Koderma News: नाबालिग बहन का गला दबाया, शव को सेप्टिक टैंक में डाला; फिर 8 दिन बाद टुकड़ों में काटा
Koderma News कोडरमा के मरकच्चो थानाक्षेत्र में बुधवार को बालू में दबे सिर कटी लाश बरामदगी के बाद पूरे इलाके में सनसनी फैल गई है। पुलिस जांच में पता चला कि यह ऑनर किलिंग का मामला है। मृतका की पहचान होने के बाद पिता और भाई को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। पुलिस हर स्तर से जांच में जुट गई है।
संवाद सूत्र, मरकच्चो (कोडरमा)। Koderma News: कोडरमा के मरकच्चो थानाक्षेत्र के पंचखेरों नदी के समीप बुधवार को बालू में दबे सिर कटी लाश बरामदगी और मामला ऑनर किलिंग का सामने आने के बाद पूरे इलाके में सनसनी फैल गई है।
अज्ञात शव बरामदगी के मामले में पुलिसिया जांच जैसे ही आगे बढ़ी, मामला परत-दर-पतर खुलने लगी। शव की शिनाख्त हो चुकी है। पुलिस ने उसके पिता और भाई को गिरफ्तार किया।
कड़ाई से पूछताछ में सभी ने हत्या की बात स्वीकार कर ली। पुलिस ने इस मामले में इस्तेमाल की गई साइकिल, जुट की बोरी और हत्या में प्रयुक्त टांगी भी बरामद किया। लड़की की हत्या के बाद उसका शव के घर के बाहर निर्माणाधीन सेप्टिक टैंक दफनाया गया था।
10 फरवरी को पिता और भाइयों ने शव को जमुनिया घाट ले जाकर बालू में दफनाया
जहां से पुलिस ने मृतका के बाल बरामद किए है। जब शव से दुर्गंध आने लगी तो 10 फरवरी की रात लाश को बोरी में बंद कर पिता और दोनों भाई साइकिल पर लादकर जमुनिया घाट तक ले गए और वहां रात में ही शव को बालू में दबा दिया।
शव गाड़ने से पहले पिता ने बेटी के धड़ से सिर को किया अलग
टीवी देखते वक्त भाई ने पीछे से दबाया गला
छोटे भाई ने मारा, बड़े ने गुमशुदगी का दर्ज कराया मामला
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।