Move to Jagran APP

चुनाव से 48 घंटे पूर्व साइलेंट पीरियड जोन होगा क्षेत्र

जामताड़ा चुनाव से 48 घंटे पूर्व संपूर्ण जिला साइलेंट पीरियड जोन में रहेगा। इस क्रम में स्टार प्रचारक को भी क्षेत्र से बाहर चला जाना होगा। विस चुनाव नामांकन प्रक्रिया पूर्ण होने के बाद शनिवार को जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त गणेश कुमार ने डीसी कार्यालय के सभागार में प्रेस कांफ्रेस को संबोधित करते हुए उक्त बातें कही। उन्होंने कहा कि चुनाव से ठीक पूर्व सभी होटल व विश्रामगृह में छापेमारी अभियान चलाकर जिले के बाहर से आए राजनीतिक लोगों को भी बाहर कर दिया जाएगा।

By JagranEdited By: Published: Sat, 07 Dec 2019 07:51 PM (IST)Updated: Sun, 08 Dec 2019 06:17 AM (IST)
चुनाव से 48 घंटे पूर्व साइलेंट पीरियड जोन होगा क्षेत्र
चुनाव से 48 घंटे पूर्व साइलेंट पीरियड जोन होगा क्षेत्र

जामताड़ा : चुनाव से 48 घंटे पूर्व संपूर्ण जिला साइलेंट पीरियड जोन में रहेगा। इस क्रम में स्टार प्रचारक को भी क्षेत्र से बाहर चला जाना होगा। विस चुनाव नामांकन प्रक्रिया पूर्ण होने के बाद शनिवार को जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त गणेश कुमार ने डीसी कार्यालय के सभागार में प्रेस कांफ्रेस को संबोधित करते हुए उक्त बातें कही। उन्होंने कहा कि चुनाव से ठीक पूर्व सभी होटल व विश्रामगृह में छापेमारी अभियान चलाकर जिले के बाहर से आए राजनीतिक लोगों को भी बाहर कर दिया जाएगा। डीसी ने जानकारी देते हुए कहा कि नाम वापसी की तिथि समाप्त होने के बाद नाला में कुल 16 अभ्यर्थी चुनाव मैदान में हैं जिसमें से 2 महिला अभ्यर्थी भी हैं तथा जामताड़ा विधानसभा क्षेत्र में कुल 13 अभ्यर्थी चुनाव मैदान में हैं जिसमें से 02 महिला उम्मीदवार शामिल हैं।

loksabha election banner

-- 5 लाख 99 मतदाता करेंगे मतदान : डीसी ने कहा कि जिले के कुल 698 मतदान केंद्रों में दोनों विधानसभा क्षेत्रों के कुल 5 लाख 99 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे। जिसमें से नाला विधानसभा में पुरूष मतदाताओं की संख्या 1 लाख 15 हजार 889 व महिला मतदाताओं की संख्या 1 लाख 7 हजार 224 है। इस क्षेत्र में ट्रांसजेंडर मतदाताओं की संख्या 2 है। इस प्रकार नाला विस क्षेत्र में कुल मतदाताओं की संख्या.2 लाख 23 हजार 115 है। इसी तरह जामताड़ा विधानसभा में कुल मतदाताओं की संख्या 2 लाख 76 हजार 984 है। जिसमें पुरूष मतदाताओं की संख्या 1 लाख 43 हजार 685 व महिला मतदाताओं की संख्या 1 लाख 33 हजार 298 तथा ट्रांसजेंडर मतदाताओं की संख्या एक है। डीसी ने कहा कि जामताड़ा जिले में 18-19 आयुवर्ग में 17 हजार 487 मतदाता, 20-29 आयुवर्ग में 1 लाख 29 हजार 831 मतदाता, 30-39 आयुवर्ग में 1 लाख 30 हजार 331 मतदाता, 40-49 आयुवर्ग में 96 हजार 895 मतदाता, 50-59 आयुवर्ग में 67 हजार 305 मतदाता, 60-69 आयुवर्ग में 38160 मतदाता, 70-79 आयुवर्ग में 15 हजार 516 मतदाता तथा 80 वर्ष से अधिक आयु के मतदाता अपने मतों का प्रयोग करेंगे।

चार मतदान केंद्रों का परिवर्तन : अपरिहार्य कारणों से जिले के 4 मतदान केंद्रों जिसमें नाला विधान सभा क्षेत्र में दो एवं जामताड़ा विधानसभा के दो मतदान केंद्र स्थल का परिवर्तन किया गया है। साथ ही कुल 33 मतदान केंद्रों जिसमें नाला के 16 एवं जामताड़ा के 17 मतदान केंद्रों के नाम में परिवर्तन किया गया है।

डीसी ने बताया कि जिले में शांतिपूर्वक एवं निष्पक्ष तरीके से मतदान सुनिश्चित करने को मतदान कर्मियों व पुलिसकर्मियों आदि को आवश्यक प्रशिक्षण दिया जा रहा है। साथ ही शांतिपूर्ण व निष्पक्ष मतदान को लेकर आदर्श आचार संहिता एवं विधि व्यवस्था बनाए रखने के लिए 10 चेकपोस्ट बनाए गए हैं एवं जिले के अंदर और बाहर जानेवाले वाहनों की सघन जांच की जा रही है। 30 एसएसटीए 02 एफएसटी टीम गठित की गई है। आदर्श आचार संहिता उल्लंघन मामले में 02 प्राथमिकी दर्ज की गई है। उन्होंने बताया कि सी विजील एप के माध्यम से कुल 14 शिकायतें प्राप्त हुई हैं जिसमें से 12 मामले का निष्पादन किया गया।

-- मीडिया-एमसीएमसी कोषांग में जिलास्तरीय विज्ञापन प्रमाणीकरण समिति का गठन किया गया है। जिसके तहत 5 टीवी के माध्यम से टीवी चैनलों साथ ही दैनिक समाचार पत्रों पर प्रचारित-प्रसारित होनेवाले पेड न्यूज पर नजर रखी जा रही है।

मतदाता हेल्पलाइन नंबर 1950 पर कुल 2020 व्यक्तियों ने अभी तक चुनाव संबंधी सूचना प्राप्त की है जिसमें से 96 शिकायत किया गया तथा सभी का निष्पादन किया जा चुका है।

उन्होंने बताया कि स्वीप के तहत सभी स्कूलों के लिए पचास हजार संकल्प पत्र तैयार किया गया है। जिसके माध्यम से छात्र-छात्राएं अपने माता-पिता व अभिभावकों को पत्र लिखकर मतदान करने के लिए अनुरोध करेंगे। जिले के दो लाख 60 हजार लोगों को ईवीएम व वीवीपैट का प्रशिक्षण दिया जा चुका है। इसके तहत अभी 578 मतदान केंद्रों को आच्छादित कर लिया गया है। डीसी ने कहा कि 178 बूथों पर वेव कास्टिग की व्यवस्था होगी तथा 118 सेक्टर पदाधिकारियों को जीपीएस ट्रेकिग सिस्टम से जोड़ा जाएगा।

उपायुक्त ने बताया कि सभी संवेदनशील व अतिसंवदेनशील मतदान केंद्रों पर केंद्रीय सुरक्षा बल अथवा अ‌र्द्धसैनिक बलों की तैनाती की जाएगी।

-- 163 लाइसेंसी शस्त्र जब्त : उपायुक्त ने बताया कि जिले में कुल 196 लाइसेंसी शस्त्र हैं जिसमें 163 शस्त्रधारियों ने थाने में समर्पण कर दिया है। जबकि चार शस्त्रधारियों ने एनओसी प्रदान किया और 18 कैंसिल हो गया है तथा 11 शस्त्रधारी जिले से बाहर रहने आदि कारणों से मुक्त कर दिया गया है।

मौके पर उप विकास आयुक्त नागेंद्र कुमार सिन्हा, आइटीडीए निदेशक नीतीश कुमार सिंह (भाप्रसे), अनुमंडल पदाधिकारी सुधीर कुमार, अपर समाहर्ता सुरेंद्र कुमार, जिला शिक्षा पदाधिकारी बांके बिहारी सिंह, जिला उपनिर्वाचन पदाधिकारी विजय केरकेट्टा, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी कंचन कुमारी भुदोलिया, जिला भू अर्जन पदाधिकारी अंजना दास आदि उपस्थित थे।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.