत की पुष्टि होने पर दोषी पर होगी कार्रवाई
  • सरकार की गाइडलाइन के अनुसार कराई जाएगी पूरे मामले की निष्पक्ष जांच

मंत्री ने जिला प्रशासन के साथ सर्किट हाउस के सभागार में जिला प्रशासन के पदाधिकारियों के साथ बैठक की। बैठक के दौरान उपायुक्त राजीव कुमार से रामचरण के मामले में विस्तृत जानकारी ली। इसके बाद मंत्री ने पत्रकार वार्ता को भी संबोधित किया।

मंत्री सरयू राय ने कहा कि भूख से मौत होना दुर्भाग्यपूर्ण है। उन्होंने कहा कि विपक्षी पार्टियों के द्वारा रामचरण मुंडा की मौत भूख से आरोप को वह झूठलाना नहीं चाहते हैं लेकिन जांच रिपोर्ट आने के बाद ही दूध का दूध और पानी का पानी हो पाएगा। मंत्री ने कहा कि जांच में जो भी दोषी पाए जाएंगे उन पर विधि सम्मत कार्रवाई की जाएगी।

प्राथमिक रिपोर्ट से संतुष्ट नहीं
उन्होंने कहा कि भूख से मरने के मामले में सरकार के प्रोटोकॉल के हिसाब से जांच होनी चाहिए। जिला प्रशासन ने रामचरण मुंडा की मौत प्राइमरी जांच रिपोर्ट सौंपी है। इस जांच से वह पूरी तरह संतुष्ट नहीं हैं। इस मामले की बेहतर तरीके से जांच कराई जाएगी। जांच के लिए बनी टीम में सिविल सर्जन, डीएस एवं जिला मुख्यालय में तैनात वरीय पदाधिकारी शामिल रहेंगे।

दफनाने से पूर्व होना चाहिए था पोस्टमार्टम
कब्र में दफनाने से पहले शव का  पोस्टमार्टम होना चाहिए था। इसलिए प्रशासनिक पदाधिकारियों से कहा है कि घटना स्थल पर पहुंचकर मृतक के परिजनों से बात कर कब्र से मृत शरीर निकालकर पोस्टमार्टम कराएं। इसके साथ ही आसपास के ग्रामीणों से एवं उसके परिजनों से बात कर वीडियो फुटेज बना कर एक रिपोर्ट सौंपे। इस मौके पर उपायुक्त राजीव कुमार, उपविकास आयुक्त माधवी मिश्रा, एसडीएम जयप्रकाश झा, आइटीडीए निदेशक बिंदेश्वरी ततमा समेत जिला प्रशासन के कर्मी मौजूद थे। 

रामचरण की पत्नी को दी मदद
झारखंड मुक्ति मोर्चा के जिला उपाध्यक्ष मो. मुस्तकीम दर्जनों कार्यकर्ता के साथ रामचरण के गांव लुरगुमी पहुंचे। यहां मृतक की पत्नी चमरी देवी एवं दोनों पुत्री से मुलाकात कर पूरे मामले की जानकारी ली। परहाटोली पंचायत की मुखिया अनिता मिंज ने मृतक के परिवारों को सांत्वना देते हुए पचास किग्रा चावल, पंद्रह किग्रा आलू एवं पांच हजार रुपये नकद दिया। इस मौके पर चंपा पंचायत की मुखिया सुषमा मिंज, मो. असरफ, परवेज, अलविस लकड़ा, राजेश एक्का, सुलेमान कुजूर, विक्टोर केरकेट्टा, फुलमनी नगेसिया आदि पार्टी कार्यकर्ता मौजूद थे।

यह भी पढ़ें : झारखंड के लातेहार में बुजुर्ग की भूख से मौत! 3 माह से नहीं मिला राशन, 3 दिन से भूखा है परिवार

लोकसभा चुनाव और क्रिकेट से संबंधित अपडेट पाने के लिए डाउनलोड करें जागरण एप


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.