करमाटांड़ में याद किए गए डा. श्यामा प्रसाद मुखर्जी
करमाटांड़ (जामताड़ा ) डा. श्यामा प्रसाद मुखर्जी की जयंती के अवसर पर भाजपा कार्यकर्ताओं ने
By Jagran Publish Date: Tue, 06 Jul 2021 05:18 PM (IST)Updated Date: Tue, 06 Jul 2021 05:18 PM (IST)
करमाटांड़ (जामताड़ा ): डा. श्यामा प्रसाद मुखर्जी की जयंती के अवसर पर भाजपा कार्यकर्ताओं ने तस्वीर पर माल्यार्पण व पुष्प अर्पित कर उन्हें याद किया। इसी क्रम में करमाटांड़ तुलसी भवन में मंगलवार को डा. श्यामा प्रसाद मुखर्जी के जयंती समारोह में भाजपा के महेंद्र मंडल ने कहा कि श्यामा प्रसाद मुखर्जी ने देश की एकता और अखंडता के लिए अपने प्राणों का बलिदान कर दिया था। उन्होंने देश में राष्ट्रीयता और राष्ट्र प्रेम की भावना को जागृत करने का काम किया। संजय मंडल उर्फ पप्पू मंडल ने कहा कि श्यामा प्रसाद मुखर्जी के बलिदान को कभी भुलाया नहीं जा सकता। मौके पर जयदेव मंडल, धनंजय मंडल, सरवन पंडित, पिटू दत्त, सुनिल मंडल समेत दर्जनों लोग उपस्थित थे।
Edited By: