Move to Jagran APP

पत्थलगड़ी समर्थक 300 से अधिक अज्ञात लोगों पर राजद्रोह का मुकदमा

झारखंड में खूंटी के मुरहू थाने में पत्थलगड़ी समर्थक स्वयंभू नेता यूसुफ पूर्ति व दो दर्जन नामजद सहित 300 से अधिक अज्ञात लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई है।

By Edited By: Published: Mon, 04 Jun 2018 11:03 PM (IST)Updated: Tue, 05 Jun 2018 04:20 PM (IST)
पत्थलगड़ी समर्थक 300 से अधिक अज्ञात लोगों पर राजद्रोह का मुकदमा
पत्थलगड़ी समर्थक 300 से अधिक अज्ञात लोगों पर राजद्रोह का मुकदमा

खूंटी। खूंटी पुलिस ने सोमवार को मुरहू थाने में पत्थलगड़ी समर्थक स्वयंभू नेता यूसुफ पूर्ति व दो दर्जन नामजद सहित 300 से अधिक अज्ञात लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई है। इन लोगों पर राजद्रोह का आरोप है। रविवार को पत्थलगड़ी समर्थकों ने प्रशासन की अनुमति के बगैर मुरहू प्रखंड के उदबुरू में छह एकड़ गैर मजरूवा जमीन पर कब्जा कर बैंक ऑफ ग्रामसभा, आदिवासी मुख्यालय, मेडिकल स्कूल, कॉलेज सहित अन्य भवनों का शिलान्यास किया था। वहीं, बैंक ऑफ ग्रामसभा में सोमवार को भी लगभग पचास लोगों का खाता खोला गया। इसमें अड़की प्रखंड के कुरूंगा, बीरबांकी, मुरहू प्रखंड के चलकद सहित अन्य गांवों के लोग शामिल हैं।

loksabha election banner

संविधान की गलत व्याख्या और आम लोगों को भड़काने का आरोप
मुरहू थाना प्रभारी अरुण कुमार दूबे के लिखित बयान के आधार पर यूसुफ पूर्ति, बलराम समद, बिरसा ओड़ेया, प्रभु सहाय, गेंदा मुंडा, सोमा मुंडा, जेठा मुंडा, शांतिमय हेंब्रम, ठाकुरा मुंडा, सोमा मुंडा, मारकुस मुंडा, संतोष मुंडा, श्रवण मुंडा, राय मुंडा, सुकरा मुंडा सहित तीन सौ से ज्यादा अज्ञात पत्थलगड़ी समर्थकों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज है। इन पर नाजायज मजमा लगाकर, घातक हथियारों से लैस होकर संविधान की गलत व्याख्या कर आम लोगों को सरकार एवं प्रशासन के विरुद्ध भड़काकर फर्जी बैंक खोलने, विधि व्यवस्था एवं शांति भंग करने, ड्यूटी पर तैनात पुलिसकर्मियों के ड्यूटी पर बाधा उत्पन्न करने एवं राष्ट्र विरोधी कार्य सहित अन्य आरोप लगाए गए हैं।

बैंक ऑफ इंडिया ने भी दर्ज कराई प्राथमिकी
उदबुरू गांव में गैरमजरूवा जमीन पर बैंक खोलने के खिलाफ बैंक ऑफ इंडिया की खूंटी शाखा के लिखित आवेदन पर भी मुरहू थाना में दूसरी प्राथमिकी दर्ज की गई है। प्राथमिकी में कहा गया है कि सरकारी संस्थाओं की अनुमति के बिना फर्जी बैंक खोलना, लोगों का खाता खोलना, नाजायज तरीके से रकम जमा करवाना, आम लोगों को प्रलोभन देकर आम लोगों को ठगना गलत है।

दूसरे दिन भी घटनास्थल पर नहीं गई पुलिस
उदबुरू में बैंक ऑफ ग्रामसभा सहित अन्य भवनों के रविवार को शिलान्यास के बाद सोमवार को भी स्थानीय पुलिस निर्माणस्थल पर नहीं पहुंची। वहीं, पत्थलगड़ी समर्थकों का वहां पर आना-जाना बना रहा। पत्थलगड़ी समर्थकों का खाता भी खोला गया। वहीं, पुलिस से बात करने पर उसने कहा कि ग्रामीणों को भड़काने वाला यूसुफ पूर्ति शीघ्र गिरफ्तार किया जाएगा। उधर, घटनास्थल पर मौजूद पत्थलगड़ी समर्थकों ने कहा कि वे लोग रूढ़ीवादी परंपरा के तहत पत्थलगड़ी कर रहे हैं, जो संवैधानिक अधिकार है। हम संविधान के तहत पत्थलगड़ी कर रहे हैं।

किसी भी हालत में पत्थलगड़ी के मास्टर माइंड यूसुफ पूर्ति की गिरफ्तारी की जाएगी। इसके लिए पुलिस जगह-जगह छापामारी कर रही है। उसे जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
-रणवीर सिंह, एसडीपीओ खूंटी।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.