Move to Jagran APP

पुलिस के लिए सिरदर्द बना टीपीसी का एरिया कमांडर पहाड़ी गिरफ्तार

पिपरवार (चतरा) प्रतिबंधित उग्रवादी संगठन तृतीय सम्मेलन प्रस्तुति कमेटी का एरिया कमाडर रमेश महतो उर्फ पहाड़ी को गिरफ्तार कर लिया है।

By JagranEdited By: Published: Tue, 15 Sep 2020 06:45 PM (IST)Updated: Tue, 15 Sep 2020 06:45 PM (IST)
पुलिस के लिए सिरदर्द बना टीपीसी का एरिया कमांडर पहाड़ी गिरफ्तार
पुलिस के लिए सिरदर्द बना टीपीसी का एरिया कमांडर पहाड़ी गिरफ्तार

पिपरवार (चतरा) : प्रतिबंधित उग्रवादी संगठन तृतीय सम्मेलन प्रस्तुति कमेटी का एरिया कमाडर रमेश महतो उर्फ पहाड़ी राची व चतरा जिला पुलिस के संयुक्त अभियान में धरदबोचा गया है। इसके विरुद्ध राची, चतरा, रामगढ़, लोहरदगा व लातेहार जिले के विभिन्न थानों में हत्या, रंगदारी, लेवी वसूली करने एवं धारा 17 सीएलए एक्ट के तहत दर्जन भर से अधिक मामले दर्ज हैं। पिछले कुछ माह में इसने इन क्षेत्रों में कई बड़ी घटनाओं को अंजाम दिया था। रमेश महतो उर्फ पहाड़ी बचरा साइडिंग में टीसीपीएल कंपनी के इंचार्ज संतोष महतो, बुढ़मू थाना क्षेत्र के उमेडंडा में संतोष लोहरा व सक्रिय उग्रवादी मोहन यादव की हत्या में शामिल था। इसके अलावा पतरातू थानातंर्गत डैम चौक पर कोयला व्यवसायियों को भयभीत करने व गोली चलाने जैसी घटनाओं में महत्वपूर्ण भूमिका रही थी।

loksabha election banner

पिपरवार थाने में मंगलवार को प्रेस कांफ्रेंस कर टंडवा एसडीपीओ आशुतोष कुमार सत्यम और खलारी डीएसपी मनोज कुमार ने उक्त जानकारी दी। आशुतोष कुमार सत्यम ने बताया कि रमेश महतो पुलिस के लिए सिरदर्द बना हुआ था। पुलिस लंबे समय से उसकी तलाश कर रही थी। पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि 14 सितंबर को वह फुटबॉल मैच देखने बचरा बस्ती फुटबॉल मैदान आने वाला है। सूचना के उपरात एक छापामारी दल का गठन किया गया। इसमें राची व चतरा के पुलिस पदाधिकारी व सशस्त्र बल को शामिल किया गया। थाना प्रभारी पिपरवार संजय कुमार सिंह के नेतृत्व में छापामारी दल ने प्राप्त सूचना के सत्यापन एवं आवश्यक कार्रवाई हेतु बताए स्थल की घेराबंदी कर बचरा बस्ती फुटबॉल मैदान के ऊपर पहाड़ की तलहटी से गिरफ्तार कर लिया।

----

संगठन की बात नहीं मानने पर की गई संतोष की हत्या

पुलिस ने बताया कि रमेश महतो उर्फ पहाड़ी कीगिरफ्तारी से बचरा बस्ती निवासी संतोष महतो हत्याकाड का खुलासा हो गया। पुलिस को दिए अपने स्वीकोरोक्ति बयान में रमेश महतो ने बताया कि संगठन के निर्देश के बावजूद संतोष महतो बचरा साइडिंग में उसके समर्थक लोगों को काम पर नहीं रख रहा था। इससे बाध्य होकर संगठन को घर में सोते स्थिति में उसकी गोली मारकर हत्या करनी पड़ी। रमेश महतो निकटवर्ती गाव डमारू का रहने वाला है। उसके पास से काले रंग की एक पल्सर मोटरसाइकिल बरामद हुई है। उस पर किसी थ्री व्हीलर वाहन का नंबर लगा है।

---

छापामारी दल में ये थे शामिल

छापामारी दल में पिपरवार थाना प्रभारी संजय कुमार सिंह, बुढ़मू थाना प्रभारी सिद्धेश्वर महथा, एसआई ओमशरण, एसआई रोहित यादव, नवीन कुजूर, सुनील कुमार सिंह, ओमप्रकाश यादव, वकील कुमार, उमेश प्रसाद, राजेश टोप्पो, सुभाष कुमार, शिवकुमार ठाकुर, अलवीस मुंडा, प्रदीप मिंज आदि शामिल थे।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.