Move to Jagran APP

बासुकीनाथ में नववर्ष पर 1.25 लाख भक्तों ने की पूजा

बासुकीनाथ नववर्ष पर बुधवार को बासुकीनाथ में श्रद्धालुओं की जबरदस्त भीड़ उमड़ी। बासुकीनाथ मंदिर में सुबह तीन बजे मंदिर का पट सरकारी पुजारी के द्वारा खोला गया। सरकारी पूजन के पश्चात मंदिर का पट आम भक्तों के लिए खोल दिया गया। नववर्ष एवं पौष मास शुक्ल पक्ष षष्टी तिथि होने के कारण अनुमान से अधिक भक्तों की भीड़ उमड़ी।

By JagranEdited By: Published: Wed, 01 Jan 2020 07:27 PM (IST)Updated: Thu, 02 Jan 2020 06:18 AM (IST)
बासुकीनाथ में नववर्ष पर 1.25 लाख भक्तों ने की पूजा
बासुकीनाथ में नववर्ष पर 1.25 लाख भक्तों ने की पूजा

बासुकीनाथ : नववर्ष पर बुधवार को बासुकीनाथ में श्रद्धालुओं की जबरदस्त भीड़ उमड़ी। बासुकीनाथ मंदिर में सुबह तीन बजे मंदिर का पट सरकारी पुजारी के द्वारा खोला गया। सरकारी पूजन के पश्चात मंदिर का पट आम भक्तों के लिए खोल दिया गया। नववर्ष एवं पौष मास शुक्ल पक्ष षष्टी तिथि होने के कारण अनुमान से अधिक भक्तों की भीड़ उमड़ी। वर्ष के पहले दिन बुधवार को दोपहर चार बजे तक मंदिर में भक्तों की कतार एक समान लगी रही। वहीं देर शाम को दर्जनों भक्तों ने भोलेनाथ का श्रृंगार पूजा की। विभिन्न जगहों से आए भक्तों का दिन भर तांता लगा रहा। देर शाम तक करीब 1.25 लाख भक्तों ने बासुकीनाथ बाबा की पूजा अर्चना की। गर्भगृह में करंट उतरने की घटना के बाद स्पर्श पूजा रोक दी गयी और अरघा पूजा प्रारम्भ कर दी गयी। इसके अलावा प्रखंड क्षेत्र के पांडेश्वरनाथ मंदिर, बरदानीनाथ मंदिर, नीमानाथ मंदिर, जरमुंडी बाजार स्थित दानीनाथ मंदिर, पतसरा काली मंदिर, भंगाबांध स्थित दुखियानाथ महादेव, संथाली चुटोनाथ मंदिर सहित अन्य मंदिरों में भी भक्तों की भारी भीड़ लगी रही।

prime article banner

--

मंदिर परिसर में लगा हैप्पी न्यू ईयर का जयकारा

बासुकीनाथ: मंगलवार की देर रात जब घड़ी की सुई रात्रि ने 12 बजने का ऐलान किया तो मंदिर परिसर में जमा हजारों भक्तों ने भोलेनाथ के जयघोष के साथ हैप्पी न्यू ईयर का जयकारा भी लगाना शुरू कर दिए। मंदिर परिसर में भी भक्तों ने  एक दूसरे को अबीर, गुलाल लगाकर नए साल का जश्न मनाया। 

---

. नववर्ष पर भक्तों ने जप- ध्यान किया

संवाद सहयोगी, बासुकीनाथ: विश्व प्रसिद्ध बाबा बासुकीनाथ के दरबार में नववर्ष की शुरुआत में भक्तों की अप्रत्याशित भीड़ उमड़ी। भक्तों ने नववर्ष की शुरुआत पूजा अर्चना के साथ की। प्रथम दिवस के अवसर पर बुधवार को श्रद्धालुओं ने बासुकीनाथ में पूजा अर्चना के पश्चात आसपास के दर्शनीय स्थल एवं धाíमक स्थल पर पूजन कर नववर्ष का शुभारंभ किया। इसके अलावा लोगों ने आस पास के पर्यटन स्थल में अपने परिजनों- मित्रों के साथ वनभोज का भी लुफ्त उठाया। इस अवसर पर कई जगह पर डीजे की धुन पर युवा थिरकते दिखे। इस मौके पर बासुकीनाथ मंदिर के पंडा-पुरोहितों ने मंदिर परिसर में बैठकर जप-तप व ध्यान किया एवं बाबा बासुकीनाथ से आने वाले पूरे वर्ष खुशहाली से बीते इसको लेकर मंगलकामना किया।

---------------


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.