Move to Jagran APP

जिले में विकास के लिए जनभागीदारी जरूरी : उपायुक्त

लातेहार 73 वें स्वतंत्रता दिवस पर जिला खेल स्टेडियम में मुख्य समारोह का आयोजन गई। उपायुक्त

By JagranEdited By: Published: Fri, 16 Aug 2019 10:41 PM (IST)Updated: Sat, 17 Aug 2019 06:34 AM (IST)
जिले में विकास के लिए जनभागीदारी जरूरी : उपायुक्त
जिले में विकास के लिए जनभागीदारी जरूरी : उपायुक्त

लातेहार : 73 वें स्वतंत्रता दिवस पर जिला खेल स्टेडियम में मुख्य समारोह का आयोजन गई। उपायुक्त जिशान कमर ने मुख्य समारोह स्थल पर झंडारोहण किया एवं परेड की सलामी ली। इस मौके पर उपायुक्त ने कहा कि लोकतंत्र का सबसे बड़ा उद्देश्य समाज का चहुमुंखी विकास है, लेकिन यह तभी संभव है जब देश,राज्य एवं जिले के विकास में जनभागीदारी हो। उन्होंने कहा कि जिले में केंद्र एवं राज्य सरकार द्वारा संचालित योजनाओं को अंतिम व्यक्ति तक पहुंचाने का प्रयास किया जा रहा है। लेकिन जिले में कुछ मौलिक समस्याएं है जिसका समाधान शीघ्र करना होगा। उन्होंने कहा कि जिले में फैले नक्सलवाद के कारण सुदूरवर्ती क्षेत्रों में विकास कार्य नहीं हो सका था लेकिन नक्सलवाद कम होने से अब गांव एवं टोले तक विकास पहुंचाने का कार्य किया जा रहा है। प्रधानमंत्री आवास योजना की जानकारी देते हुए उपायुक्त जिशान कमर ने बताया कि जिले में प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत 19434 परिवारों को आवास बनाने का लक्ष्य मिला है जिसमें अबतक 17082 बेघरों को पक्का आवास दिए जा चूके है। उपायुक्त जिशान कमर ने बताया कि राष्ट्रीय आजीविका मिशन के तहत महिलाओं को सशक्त एवं स्वावलंबी बनाने का भी कार्य किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि जिले में अबतक 8 हजार 2 सौ 90 सखी मंडल का हुआ गठन किया जा चूका है। उपायुक्त ने बताया कि जिले में 359 गांव का पूर्ण विद्युतिकरण कर लिया गया है। वही बाकी गांव में भी विद्युतिकरण का कार्य आरंभ है। उन्होंने बताया कि जिले में अबतक 45020 नया बिजली का कनेक्शन गरीब परिवारों को दिया गया है। इससे पूर्व उन्होंने कारगिल पार्क पहुंचकर शहीदों को नमन किया। इस मौके पर जिला एवं सत्र न्यायाधीश विष्णुकांत सहाय, एसपी प्रशांत आनंद, उपविकास आयुक्त माधवी मिश्रा, डीएफओ वेद प्रकाश कंबोज, आइटीडीए निदेशक विदेश्वरी ततमा, एसी नेलसम एयोन बागे,अभियान एसपी विपूल पाण्डेय, डीआरडीए निदेशक पंकज कुमार सिंह, जिप अध्यक्ष सुनीता कुमारी, नगर पंचायत अध्यक्ष सीतामणि तिर्की, एसडीओ जय प्रकाश झा, जिप उपाध्यक्ष राजेन्द्र प्रसाद साहू,नगर पंचायत उपाध्यक्ष नवीन कुमार सिन्हा, समाज सेवी सरयू सिंह, प्रमोद सिंह समेत जिले के तमाम अधिकारी एवं जनप्रतिनिधि मौजूद थे। आयुष्मान भारत के तहत 1878 मरीजों का हुआ इलाज : उपायुक्त जिशान कमर ने कहा कि केंद्र सरकार द्वारा आरंभ किए गए आयुष्मान भारत के तहत संचालित जन आरोग्य योजना से जिले के 45860 लाभुकों के बीच प्रधानमंत्री द्वारा हस्ताक्षरित पत्र का वितरण किया गया है। जिसके तहत जिले 1878 मरीजों को मुफ्त में इलाज किया गया। उपायुक्त ने कहा कि जिले के सभी राशन कार्डधारियों का गोल्डेन कार्ड का निर्माण कराया जा रहा है। सराहनीय व उत्कृष्ट कार्य करनेवाले सम्मानित

prime article banner

: स्वतंत्रता दिवस पर आयोजित मुख्य समारोह में प्रस्तुत किए गए,परेड समेत सराहनीय कार्य एवं उत्कृष्ट कार्य करने वाले प्रतिभागियों को सम्मानित किया गया। सभी सफल प्रतिभागियों को उपायुक्त जिशान कमर,एसपी प्रशांत आनंद एवं उपविकास आयुक्त माधवी मिश्रा ने किया। परेड में प्रथम स्थान सीआरपीएफ, द्वितीय सहायक महिला पुलिस एवं तृतीय स्थान पर जवाहर नवोदय विद्यालय को मिला। वही मैट्रिक एवं इंटर की परीक्षा में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों एवं विभिन्न विभाग में अच्छे कार्य करने वाले पदाधिकारी एवं कर्मी को भी सम्मानित किया गया।

मृतक पारा शिक्षक के आश्रित को मिला एक लाख की अनुग्रह राशि : पारा शिक्षकों की हड़ताल के दौरान मृतक पारा शिक्षक के आश्रित चंपा देवी को उपायुक्त जिशान कमर के द्वारा मुख्यमंत्री अनुग्रह राशि के तहत एक लाख का चेक प्रदान किया गया।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.