Move to Jagran APP

नई उम्मीदों के साथ नए साल का हुआ स्वागत

नववर्ष पर जहां जिले के पिकनिक स्पॉटों में मेले जैसा माहौल रहा, वहीं शहर में मंगलवार का साप्ताहिक अवकाश रहने पर सन्नाटा पसरा रहा। वहीं बैंकों के अलावा सरकारी व गैर सरकारी कार्यालयों में उपस्थिति काफी कम रही। साल के पहले दिन लोग तनाव से खूद को दूर रखा और प्रकृति की शांत वादियों में सुकून के कुछ पल बीताकर आनंद की अनुभूति की।

By JagranEdited By: Published: Tue, 01 Jan 2019 07:37 PM (IST)Updated: Tue, 01 Jan 2019 07:37 PM (IST)
नई उम्मीदों के साथ नए साल का हुआ स्वागत
नई उम्मीदों के साथ नए साल का हुआ स्वागत

झुमरीतिलैया (कोडरमा): नववर्ष पर जहां जिले के पिकनिक स्पॉटों में मेले जैसा माहौल रहा, वहीं शहर में मंगलवार का साप्ताहिक अवकाश रहने पर सन्नाटा पसरा रहा। वहीं बैंकों के अलावा सरकारी व गैर सरकारी कार्यालयों में उपस्थिति काफी कम रही। साल के पहले दिन लोग तनाव से खूद को दूर रखा और प्रकृति की शांत वादियों में सुकून के कुछ पल बिताकर आनंद की अनुभूति की। जिले के पिकनिक स्पॉट तिलैया डैम, गझंडी का वृंदाहा, ध्वजाधारी धाम कोडरमा, विशुनपुर रोड स्थित श्री हंस योग साधना केंद्र, झरनाकुंड, झुमरीतिलैया नगर पर्षद के चिल्ड्रेन पार्क, जिमखाना क्लब समेत कई अपार्टमेंट की छतों, ग्रामीण क्षेत्रों में लोगों की भीड़ मंगलवार को लगी रही। काफी संख्या में लोग पिकनिक स्थल पर पहुंचे और किसी ने स्वयं खाना बनाया तो किसी ने होटल, रेस्टोरेंट आदि जगहों से खाना मंगाकर पिकनिक का आनंद उठाया। तिलैया डैम में नौकाविहार का लोगों ने लुत्फ उठाया। जगह-जगह पर गीत-संगीत का भी आयोजन की धूम रही। पर्यटक स्थलों पर वाहनों को बैलून एवं फूलों से सजाकर निकले तो कई लोग दोपहिया वाहनों पर तीन से चार लोग भी सफर करते नजर आये। समाचार लिखे जाने तक जिले में किसी प्रकार की अप्रिय घटना की सूचना नहीं है। आम-आवाम अपने परिजनों के साथ जिले के विभिन्न इलाकों के अलावा इटखोरी स्थित मां भद्रकाली मंदिर, रामगढ़ स्थित रजरप्पा मंदिर, गिरिडीह के पारसनाथ मंदिर भी रवाना हुए। वहीं प्रखंड मुख्यालय के समीप चिल्ड्रन पार्क में लगभग दो हजार लोगों ने डांस-मस्ती धमाल किया। यहां डीजे की धून पर बच्चे, युवा, युवतियां झूमते नजर आये। झूला एवं पिकनिक मनाकर अभिभावकों ने भी बचपन को याद किया। खासकर झूला के समीप माता-पिता लुत्फ उठाते रहे। यहां महिला पुलिस की भी तैनाती की गई थी। बाहर में कई ठेलों पर गुपचुप एवं अन्य खाने-पीने की सामग्री हो रही थी। पार्क के प्रबंधक संजय ¨सह ने बताया कि 31 दिसंबर एवं 1 जनवरी को लगभग 2500 लोगों ने टिकट कटाया। पुराने वर्ष की विदाई एवं नये वर्ष के आगमन पर पार्किंग चार्ज नहीं लिया गया। विभिन्न पर्यटक स्थलों पर लोगों ने भोजन बनाकर पिकनिक का मजा लिया तथा सेल्फी का दौर चलता रहा। नये वर्ष को लेकर एसएमएस, वॉटशॉप, टयूटर फोन के जरिए सगे-संबंधियों, परिजनों को बधाई का संदेश देते रहे। दूसरी ओर जिले के विभिन्न पर्यटक स्थलों का एसडीपीओ ओम प्रकाश, बीडीओ मिथिलेश चौधरी, चंदवारा थाना प्रभारी, तिलैया डैम ओपी प्रभारी आदि विधि-व्यवस्था बनाये रखने के लिए तिलैया डैम में तैनात नजर आये। :::बंद रही शहर की दुकानें :::

loksabha election banner

झुमरीतिलैया: नववर्ष 2019 के आगाज को लेकर शहर में सन्नाटा पसरा रहा। शहर के पूर्णिमा टॉकिज के समीप ऑटो स्टैंड पर ऑटो नदारत रहे। वहीं विभिन्न जिलों के लिए खुलने वाली बसें भी सरकारी बस स्टैंड में खड़ी रही। शहर के अधिकतर दुकानें मंगलवार के कारण बंद रहे। अधिकतर दुकानें में कर्मचारी नहीं आये। ऐसे में नववर्ष के पहले दिन मंगलवार को शहर के फूटपाथ पर लगने वाली चाय के ठेले, सब्जी एवं फलों के ठेला भी लगभग नहीं के बराबर लगे। मंगलवार होने के कारण काफी लोगों ने मांसाहारी सामग्री से परहेज किया। ::::भव्य आतिशबाजी एवं डीजे की धून पर थिरके लोग :::

झुमरीतिलैया: 2018 की विदाई एवं 2019 के आगमन को लेकर रात्रि 12 बजते ही आतिशबाजी का दौर शुरू हो गया। युवक डीजे की धून पर थिरकते नजर आये। कई लोग टीवी में आयोजित कार्यक्रम को देखकर नववर्ष का जश्न मनाया। इस अवसर पर लोगों ने रात्रि में वाटशॉप, एसएमएस एवं मोबाइल के जरिए नववर्ष की शुभकामनाओं का आदान-प्रदान किया। मंदिरों और गुरुद्वारा में उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़

झुमरीतिलैया: जिले के ध्वजाधारी धाम, झुमरीतिलैया के स्टेशन रोड स्थित हनुमान मंदिर, कोडरमा स्टेशन स्थित काली मंदिर, सामंतो काली मंदिर, बंगाली मुहल्ला स्थित देवी मंदिर, गायत्री मंदिर, चमत्कारी बाबा मंदिर, गुरुद्वारा रोड स्थित गुरुद्वारा, डॉक्टर गली स्थित कलगीधर गुरुद्वारा समेत विभिन्न मंदिरों में सुबह से ही श्रद्धालु पूजा-अर्चना में लगे रहे। नये वर्ष पर सुख-समृद्धि बने रहे इसकी कामना लोगों ने की। कलगीधर गुरुद्वारा में शबद कीर्तन का आयोजन किया गया जहां भाई निरंजन ¨सह, भाई राजा ने शबद कीर्तन प्रस्तुत किया। इस अवसर पर जो बोले सो नेहाल के नारों से गुरुद्वारा परिसर गूंजता रहा। इस अवसर पर अवतार ¨सह, संजू ¨सह लांबा, दर्शन ¨सह, सेठी आरोड़ा, बॉबी लांबा, सोबी लांबा, नरेंद्र ¨सह लांबा समेत कई श्रद्धालु उपस्थित थे। वहीं अड्डी बंगला रोड स्थित श्री संकट मोचन हनुमान मंदिर एवं स्टेशन रोड स्थित हनुमान मंदिर में श्री श्याम मित्र मंडल एवं वीर हनुमान मंडल के द्वारा भजन संध्या का आयोजन किया गया। इधर, झरनाकुंड धाम में झरनाकुंड विकास समिति के तत्वावधान में स्वच्छता अभियान चलाया गया तथा पौधारोपण किया गया। मौके पर काशीनाथ यादव ने लोगों को 2019 के मौके पर शिक्षायुक्त जिला एवं नशामुक्त समाज बनाने का संकल्प दिलाया। इस दौरान भंडारा का आयोजन किया गया

::: जगह-जगह लोगों ने उठाया पिकनिक का आनंद::::

जयनगर (कोडरमा): नये वर्ष 2019 के आते ही एक जनवरी को अहले सुबह से प्रखंड के विभिन्न ग्रामीण क्षेत्रों में लोगों ने हैपी न्यू इयर कहकर एक-दुसरे को बधाई। बच्चे अहले सुबह उठकर आसपास के घरों में पहुंचकर हैपी न्यू इयर कहा और बड़ों के पैर छूकर आशीर्वाद लिया। इस दौरान लोग व्व्हाट्सअप, फेसबुक और मेसेज के द्वारा एक-दुसरे को बधाई दी और हैपी न्यू इयर कहा। लोग सुबह से मीट और मुर्गे की दुकान में खरीदारी के लिये कतार में खडे़ दिखे, जबकि बच्चे व युवा वर्ग के लोग डीजे की धुन के साथ पिकनिक स्पॉट पर झूमते दिखे। प्रखंड के मोखा नदी, बराकर नदी, हरहारो नदी, अक्तो नदी समेत कई नदियों के तट पर पहुंचकर पिकनिक का आनंद लिया और नये वर्ष का भव्य स्वागत किया।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.