Move to Jagran APP

भाजपा के एजेंट हैं ओवैसी, रहें सावधान: तेजस्वी

बरकट्ठा विधानसभा क्षेत्र में पिछले 2 दिनों के अंदर तीसरी सभा को संबोधित करते हुए शनिवार को बिहार विधानसभा के नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने कहा कि भाजपा के लोग महागठबंधन का वोट बांटने के लिए कई एजेंटों को उतारा है। उन्होंने एएमआईएम के चीफ अस्वउद्दीन ओवैसी का नाम लिए बगैर कहां कि भाजपा के लोग विपक्षी मतों का बंटवारा के लिए इनसे उम्मीदवार खड़ा करवाया है।

By JagranEdited By: Published: Sat, 07 Dec 2019 10:31 PM (IST)Updated: Sun, 08 Dec 2019 06:17 AM (IST)
भाजपा के एजेंट हैं ओवैसी, रहें सावधान: तेजस्वी
भाजपा के एजेंट हैं ओवैसी, रहें सावधान: तेजस्वी

जयनगर, कोडरमा : बरकट्ठा विधानसभा क्षेत्र में पिछले दो दिनों के अंदर तीसरी सभा को संबोधित करते हुए शनिवार को बिहार विधानसभा के नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने कहा कि भाजपा के लोगों ने महागठबंधन का वोट बांटने के लिए कई एजेंटों को उतारा है। उन्होंने एएमआइएम के चीफ असदुद्दीन ओवैसी का नाम लिए बगैर कहा कि भाजपा के लोग विपक्षी मतों का बंटवारा के लिए इनसे उम्मीदवार खड़ा कराया है। कुछ ही देर में उनके नेता यहां आएंगे और भाजपा के बारे में काफी कुछ बोलेंगे। लेकिन इनका मैच फिक्स है। आज सारे विपक्षी नेताओं के खिलाफ भाजपा का ईडी, इनकम टैक्स, पुलिस, सीबीआई खोज खोज के मुकदमा कर रही है, लेकिन इनपर कोई मुकदमा नहीं होता। यह समझने की बात है। उल्लेखनीय होगा कि ओवैसी की सभा शनिवार को ही तेजस्वी की सभा के कुछ ही देर बार जयनगर के गरचांच में हुई थी। तेजस्वी ने कहा कि बरकट्ठा विधानसभा में भाजपा ने परोक्ष रूप से तीन उम्मीदवार उतारा है। इन वोटकटवों से सावधान रहना है। वे जयनगर के पिपचो चौक स्थित मैदान में महागठबंधन के प्रत्याशी खालिद खलील के पक्ष में चुनावी सभा को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि पूरे राज्य में भाजपा का मुकाबला महागठबंधन से है। तीसरा कोई बीच में नहीं है। जो भी तीसरा नजर आ रहा है, वह परोक्ष रूप से भाजपा का ही एजेंट है और चुनाव के बाद उनसे जाकर मिल जाएंगे। उन्होंने कहा कि आज महागठबंधन के लोग ही हैं जो भाजपा से कभी हाथ नहीं मिलाएं हैं। आज यदि लालू जी हमारे पलटू चाचा की तरह भाजपा से हाथ मिला लिए होते तो सबसे बड़ा हरिश्चंद्र होते। आज हरियाणा में चौटाला जी जेल से बाहर आ जाते हैं, लेकिन लालू जी को बेल नहीं मिलता। वहीं सतगांवा में भी कोडरमा के राजद प्रत्याशी अमिताभ कुमार के पक्ष में एक चुनावी सभा को संबोधित करते हुए तेजस्वी ने कहा कि झारखंड में लड़ाई भाजपा और गठबंधन के बीच है। हमारे आदर्श गांधी हैं और भाजपा नाथूराम गोडसे को देशभक्त मानती है। हम विकास की बाते करते है और भाजपा जाति, धर्म और नफरत की बीज बोती है। झारखण्ड बने 19 साल हो गए, इसमें 16 साल भाजपा का शासन रहा। इसके बाद भी इस प्रदेश की ऐसी दुर्दशा है तो भाजपा के लोगों को वोट मांगने का अधिकार नहीं है। आज प्याज 150 रूपये किलो तक पहुंचाकर गरीबों की थाली से इसे दूर कर दिया। आज सरकारी कंपनियों का निजीकरण किया जा रहा है। विभागों से नौकरियों गायब हो रही है। सभा को वृषण भाई पटेल,पूर्व कोयला मंत्री कान्ति सिंह,राज्य सभा के सांसद असफाक करीम, और राजद के उम्मीदवार अमिताभ कुमार चौधरी ने भी संबोधित किया।

loksabha election banner

Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.