खूंटी : भारतीय प्रशासनिक सेवा 2014 बैच के अधिकारी शशि रंजन ने बुधवार को खूंटी के 12वें उपायुक्त के रूप में कार्यभार ग्रहण किया। निवर्तमान उपायुक्त सूरज कुमार ने उन्हें पदभार सौंपा। पदभार ग्रहण करने के बाद पत्रकारों से बातचीत मे उपायुक्त शशि रंजन ने कहा कि सरकार की प्राथमिकता ही उनकी प्राथमिकता है। उन्होंने कहा कि कोरोना संक्रमण की रोकथाम और सरकारी विकास योजनाओं को जन-जन तक पहुंचाकर खूंटी को विकास के पहले पायदान पर लाना ही उनकी प्राथमिकता है। कहा कि इस समय सबसे बड़ी चुनौती कोरोना संक्रमण से बचाव है। इसके लिए सभी सरकारी अधिकारियों, कर्मचारियों, गणमान्य नागरिकों और मीडिया कर्मियों सहित तमाम ऐसे लोगों की कोरोना जाच कराई जायेगी, जिनका आम लोगों से मिलना-जुलना अधिक होता है। डीसी ने कहा कि कोरोना संक्रमण के इस दौर में कुछ बातों को कड़ाई से पालन करना होगा और इसमें पुलिस प्रशासन और नगर पंचायत का सहयोग अपेक्षित है। कहा कि उनकी दूसरी प्राथमिकता ग्रामीण विकास विभाग की योजनाओं का सही से क्रियान्वयन कराना होगा, ताकि खूंटी इसमें पहले स्थान पर हो। उन्होंने कहा कि वे प्रत्येक माह जिला समन्वय समिति की बैठक कर सभी विभागों की योजनाओं की समीक्षा करेंगे और जरूरी कदम उठाएंगे। उन्होंने कहा कि केंद्र और राज्य सरकार द्वारा प्रायोजित योजनाओं को ससमय लाभुकों तक पहुंचाया जाएगा। इससे पूर्व समाहरणालय के सभागार में जिले के वरीय अधिकारियों के साथ बैठक कर उपायुक्त ने उन्हें कई दिशा-निर्देश दिए। कहा कि सभी अधिकारी और कर्मी मुख्यालय में ही रहना सुनिश्चित करेंगे। साथ ही कार्यालय अवधि में जींस टीशर्ट पहनकर कार्यालय आने से मना भी किया। ज्ञात हो कि शशिरंजन इसके पहले राज्य के कारा महानिरीक्षक के रूप में कार्यरत थे। वहीं, खूंटी के निवर्तमान उपायुक्त सूरज कुमार को पूर्वी सिंहभूम, जमशेदपुर का उपायुक्त बनाया गया है।
शॉर्ट मे जानें सभी बड़ी खबरें और पायें ई-पेपर,ऑडियो न्यूज़,और अन्य सर्विस, डाउनलोड जागरण ऐप