Move to Jagran APP

Khunti, Lok Sabha Election 2019: खूंटी में बनाए गए 1705 मतदान केंद्र, असामाजिक तत्वों पर रहेगी कड़ी नजर

Lok Sabha Election 2019. खूंटी संसदीय क्षेत्र में छह मई को शांतिपूर्ण निष्पक्ष और भयमुक्त वातावरण में मतदान के लिए सारी प्रशासनिक तैयारियां पूरी कर ली गई हैं।

By Sujeet Kumar SumanEdited By: Published: Sat, 04 May 2019 11:46 AM (IST)Updated: Sat, 04 May 2019 01:04 PM (IST)
Khunti, Lok Sabha Election 2019: खूंटी में बनाए गए 1705 मतदान केंद्र, असामाजिक तत्वों पर रहेगी कड़ी नजर
Khunti, Lok Sabha Election 2019: खूंटी में बनाए गए 1705 मतदान केंद्र, असामाजिक तत्वों पर रहेगी कड़ी नजर

खूंटी, जागरण संवाददाता। Lok Sabha Election 2019 - खूंटी संसदीय क्षेत्र में शांतिपूर्ण, निष्पक्ष और भयमुक्त वातावरण में मतदान के लिए सारी प्रशासनिक तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। सुरक्षा के मद्देनजर पर्याप्त संख्या में दंडाधिकारियों और सुरक्षा बलों की तैनाती की गई है। यह बातें उपायुक्त सूरज कुमार और एसपी आलोक ने शुक्रवार को डीसी कार्यालय में आयोजित प्रेस वार्ता में कही।

prime article banner

जिला निर्वाची पदाधिकारी सह उपायुक्त ने कहा कि लोकसभा चुनाव के लिए छह मई को सुबह सात बजे से शाम चार बजे तक वोट डाले जाएंगे। इसके लिए पूरे संसदीय क्षेत्र में 1705 मतदान केंद्र बनाए गए हैं। इनमें 778 संवेदनशील, 453 अति संवेदनशील, और 83 मतदान केंद्रों को क्रिटिकल बूथ की श्रेणी में रखा गया है।

डीसी ने बताया कि पूरे संसदीय क्षेत्र में 216 कलस्टर बनाए गए हैं और 280 सेक्टर मजिस्ट्रेट की तैनाती की गई है। उन्होंने बताया कि पूरे संसदीय क्षेत्र में मतदाताओं की कुल संख्या 11 लाख 99 हजार 512 है। इनमें छह लाख एक हजार तीन पुरुष और पांच लाख 98 हजार 507 महिला मतदाता हैं। डीसी ने बताया कि खूंटी संसदीय क्षेत्र में रांची, खूंटी, सिमडेगा, सराकेला-खरसावां व गुमला जिले आते हैं।

उन्होंने कहा कि खूंटी जिले के अड़की में पांच, कर्रा में दो, तोरपा में पांच, रनिया में दो और मुरहू में चार व खूंटी में सात आदर्श मतदान केंद्र बनाए गए हैं। इन आदर्श मतदान केंद्रों को रंग-बिरंगे बैलून से सजाया जाएगा और पेयजल की व्यवस्था की जाएगी। उन्होंने बताया कि लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र में शेडो बूथ के रूप में 46 मतदान केंद्रों को चिह्नित किया गया है।

यहां सेटेलाइट कम्यूनिकेशन के लिए आवश्यकतानुसार रनर व वीएचएफ सेट की व्यवस्था की गई है। उन्होंने बताया कि जिला मुख्यालय में 55 मतदान केंद्रों की विशेष निगरानी वेब कैमरा के माध्यम से की जाएगी। खूंटी जिले में कुल 549 मतदान केंद्र और 77 कलस्टर बनाए गए हैं। 72 सेक्टर मजिस्ट्रेट की प्रतिनियुक्ति की गई है।

मतदान के लिए 58 माइक्रो ऑब्जर्वर तैनात किए गए हैं। एसपी आलोक ने बताया कि चुनाव के मद्देनजर सुरक्षा के व्यापक इंतजाम किए गए हैं। मतदान केंद्रों और सड़कों पर सुरक्षा बलों को लगाया जाएगा। उन्होंने कहा कि शरारती और असामाजिक तत्वों पर कड़ी नजर रखी जा रही है।

चार मतदान केंद्र बदले गए

निर्वाची पदाधिकारी सूरज कुमार ने बताया कि जिले में चार मतदान केंद्रों के स्थान बदले गए हैं। तमाड़ के बूथ संख्या 145 राजकीय मध्य विद्यालय आड़ाहातू के बदले उत्क्रमित मध्य विद्यालय साके को नया बूथ बनाया गया है। इसी प्रकार तमाड़ के ही 146 राजकीय मध्य विद्यालय ईचाहातू के बदले उच्च मध्य विद्यालय साके को नया मतदान केंद्र बनाया गया है।

इसी प्रकार तोरपा विधानसभा के बूथ संख्या 154 आरसी मध्य विद्यालय रेबेद (गोइर) की जगह राजकीय उच्च मध्य विद्यालय हालोम (तांबा) और 155 आरसी प्राथमिक विद्यालय बघिया के बदले राजकीय उच्च मध्य विद्यालय कराकेल को नया मतदान केंद्र बनाया गया है।

लोकसभा चुनाव और क्रिकेट से संबंधित अपडेट पाने के लिए डाउनलोड करें जागरण एप


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.