Move to Jagran APP

मनरेगा से सुदृढ करें अर्थवयस्था, ग्रामीणों को रोजगार से जोडे़

जामताड़ा वैश्विक महामारी के कारण ग्रामीण अर्थव्यवस्था को सुदृढ करना सरकार की प्राथमिकत

By JagranEdited By: Published: Thu, 28 May 2020 08:24 PM (IST)Updated: Fri, 29 May 2020 07:47 AM (IST)
मनरेगा से सुदृढ करें अर्थवयस्था, ग्रामीणों को रोजगार से जोडे़
मनरेगा से सुदृढ करें अर्थवयस्था, ग्रामीणों को रोजगार से जोडे़

जामताड़ा : वैश्विक महामारी के कारण ग्रामीण अर्थव्यवस्था को सुदृढ करना सरकार की प्राथमिकता है। इसके लिए सरकार द्वारा मनरेगा के तहत संचालित योजनाओं का त्वरित क्रियान्वयन करना आवश्यक है। सभी बीडीओ बिरसा हरित ग्राम योजना के तहत योजना स्थल चयन की स्वीकृति कराकर अविलंब कार्य शुरू करें और 30 मई के पूर्व गड्ढा खुदाई तथा घेराव कार्य को पूर्ण करें। गुरुवार को डीसी कार्यालय के सभागार में मनरेगा योजनाओं की समीक्षा करते हुए उपायुक्त गणेश कुमार ने उक्त निर्देश दिया। उन्होंने मुख्यमंत्री जल समृद्धि योजना के तहत ट्रेंच सह बंड, फील्ड बंड, नाला की सफाई, गहरीकरण, लूज बोल्डर स्ट्रक्चर, शॉक पिट योजना प्रारंभ कराने का निर्देश दिया।

prime article banner

डीसी ने सभी बीपीओ को मनरेगा कार्य में तेजी लाने का निर्देश दिया तथा 2 दिनों के अंदर जमीन सत्यापित कर कार्य आरंभ करने को कहा। उपायुक्त ने कार्य के दौरान मजदूरों को शारीरिक दूरियां, नाक-मुंह को गमछा या मास्क से ढककर कार्य सुनिश्चित कराने का निर्देश दिया।

उपायुक्त ने सभी बीडीओ को मुख्यमंत्री द्वारा गत चार मई को आरंभ किए गए तीन योजनाओं क्रमश: बिरसा हरित ग्राम योजना, नीलाबंर-पीताबंर जल-समृद्धि योजना और वीर शहीद पोटो हो खेल विकास योजना से लोगों को जोड़ने को कहा। विशेषकर अन्य जिले अथवा राज्यों से आए मजदूरों को योजनाओं में जोड़ने की दिशा में पहल करने को कहा। कहा कि बाहर से जो भी मजदूर आएं हैं, उनका क्वारंटाइन अवधि पूरा होने के बाद उन्हें तीनों योजनाओं से जोड़कर रोजगार दें।

किसान एक एकड़ में आम की खेती कर शुरू में 15 से 20 हजार कमा सकते हैं, लेकिन साल बीतने के बाद इससे लाखों की कमाई हो सकती है। वहीं इमारती पौधों से लाखों की परिसंपत्ति भी बनना निश्चित है।

मौके पर मौजूद उप विकास आयुक्त नागेंद्र कुमार सिन्हा ने सभी योजनाओं के साथ एनजीओ व जेएसएलपीएस के साथ समन्वय बनाकर कार्य करने को कहा। साथ ही कार्य स्थल पर सैनिटाइजर व मास्क की उपलब्धता सुनिश्चित करने को कहा। उप विकास आयुक्त ने सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी, बीपीओ को निर्धारित लक्ष्य पूर्ण करने को कहा।

मौके पर अपर समाहर्ता सुरेंद्र कुमार, डीआरडीए निदेशक रामवृक्ष महतो, सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी, परियोजना पदाधिकारी मोतिउर रहमान, सभी प्रखंड के सहायक अभियंता, परियोजना अर्थशास्त्री अनूप कुमार, रूमा चटर्जी, बीपीओ आदि उपस्थित थे।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.