Move to Jagran APP

किसानों के समर्थन में कांग्रेस ने निकाली पदयात्रा व ट्रैक्टर रैली

ष्टश्रठ्ठद्दह्मद्गह्यह्य श्रह्मद्दड्डठ्ठद्ब5द्गस्त्र ड्ड श्चड्डस्त्र4ड्डह्लह्मड्ड ड्डठ्ठस्त्र ह्लह्मड्डष्ह्लश्रह्म ह्मड्डद्यद्य4 द्बठ्ठ ह्यह्वश्चश्चश्रह्मह्ल श्रद्घ द्घड्डह्मद्वद्गह्मह्य

By JagranEdited By: Published: Sat, 13 Feb 2021 06:55 PM (IST)Updated: Sat, 13 Feb 2021 06:55 PM (IST)
किसानों के समर्थन में कांग्रेस ने निकाली पदयात्रा व ट्रैक्टर रैली
किसानों के समर्थन में कांग्रेस ने निकाली पदयात्रा व ट्रैक्टर रैली

खूंटी : खूंटी जिला कांग्रेस कमेटी ने शनिवार को केंद्र सरकार के किसान विरोधी तीन कृषि कानूनों को बिना शर्त निरस्त करने की मांग पर पदयात्रा व ट्रैक्टर रैली निकाली। करीब तीन महीने से चल रहे किसानों के आंदोलन का समर्थन करते हुए कांग्रेस कमेटी ने शनिवार को जिला मुख्यालय खूंटी में पदयात्रा कर व ट्रैक्टर रैली निकालकर कृषक कानूनों को निरस्त करने की मांग की। इस दौरान जय जवान-जय किसान के नारे लगाए जा रहे थे। कांग्रेसियों ने केंद्र सरकार की किसान विरोधी नीति को धिक्कारते और आंदोलनरत किसानों के पक्ष में नारे लगाते हुए दतिया रोड स्थित कांग्रेस के खूंटी जिला कार्यालय से रैली प्रारंभ कर पिपरारोली, खूंटी मुख्य पथ होते समाहरणालय पहुंचकर समाप्त की। रैली के आगे कांग्रेस के वरीय नेता पदयात्रा करते हुए जा रहे थे। इस दौरान रास्ते में नेताजी सुभाषचंद्र बोस, भगत सिंह व धरती आबा बिरसा मुंडा की प्रतिमा पर फूल माला पहनाकर श्रद्धांजलि अर्पित की गई। मौके पर कांग्रेस नेता व कार्यकर्ताओं ने काले कृषि कानून थोपने पर अमादा केंद्र सरकार को सदबुद्धि देते हुए विपरीत परिस्थितियों के बावजूद आंदोलन में जुझते किसानों को मनोवांच्छित सफलता प्रदान करने की कामना की गई। पदयात्रा कार्यक्रम में पार्टी के ओमप्रकाश मिश्रा, पुरुषोत्तम गंझू, पुनीत हेमरोम, देवजीत देवघरिया, नईमुद्दीन खां, बालेश्वर साहू, डॉ. अनिल बड़ाईक, विल्सन टोपनो, नरेश तिर्की, सोनू इमरान, ºिश्टिना बारला, विनायक राम, बसंत सेठ, जॉन कंडुलना, कैसर खान, बैजनाथ मुंडा, अनमोल होरो, प्रदीप देवघरिया समेत बड़ी सेख्या में कार्यकर्ता शामिल हुए।

loksabha election banner

---

अपनी हठधर्मिता में अड़ी हुई है केंद्र सरकार : कालीचरण

पार्टी के वरिष्ठ नेता पूर्व विधायक कालीचरण मुंडा ने कहा कि कंपकंपाती ठंड में खुले आसमान के नीचे विगत 80 दिनों से देश के किसान कृषि कानूनों के खिलाफ आंदोलित हैं। केंद्र सरकार की प्रताड़ना एवं आरोपों के बीच देश के किसान दिल्ली की सीमा में शांतिपूर्ण एवं गांधीवादी तरीके से लड़ाई लड़ रहे हैं। आंदोलन के दौरान अबतक 175 से ज्यादा किसानों ने शहादत दे दी है और केंद्र सरकार अपनी हठधर्मिता में अड़ी हुई है।

मौके पर पार्टी के जोनल कोआर्डिनेटर रमा खलखो ने कहा कि सत्ता के नशे में चूर मोदी सरकार, आंदोलित लाखों किसानों को बदनाम करने के लिए हर हथकंडे अपना रही है।

कार्यक्रम के पर्यवेक्षक अमूल्य नीरज खलखो ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आंदोलकारी अन्नदाता किसानों को परजीवी कह कर अपमानित कर रहे है। किसान संगठनों ने सरकार के साथ 11 दौरे की चर्चा में बिदुवार कृषि कानूनों की विभिन्न खामियों को उजागर किया है। जिसके बाद केंद्र सरकार ने तीनों कानूनों में 18 संशोधन करने की बात स्वीकार कर चुकी है।

कार्यक्रम के पर्यवेक्षक सतीश पॉल मुंजनी ने कहा कि किसानों से बात करने और समस्या को हल करने की बजाए केंद्र सरकार उनको धमका रही है, पीट रही है, एनआइए का प्रयोग कर रही है, उनको बदनाम करने की कोशिश कर रही है। कार्यक्रम को कांग्रेस के खूंटी जिलाध्यक्ष रामकृष्ण चौधरी ने भी संबोधित किया।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.