Move to Jagran APP

मिहिजाम नप में 18,453 मतदाताओं ने किया मतदान

मिहिजाम (जामताड़ा) : नगर निकाय चुनाव में नगर पर्षद मिहिजाम के सभी 28 बूथों पर विभिन्न प्रत्याश्ि

By JagranEdited By: Published: Tue, 17 Apr 2018 06:22 PM (IST)Updated: Tue, 17 Apr 2018 06:22 PM (IST)
मिहिजाम नप में 18,453 मतदाताओं ने किया मतदान
मिहिजाम नप में 18,453 मतदाताओं ने किया मतदान

मिहिजाम (जामताड़ा) : नगर निकाय चुनाव में नगर पर्षद मिहिजाम के सभी 28 बूथों पर विभिन्न प्रत्याशियों को कुल 18,453 मत डाले गए। मिहिजाम में कुलबीस वार्डो में 27853 मतदाता हैं। मतदाताओं में मतदान करने को सोमवार को काफी उत्साह देखा गया पर कड़ी धूप से परेशानी भी हुई। अन्यथा मतदान का ग्राफ और चढ़ सकता है।

loksabha election banner

इन बूथों पर इतने मत पड़े :

मध्य विद्यालय कोड़ापाड़ा (पूर्वी भाग) के बूथ संख्या 01/1 में 982 मतदाताओं में 674 ने अपने मतों का उपयोग किया। मध्य विद्यालय कोड़ापाड़ा (पश्चिमी भाग) की बूथ संख्या 01/2 में 1049 में से 544 मत पड़े। उत्क्रमित मध्य विद्यालय आमबंगान (उत्तरी भाग) की बूथ संध्या 02/1 में 777 में से 470 मत पड़े। उत्क्रमित मध्य विद्यालय आमबगान (पश्चिमी भाग) की बूथ संख्या 02/2 में 786 में से 579 मत पड़े। सामुदायिक भवन दुर्गामंदिर आमबगान की बूथ संख्या 03/1 में 1,306 मतदाताओं में 918 पे अपने मतों का उपयोग किया। कन्या मध्य विद्यालय मिहिजाम (पूर्वी भाग) की बूथ संख्या 04/1 में 1,321 में से 886 मत पड़े। चित्तरंजन नेशनल कॉलेजिएट स्कूल (उत्तरी भाग) की बूथ संख्या 05/1 में 886 में से 586 मत पड़े। चित्तरंजन नेशनल कॉलेजिएट स्कूल (पूर्वी भाग) की बूथ संख्या 05/2 में 802 में से 610 मत पड़े। उत्क्रमित मध्य विद्यालय मल्लिकपाड़ा की बूथ संख्या 06/1 में 809 में से 590 मत पड़े। उत्क्रमित मध्य विद्यालय मल्लिकपाड़ा की बूथ संख्या 06/1 (ए) में 803 में से 540 मत पड़े। प्राथमिक विद्यालय मालपाड़ा (उत्तरी भाग) की बूथ संख्या 07/1 में 1,066 में से 586 मत पड़े। सद्दाम पुस्तकालय पोखरतल्ला (पश्चिमी भाग) की बूथ संख्या 08/1 में 1,173 मतदाताओं में 876 मत पड़े। हाईस्कूल की बूथ संख्या 09/1 में 1337 मतदाताओं में 845 मत पड़े। प्राथमिक विद्यालय कालीतल्ला (पूर्वी भाग) की बूथ संख्या 10/1 में 1477 मतदाताओं में 800 मत पड़े। सामुदायिक भवन कालीतल्ला की बूथ संख्या 11/1 में 1,309 मतदाताओं में 913 मत पड़े। बालश्रमिक स्कूल हिलरोड (पूर्वी भाग) की बूथ संख्या 12/1 में 723 मतदाताओं में 497 मत पड़े। बालश्रमिक स्कूल हिलरोड (पश्चिमी भाग) की बूथ संख्या 12/2 में 645 मतदाताओं में 431 मत पड़े। राजकीय बुनियादी विद्यालय (पूर्वी भाग) की बूथ संख्या 13/1 में 1298 मतदाताओं में 830 मत पड़े। प्रोजेक्ट कन्या उच्च विद्यालय (पूर्वी भाग) की बूथ संख्या 14/1 में 620 मतदाताओं में 379 मत पड़े। प्रोजेक्ट कन्या उच्च विद्यालय (पश्चिमी भाग) की बूथ संख्या 14/2 में 717 मतदाताओं में 437 मत पड़े। प्राथमिक विद्यालय कुर्मीपाड़ा की बूथ संख्या 15/1 में 1,426 मतदाताओं में 873 मत पड़े। सामुदायिक भवन लीलानगर कानगोइ की बूथ संख्या 16/1 में 1182 मतदाताओं में 858 मत पड़े। जनजातीय कॉलेज (पूर्वी भाग) की बूथ संख्या 17/1 में 726 मतदाताओं में 452 मत पड़े। जनजातिय कॉलेज (पश्चिमी भाग) की बूथ संख्या 17/2 में 758 मतदाताओं में 543 मत पड़े। सामुदायिक भवन कानगोई (उत्तरी भाग) की बूथ संख्या 18/1 में 784 में से 516 मत पड़े। सामुदायिक भवन कानगोई (दक्षिणी भाग) की बूथ संख्या 18/2 में 783 में 529 मत पड़े। उत्क्रमित मध्य विद्यालय कानगोई की बूथ संख्या 19/1 में 833 में से 659 मत पड़े। वहीं मध्य विद्यालय हुलूदकनाली (पूर्वीभाग) की बूथ संख्या 20/1 में 1475 मतदाताओं में 1032 मतदाताओं ने अपने मतों का उपयोग किया। 20 वार्ड के 28 बूथों पर कुल 66.25 प्रतिशत मतदान का उपयोग मतदाताओं ने किया।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.